Adobe Firefly को एक AI पेंटिंग जेनरेटर के रूप में इस्तेमाल करें और वर्ड्स को आर्टवर्क में तब्दील करें।
फ़्रेम करने लायक आर्ट बनाने के लिए घंटों का समय निकालकर पेंट करने की ज़रूरत नहीं, बस एक आइडिया और जेनरेटिव AI की ताकत ही काफ़ी हैं।
जानें कि Firefly के ज़रिए क्या-क्या किया जा सकता है।
Firefly के साथ अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।
टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट: purple sunset over a pond in the style of a videogame.
बेहद कम समय में ढेर सारे आइडियाज़ आज़माएँ।
जो भी मन में आए उसे Firefly में आज़माकर देखें और आइडियाज़ के बारे में सोच-विचार करने पर वक्त गँवाने से बचें। अपने पसंदीदा प्रॉम्प्ट्स को इटीरेट करके देखें और अपने क्रिएटिव काम में तेज़ शुरुआत करने के लिए Firefly की गैलरी में मौजूद सैम्पल प्रॉम्प्ट्स आज़माकर देखें। आर्ट प्रॉजेक्ट्स के लिए रेफ़रेंस इमेजेज़ भी बनाई जा सकती हैं। Firefly में आपको कभी भी आइडियाज़ की कमी नहीं होगी।
ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करने के लिए दमदार ऑपशन्स।
Firefly के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर का AI पेंटिंग टूल के तौर पर इस्तेमाल करते समय, पेंटिंग वाला लुक बेहतर बनाने के लिए “oil painting” और “palette knife” जैसी अलग-अलग स्टाइल्स को कम्बाइन किया जा सकता है। कलर व टोन, कम्पोज़िशन, और लाइटिंग ऑप्शन्स बदलकर इमेज में और ज़्यादा फेरबदल भी किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए, फीके कलर पैलेट के साथ कम लाइटिंग रखने से इमेज दिखने में एंटीक लग सकती है।
शानदार एडिटिंग टूल्स।
अपने पसंद की इमेज जेनरेट कर लेने के बाद, जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करके उसके कुछ खास-खास हिस्सों में मनचाहे ढंग से बदलाव किए जा सकते हैं और उन हिस्सों की जगह कुछ और भी डाला जा सकता है। बस हर जेनरेट की गई इमेज के ऊपर मौजूद जेनरेटिव फ़िल आइकॉन पर क्लिक करें। या AI से जेनरेट की गई अपनी पेंटिंग्स को Photoshop या Illustrator में लेकर आएँ और सटीक एडिटिंग टूल्स की मदद से उन्हें और ज़्यादा अपने मनमुताबिक ढालें।
Firefly को एक AI पेंटिंग जेनरेटर के रूप में कैसे इस्तेमाल करें।
- Firefly का इस्तेमाल करना शुरू करें।
Firefly.adobe.com पर जाएँ और अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें। अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो एक मुफ़्त अकाउंट बनाया जा सकता है। लॉग इन करने के बाद, होमपेज पर मौजूद टेक्स्ट-टू-इमेज का ऑप्शन चुनने से वर्कस्पेस खुल जाएगा जिसमें प्रॉम्प्ट टाइप करके आर्टवर्क जेनरेट किया जा सकता है। Firefly का इस्तेमाल किए जाने पर एक तय संख्या में जेनरेटिव क्रेडिट्स भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें। - टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें।
प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में लिखकर बताएँ कि आपको क्या देखना है। डिस्क्रिप्टिव तरीके से बताएँ। उदाहरण के लिए, “A unicorn in a magical grove, extremely detailed, concept art, fantasy.” Firefly के लिए AI आर्ट प्रॉम्प्ट टेक्स्ट लिखने के बारे में और सुझाव पाएँ। - अपनी इमेज जेनरेट करें।
जब मनचाहा प्रॉम्प्ट मिल जाए, 'जेनरेट करें' बटन पर क्लिक करें और आपको कुछ ही सेकंड्स में रिज़ल्ट्स दिख जाएँगे। रिज़ल्ट जेनरेट कर लेने के बाद कॉन्टेंट टाइप को आर्ट या ग्राफ़िक में बदलकर देखें और पेंटिंग जैसा लुक पाएँ। - अपनी सेटिंग्स में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें।
रिज़ल्ट्स पेज पर सेटिंग्स बदलकर तय किया जा सकता है कि आर्टवर्क कैसा दिखे। वॉटरकलर, पॉप आर्ट, व अन्य इफ़ेक्ट्स का जायज़ा लेने के लिए अलग-अलग स्टाइल ऑप्शन्स आज़माकर देखें। ओरिजिनल प्रॉम्प्ट में भी बदलाव करके रिज़ल्ट्स को रीफ़्रेश किया जा सकता है। - अपनी पेंटिंग डाउनलोड करें।
जब आपकी आर्ट आपके मनमुताबिक हो जाए, उसके बाद इमेज के ऊपर मौजूद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इमेज को अपने डिवाइस पर JPEG के रूप में सेव करें।