Adobe Photoshop
Adobe Photoshop में मौजूद AI फ़ोटो एडिटर की मदद से अपनी इमेजेज़ ट्रांसफ़ॉर्म करें।
AI की मदद से आसानी से एलिमेंट्स जोड़ें, ध्यान भटकाने वाली चीज़ें हटाएँ, बैकग्राउंड्स रिप्लेस करें, व और भी बहुत कुछ करें।
मुफ़्त ट्रायल शुरू करें प्लान्स और कीमतें देखें
Photoshop Preview को इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप Adobe की इस्तेमाल की शर्तों और प्रिवसी पॉलिसी से सहमत हैं।

- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/product-icons/photoshop.svg | Photoshop product icon https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/icon-picker/startover.svg
- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/icon-picker/removebg.svg बैकग्राउंड हटाएँ
- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/icon-picker/changebg.svg बैकग्राउंड बदलें
-
- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/icon-picker/huesat.svg Hue/Sat एडिट करें
- ह्यू
- सैचुरेशन
- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/icon-picker/upload.svg इमेज अपलोड करें
- https://main--unity--adobecom.hlx.page/unity/assets/product-icons/photoshop.svg ऐप में आगे बढ़ें
- फ़ाइल का साइज़ 40MB से अधिक है
- अनुरोध प्रोसेस करने में असमर्थ
- हम क्षमा चाहते हैं, आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज हमारी इस्तेमाल की शर्तों का अनुपालन नहीं करती है। कृपया दोबारा प्रयास करें।
- हम इस फ़ाइल प्रकार को प्रोसेस करने में असमर्थ हैं। कृपया दोबारा प्रयास करें।
फ़ोटो कॉन्टेंट को बिना किसी रुकावट के जोड़ें, हटाएँ, और बदलें।
यूज़र्स जब Photoshop में AI की मदद से फ़ोटोज़ एडिट करते हैं, तो उन्हें टेक्स्ट-टू-इमेज, जेनरेटिव एक्सपैंड, और जेनरेटिव फ़िल जैसे फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके फ़ोटोज़ को तेज़ी से ऐड करने, रिमूव करने, रिप्लेस करने, और उन्हें उनकी बाउंड्रीज के बाहर तक एक्सपैंड करने की सुविधा मिलती है।

जेनरेटिव फ़िल की मदद से प्रोफ़ेशनल क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाएँ।
जेनरेटिव फ़िल सिलेक्ट की गई जगहों को भरने के लिए नए पिक्सेल्स जेनरेट करके आपकी फ़ोटोज़ में स्मार्ट तरीके से कॉन्टेंट जोड़ने या उनमें से कॉन्टेंट हटाने के लिए AI का इस्तेमाल करता है। एडिट्स ओरिजिनल इमेज के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं, जिससे यह पता नहीं चलता कि उनमें कोई एडिटिंग की गई है।
जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल बंजर बैकग्राउंड में हरियाली या किसी बीच की फ़ोटो में बॉनफ़ायर डालने जैसी चीज़ों के लिए किया जा सकता है। अगर आपके शॉट में कोई अनचाही चीज़ या कोई अनचाहा शख्स है, तो उन्हें हटाया जा सकता है, और AI खाली जगह को इस तरह से भर देगी कि वह फ़ोटो के आसपास के हिस्सों से घुलमिल जाएगी।
चुटकियों में अपनी फ़ोटो में एक नया बैकग्राउंड जोड़ें।
फ़ोटो एडिटिंग के लिए AI का इस्तेमाल करके, फ़ोटो के बैकग्राउंड को आसानी से बदला जा सकता है। अपना मौजूदा बैकग्राउंड चुनें, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें, और नई सीनरी के साथ फ़ौरन अपनी फ़ोटो का मिजाज़ बदलें।
और भी तेज़ और सरल “बैकग्राउंड जेनरेट करें” सुविधा का अनुभव करें। मौजूदा बैकग्राउंड की जगह आपके सब्जेक्ट की लाइटिंग, शैडोज़, व पर्सपेक्टिव से पूरी तरह से मेल खाने वाला एक नया बैकग्राउंड डालने के लिए बस एक डिस्क्रिप्शन डालें।


जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से अपनी फ़ोटोज़ की बाउंड्रीज़ बढ़ाएँ।
AI फ़ोटो एडिटिंग की मदद से क्रॉप किए गए या क्लोज़ शॉट्स को चौड़ा करके फ़ोटोज़ को एक्सपैंड किया जा सकता है और ओरिजिनल इमेज को कोई नुकसान पहुँचाए बिना ही शानदार पैनारामिक फ़ोटोज़ बनाई जा सकती हैं।
जेनरेटिव एक्सपैंड आपकी फ़ोटो के कैनवस साइज़ को बढ़ाता है और AI का इस्तेमाल करके नया कॉन्टेंट जेनरेट करता है, जो ओरिजिनल इमेज में आसानी से घुलमिल जाता है। इससे और बड़ा व्यू तैयार होता है, जिससे आपकी फ़ोटो दिखने में और ज़्यादा एक्सपैंसिव और इमर्सिव लगती है। यह लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी के लिए शानदार होता है। जेनरेटिव एक्सपैंड आधे-अधूरे सब्जेक्ट्स को पूरा करके और छूटे हुए बैकग्राउंड एलिमेंट्स को भरकर ग्रुप फ़ोटोज़ को रिफ़ाइन करने में भी आपकी मदद कर सकता है।
टेक्स्ट-टू-इमेज की मदद से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स को एडिट्स में बदलें
फ़ोटोज़ में बदलाव करने के लिए AI का इस्तेमाल करने से क्रिएटिव आइडियाज़ को सच की ज़मीन पर उतारना बेहद आसान हो जाता है। टेक्स्ट टू इमेज की मदद से, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके जल्दी से नए-नए आइडियाज़ आज़माकर देखे सकते हैं और नए एसेट्स बनाए जा सकते हैं। किसी प्रॉडक्ट पेज के लिए एक फ़्यूचरिस्टिक बैकग्राउंड बनाएँ, कॉन्सेप्ट आर्ट डेवलप करें, या स्टोरीबुक कासल के साथ फ़ैमिली फ़ोटोज़ में फ़ैंटसी जोड़ें। इंसान दिमाग में सोची जा सकने वाली हर चीज़ को Photoshop के AI फ़ोटो एडिटर से क्रिएट किया जा सकता है।
रेफ़रेंस इमेज सेटिंग की मदद से एक खास स्टाइल में कॉन्टेंट बनाएँ। एक रेफ़रेंस फ़ोटो अपलोड करें और AI उससे मिलता-जुलता हुआ नया कॉन्टेंट तैयार कर देगी, जिससे आपको अपने काम में कंसिस्टेंसी बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Photoshop में AI की मदद से फ़ोटोज़ एडिट कैसे करें।
पहले के मुकाबले बेहद तेज़ी से शानदार इमेजेज़ बनाने के लिए जेनरेटिव AI के एडिटिंग फ़ीचर्स का इस्तेमाल करें।
1. Photoshop खोलें या डाउनलोड करें।
अगर आपके पास Photoshop पहले से है, तो ऐप खोलें। सुनिश्चित करें कि इसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया हो, ताकि आपको सभी नई generative AI सुविधाएँ मिलेंI अगर आपके पास कोई Creative Cloud प्लान नहीं है जिसमें Photoshop शामिल है, तो ट्रायल शुरू करें और सात दिनों के मुफ़्त ट्रायल के लिए Photoshop का फ़ुल वर्ज़न डाउनलोड करें।
2. कोई इमेज इंपोर्ट करें।
जिस फ़ाइल को इम्पोर्ट करना है, उसे ढूँढने और सिलेक्ट करने के लिए 'फ़ाइल > खोलें' पर जाएँ, या नया वर्कस्पेस खोलने के लिए Photoshop की होम स्क्रीन से नई फ़ाइल चुनें और उसके बाद कन्टेक्सचुअल टास्क बार में 'इमेज इंपोर्ट करें' पर क्लिक करें।

3. कॉन्टेंट जोड़ें और हटाएँ।
आइडियाज़ को आज़माकर देखने और डिस्क्रिप्टिव प्रॉम्प्ट से नए एसेट्स बनाने के लिए टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल करें। कंटेक्स्चुअल टास्क बार टूलबार से 'इमेज जेनरेट करें' को चुनें, या 'एडिट करें > इमेज जेनरेट करें' पर जाएँ। प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में विस्तृत विवरण टाइप करें और एक कॉन्टेंट प्रकार चुनें। सैंपल इमेज अपलोड करने के लिए रेफ़रेंस इमेज सेटिंग का इस्तेमाल करें और अपनी इच्छित शैली के जैसे परिणाम पाएँ। परिणामों को और ज़्यादा कस्टमाइज़ करने के लिए आप स्टाइल इफ़ेक्ट भी सेट कर सकते हैं।


4. नया बैकग्राउंड बनाएँ।
सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर, सब्जेक्ट सिनरी को पूरी तरह से नए बैकग्राउंड में बदलें और उसके बाद Contextual Task Bar में सिलेक्शन को रिवर्स करें। आप पुराने बैकग्राउंड को किसके साथ रिप्लेस करना चाहते हैं उसका प्रॉम्पट टाइप करें और ऑप्शन देखने के लिए जेनरेट पर क्लिक करें।

5. इमेज एक्सटेंड करें।
अपनी इमेज को बड़ा करने और नया कॉन्टेंट डालने के लिए जेनरेटिव एक्सपैंड का इस्तेमाल करें। टूलबार से क्रॉप टूल को सलेक्ट करें और अपनी इमेज का साइज़ बदलने के लिए कॉर्नर या एज हैंडल पर क्लिक करें और ड्रैग करें और फिर मौजूदा इमेज के साथ ब्लेंड होने वाले नए कॉन्टेंट के साथ ब्लैंक स्पेस को फ़िल करने के लिए Contextual Task Bar में 'जनरेट करें' पर क्लिक करें। या अपने रिजल्ट्स को अपने अनुसार बनाने के लिए 'जेनरेट करेंट पर क्लिक करने से पहले प्रॉम्प्ट एंटर करें।
6. डाउनलोड करें और शेयर करें।
जब आप अपनी इमेज से खुश हो जाएँ, तब file>Export>Export As पर जाएँ और फ़ाइल टाइप व इमेज का साइज़ चुनें। आप Metadata जैसी वैकल्पिक जानकारी भी जोड़ सकते हैं। अपनी प्राथमिकताएं सेट करने के बाद, 'एक्सपोर्ट करें' पर क्लिक करें, चुनें कि आप अपनी इमेज को कहाँ सेव करना चाहते हैं और सेव पर क्लिक करें। आपकी इमेज अब सार्वजानिक होने और उससे आगे शेयर किए जाने के लिए तैयार है। अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपकी इमेज को रिफॉर्मेट करने की ज़रूरत है? साइज़ को तुरंत एडजस्ट करने और जहां आपको इसकी ज़रूरत हो वहां कोम्प्लेमेंट्री कॉन्टेंट भरने के लिए जेनरेटिव एक्सपैंड का इस्तेमाल करें।