https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/firefly.svg Adobe Firefly
Adobe Firefly को एक AI पेंटिंग जेनरेटर के रूप में इस्तेमाल करें और वर्ड्स को आर्टवर्क में तब्दील करें।
फ़्रेम करने लायक आर्ट बनाने के लिए घंटों का समय निकालकर पेंट करने की ज़रूरत नहीं, बस एक आइडिया और जनरेटिव AI की ताकत ही काफ़ी है।
- इमेज
- वीडियो
- किसी सब्जेक्ट, एक्शन, जगह, मूड या स्टाइल को डिस्क्राइब करें।
- Adobe जेनरेटिव AI की शर्तें
- https://main--cc--adobecom.aem.page/creativecloud/animation/testdoc/unity/generate.svgजेनरेट करें
- बताएँ कि आप क्या जेनरेट करना चाहते हैं
- प्रॉम्प्ट
- सुझाव
- टिप
- ff_campaign=embed_generate_acom&promoid=TY6XKPWJ&mv=other
- रिक्वेस्ट पर काम नहीं किया जा सका
- कृपया बताएँ कि आप क्या जेनरेट करना चाहते हैं।
- प्रॉम्प्ट की लंबाई अधिकतम 750 कैरेक्टर्स से ज़्यादा है
जानें कि Firefly के ज़रिए क्या-क्या किया जा सकता है।
Firefly के साथ अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।
टेक्स्ट टू इमेज प्रॉम्प्ट: वीडियोगेम की स्टाइल में एक तालाब के ऊपर पर्पल सनसेट
कुछ ही पल में अनगिनत आइडियाज़।
अपने आइडियाज़ को Firefly में आज़माकर सोच-विचार में समय बर्बाद करने से बचें। अपने पसंदीदा प्रॉम्प्ट्स पर कई बार काम करें और अपने क्रिएटिव काम की ताज़ा शुरुआत के लिए Firefly गैलरी के सैम्पल प्रॉम्प्ट्स आज़माएँ। आप अपने आर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए संदर्भ इमेजेज़ भी बना सकते हैं। Firefly के साथ आपको कभी भी नए आइडियाज़ की कमी महसूस नहीं होगी।
ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करने के लिए ज़बरदस्त विकल्प।
टेक्स्ट टू इमेज फ़ीचर का AI पेंटिंग टूल के तौर पर इस्तेमाल करते समय, पेंटिंग वाला लुक बेहतर बनाने के लिए “ऑइल पेंटिंग” और “पैलेट नाइफ़” जैसी अलग-अलग स्टाइल्स को कम्बाइन किया जा सकता है। कलर व टोन, कम्पोज़िशन, और लाइटिंग के विकल्प बदलकर इमेज में और ज़्यादा फेरबदल भी किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए, फीके कलर पैलेट के साथ कम लाइटिंग रखने से इमेज दिखने में एंटीक लग सकती है।
शानदार एडिटिंग टूल्स।
अपनी पसंद की इमेज जनरेट कर लेने के बाद, आप जनरेटिव फिल का इस्तेमाल करके अपने आर्टवर्क के कुछ हिस्सों को चुनकर बदल सकते हैं और उनकी जगह कुछ और रख सकते हैं। बस हर जनरेट की गई इमेज के ऊपर मौजूद जनरेटिव फिल आइकन पर क्लिक करें। या अपनी AI-जनरेट की गई पेंटिंग्स को Photoshop या Illustrator में लेकर आएँ और सटीक एडिटिंग टूल्स की मदद से उन्हें और अधिक कस्टमाइज करें।
Firefly को एक AI पेंटिंग जनरेटर के रूप में कैसे इस्तेमाल करें।
- Firefly के साथ अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदलना शुरू करें।
Firefly.adobe.com पर जाएँ और अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें। अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है, तो अभी मुफ़्त में अकाउंट बनाएँ। लॉग इन करने के बाद, होमपेज पर टेक्स्ट टू इमेज विकल्प चुनें, एक वर्कस्पेस खुलेगा जहाँ आप अपना आर्टवर्क बनाने के लिए प्रॉम्प्ट टाइप कर सकते हैं। Firefly का इस्तेमाल करने पर आपको कुछ जनरेटिव क्रेडिट्स मिलते हैं। जनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में अधिक जानें। - टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें..
प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में वह सब टाइप करें जो आप इमेज में देखना चाहते हैं। ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें। उदाहरण के लिए, "एक जादुई जंगल में यूनिकॉर्न, अत्यंत विस्तृत, कॉन्सेप्ट आर्ट, फ़ैंटेसी।" Firefly के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट कैसे लिखें इस बारे में अधिक टिप्स पाएँ। - अपनी इमेज जनरेट करें।
जब आपको लगे कि आपका प्रॉम्प्ट सही है, तब 'जनरेट करें' बटन दबाएँ और कुछ ही पलों में आपकी इमेज आपके सामने होगी। आउटपुट जनरेट करने के बाद, कॉन्टेंट टाइप को आर्ट या ग्राफ़िक में बदलकर इमेज को पेंटिंग जैसा लुक दें। - अपनी सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करें।
रिजल्ट्स पेज पर सेटिंग्स बदलकर आर्टवर्क की दिखावट को कस्टमाइज़ किया जा सकता है। वॉटरकलर, पॉप आर्ट, वगैरह जैसे इफ़ेक्ट्स को एक्सप्लोर करने के लिए, अलग-अलग स्टाइल्स ऑप्शंस का इस्तेमाल करें। ऑरिज़नल प्रॉम्प्ट में भी बदलाव करके आउटपुट रीफ़्रेश किए जा सकते हैं। - अपनी पेंटिंग डाउनलोड करें।
जब आपकी इमेज पूरी तरह से तैयार हो जाए, तो इमेज के ऊपर दिए गए ‘डाउनलोड करें’ बटन को दबाएँ और इसे JPEG फ़ाइल के रूप में अपने डिवाइस पर सेव करें।
कम्युनिटी के कॉन्टेंट को रीमिक्स करें।
रीमिक्स करने के लिए Firefly प्रॉम्प्ट्स खोजें और गैलरी में अपनी खुद की इमेज सबमिट करें।
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।
AI से जनरेट की गई पेंटिंग्स क्या होती हैं?
AI पेंटिंग जनरेटर्स कैसे काम करते हैं?
सबसे अच्छा AI पेंटिंग जनरेटर कौन-सा है?
और भी फ़ीचर्स के बारे में जानें।
AI इमेज जनरेटर AI आर्ट जनरेटर AI वीडियो जनरेटर वीडियो का अनुवाद करें ऑडियो का अनुवाद करें सीन टू इमेज इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र AI टैटू जनरेटर AI कॉमिक जनरेटर