लेटर F पर टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स

Adobe Firefly के साथ अपनी तरह का अनोखा टेक्स्ट इफ़ेक्ट बनाएँ।

अपने वर्ड्स को आर्टवर्क्स में बदलने के लिए जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करें। एक आसान टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन दें और Adobe का जेनरेटिव AI वेब ऐप, Firefly आपके टेक्स्ट के लिए स्टाइल्स और आपके मनमुताबिक टेक्सचर्स क्रिएट कर देगा।

लेटर F पर टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स

आपके मनमुताबिक काम करने वाला टेक्स्ट इफ़ेक्ट जेनरेटर।

प्लेन टाइप की अपनी अलग अहमियत है, मगर स्टाइलिश फ़ॉन्ट लोगों को रुककर देखने के लिए मजबूर कर सकता है। जेनरेटिव AI की मदद से, लेटर्स बनाने के लिए बंडल किए गए इलेक्ट्रिकल वायर्स, पिज़्ज़ा, सीक्वन्स, और आपकी मनचाही करीब-करीब सभी चीज़ें इस्तेमाल की जा सकती हैं।

Firefly Q and q letters with a tropical floral design and a transparent background

डिज़ाइन में लगने वाला समय कम करें।

टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स तेज़ी से जेनरेट करें, ताकि आप अपने शानदार आइडियाज़ को बेहद तेज़ी से सच्चाई में बदल सकें। अपनी क्रिएशन को किसी रंग-बिरंगे या ट्रांसपरेंट बैकग्राउंड के साथ JPEG के रूप में सेव करें और उसे मनचाहे ढंग से कहीं भी इस्तेमाल करें।

सभी ऑप्शन्स एक्सप्लोर करें।

Firefly एक्सपेरिमेंटेशन और इटिरेशन को आसान बना देता है। टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स की हर जेनरेशन में चार रिज़ल्ट्स मिलते हैं, ताकि आपको अपना मनचाहा वर्शन चुनने के लिए कई ऑप्शन्स मिलें। यह भी तय किया जा सकता है कि इफ़ेक्ट लेटर्स के शेप के कितना करीब होना चाहिए। इसके अलावा, तरह-तरह के फ़ॉन्ट्स और बैकग्राउंड कलर्स आज़माकर देखें।

Firefly A as a shiny balloon with a pink background
Firefly gold $ with black background

इसे काम के लिए इस्तेमाल करें या बस मज़े करने के लिए।

टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स का इस्तेमाल करके पार्टी इनविटेशन्स, स्टिकर्स, या कस्टम ग्रीटिंग कार्ड्स जैसे पर्सनल प्रॉजेक्ट्स को कुछ ही मिनट्स के अंदर बेहतर बनाएँ। इतना ही नहीं, इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके प्रोफ़ेशनल लेवल की डिज़ाइन्स भी तैयार की जा सकती हैं।

अपने वर्ड्स में चमक-दमक लाने के लिए टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स को कहीं पर भी इस्तेमाल करें।

मार्केटिंग मटीरियल्स हों, सोशल मीडिया पोस्ट्स, या प्रज़ंटेशन्स, टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स का इस्तेमाल करके किसी भी चीज़ के लिए बिलकुल अलग अंदाज़ वाले दिलचस्प विज़ुअल्स बनाए जा सकते हैं और इस पूरे काम में सिर्फ़ एक पाबंदी होती है कि प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में क्या-क्या टाइप किया जा सकता है और क्या नहीं।

Firefly Z and z letter in colorful yarn with an orange background

Firefly में टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स का इस्तेमाल कैसे करें।

शानदार (या लाजवाब, लहरदार, धारीदार, या रोएँदार) AI टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स जेनरेट करने के लिए ये तरीका अपनाएँ।


1 Firefly पर जाएँ।

Firefly.adobe.com पर जाएँ और अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें। अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो एक मुफ़्त अकाउंट बनाया जा सकता है। फिर वर्कस्पेस खोलने के लिए टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स ऑप्शन चुनें।


2 एग्ज़ाम्पल्स ब्राउज़ करें।

गैलरी में मौजूद किसी भी लेटर के ऊपर स्क्रॉल करके देखें कि उसे जेनरेट करने के लिए क्या प्रॉम्प्ट इस्तेमाल किया गया था। उनमें से कोई प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करने के लिए, बस इमेज पर क्लिक कर दें। Firefly, “Firefly” वर्ड के लिए टेक्स्ट इफ़ेक्ट के चार अलग-अलग वर्शन्स जेनरेट कर देगा, मगर आप पेज में नीचे की ओर मौजूद प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में अपने खुद के वर्ड्स टाइप करके भी देख सकते हैं कि वे दिखने में कैसे लगेंगे।


3 अपने खुद के टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स लिखें।

प्रॉम्प्ट फ़ील्ड के बाईं ओर अपना टेक्स्ट दर्ज़ करें और दाईं तरफ़ लिखकर बताएँ कि आपको उसपर कैसा इफ़ेक्ट अप्लाई करना है। अलग-अलग मटीरियल्स, कलर्स, और बिलकुल अलग-अलग तरह के फ़्रेज़ेज़ आज़माएँ और देखें कि क्या होता है। (उदाहरण के लिए, “white birds in cherry trees” और “storm clouds at sunset” से दिलचस्प नतीजे मिलते हैं।) असरदार टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के लिए टिप्स पाएँ


4 जितना चाहें, उतनी बात जेनरेट करें।

'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और रिज़ल्ट्स देखने के लिए कुछ सेकंड्स तक इंतज़ार करें। आपके पास फेरबदल करने के तमाम तरीके मौजूद हैं। उदाहरण के लिए, सैम्पल प्रॉम्प्ट्स आज़माने के लिए दाईं ओर मौजूद पैनल का इस्तेमाल करें, टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स को लेटर्स के शेप से मैच कराएँ, फ़ॉन्ट्स बदलें, और बैकग्राउंड व टेक्स्ट के कलर्स को बदलें। (जब आप Firefly का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जेनरेटिव क्रेडिट की एक निर्धारित संख्या तक पहुँच मिलती है। जेनरेटिव क्रेडिट के बारे में और जानें।)


5 डाउनलोड करें।

मनचाहा टेक्स्ट जेनरेट हो जाने के बाद, ऊपर दाईं ओर मौजूद 'डाउनलोड करें' बटन पर क्लिक करें और अपनी क्रिएशन को JPEG के रूप में डाउनलोड करें। वहाँ से किसी भी प्रॉजेक्ट में इमेज जोड़ना आसान होता है।


टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स और अन्य जेनरेटिव AI टूल्स इस्तेमाल करना शुरू करें।

तेज़ी से कुछ बनाना हो या बस अपने अजीबोगरीब आइडियाज़ आज़माकर देखने हों, Firefly की मदद लें। बिलकुल नए किस्म के टाइपफ़ेसेज़ बनाने के अलावा, वेब ऐप में उपलब्ध इन Firefly फ़ीचर्स की मदद से और भी कई तरह की शानदार चीज़ें बनाई जा सकती हैं।

जेनरेटिव फ़िल

ध्यान भटकाने वाले एलिमेंट्स को हटा दें या अपनी इमेजेज़ में पूरी तरह से नए ऑब्जेक्ट्स डालें।

'टेक्स्ट टू इमेज'

आसान से टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन्स का इस्तेमाल करके इमेजेज़ जेनरेट करें।

जेनरेटिव रीकलर

डिटेल में टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन्स देकर अपने वेक्टर आर्टवर्क के कलर पैलेट्स बदलें।

कोई सवाल? हमारे पास उत्तर हैं।

टेक्स्ट इफ़ेक्ट AI का मतलब है विज़ुअल इफ़ेक्ट्स क्रिएट करके उन्हें टेक्स्ट पर अप्लाई करने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करना। उदाहरण के लिए, अगर आपके प्लांट स्टोर में कैक्टस की सेल चल रही हो, तो एक ऐसी इमेज बनाई जा सकती है जिसमें “SALE” वर्ड के लेटर्स कैक्टस से बने हुए दिखें।

Firefly जैसे जेनरेटिव AI मॉडल्स टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स तैयार करने के लिए मशीन लर्निंग और बड़े-बड़े डेटासेट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसका मतलब है कि AI मॉडल को हज़ारों-लाखों इमेजेज़ का इस्तेमाल करके ट्रेन किया जाता है, ताकि यह करीब-करीब किसी भी टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन को एक विज़ुअल स्टाइल में तब्दील कर सके और उस स्टाइल को किसी भी लेटर या वर्ड पर अप्लाई कर सके। Firefly को ट्रेन करने के लिए Adobe का कॉन्टेंट, ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया जाता है।

सबसे अच्छे टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स कई तरह के प्रॉम्प्ट्स के साथ काम कर सकते हैं और वे आपको आपकी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करने के ऑप्शन्स भी देते हैं। Firefly एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि इसकी मदद से क्रिएटिव प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके ऐसे टेक्सचर्स और स्टाइल्स जेनरेट किए जा सकते हैं जो टेक्स्ट को बिलकुल अनोखा बना देते हैं। इसके अलावा, मैच शेप, फ़ॉन्ट, और कलर ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके बिलकुल मनचाहा लुक हासिल किया जा सकता है। 

यह आर्टिकल शेयर करें

Adobe Firefly के साथ Dream Bigger.

Firefly वेब ऐप में मौजूद जेनरेटिव AI के साथ कल्पना करें, नए-नए एक्सपेरिमेंट करें और चीज़ें बनाएँ। Creative Cloud में नया, अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध।

आपको ये भी पसंद आ सकता है