जेनरेटिव AI की सारी खूबियाँ। आपके सभी पसंदीदा Adobe टूल्स। नए किस्म की क्रिएटिविटी और प्रॉडक्टिविटी अब उपलब्ध है।
जेनरेशन AI में आपका स्वागत है।
जेनरेशन AI में आपका स्वागत है।
जेनरेटिव AI की सारी खूबियाँ। आपके सभी पसंदीदा Adobe टूल्स। नए किस्म की क्रिएटिविटी और प्रॉडक्टिविटी अब उपलब्ध है।
असरदार एक्सपीरियंसेज़ तैयार करें।
जेनरेटिव AI की वजह से हमें लीक से हटकर बिलकुल नए तरीके से क्रिएट और एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है, और ज़्यादा ज़रूरी कामों को अच्छे से निपटाने के लिए ज़्यादा समय मिलता है। Adobe Sensei का डेवलपमेंट पूरा हो जाने के बाद यही हमारी अगली मंज़िल है। अगर सबकुछ सही रहा, तो यह लोगों की सूझबूझ और उसकी खूबसूरती को बरकरार रखते हुए क्रिएटिविटी और इंटेलिजेंस को एक नए मुकाम पर ले जा सकती है ।
आइए, जेनरेशन AI का जश्न मनाएँ।
पेश है Adobe Firefly।
जेनरेटिव AI - Firefly की मदद से, मनचाही चीज़ें बनाएँ, नए-नए एक्स्पेरिमेंट करें, और जितनी चाहें उतनी इमेजेज़ तैयार करें। Creative Cloud में नया। अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध।
Adobe Sensei GenAI को Experience Cloud में डिस्कवर करें।
ज़्यादा प्रोजेक्ट वेलोसिटी। सरल मार्केटिंग प्रोसेसेज़। व और भी बहुत कुछ, जिसके लिए Adobe Experience Cloud में शामिल Sensei GenAI आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहता है।
जेनरेटिव AI के बारे में हर तरह की जानकारी पाएँ।
Adobe समिट का ओपनिंग कीनोट देखें।
जानें कि बिज़नेस के लिए जेनरेटिव AI में हाल-फ़िलहाल में हुए बदलावों से यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाकर तरक्की कैसे की जा सकती है।
जेनरेटिव AI को Adobe Creative Cloud में शामिल करने की मुहिम।
डेविड वाधवानी, प्रेसिडेंट, डिजिटल मीडिया बिज़नेस, Adobe के बारे में और जानकारी का पता लगाएँ।
जेनरेटिव AI के दौर में नई चीज़ें बनाते समय ज़िम्मेदारी से काम करना।
एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जनरल काउंसल, और चीफ़ ट्रस्ट ऑफ़िसर दाना राव का ब्लॉग पढ़ें।
पेश है Firefly
डेविड वाधवानी, प्रेसिडेंट, डिजिटल मीडिया बिज़नेस
हमने Firefly मॉडल को कैसे ट्रेन किया
ईली ग्रीनफ़ील्ड, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर
अभी क्या-क्या क्रिएट किया जा सकता है और आगे चलकर क्या-क्या मुमकिन होगा
डेविड वाधवानी, प्रेसिडेंट, डिजिटल मीडिया बिज़नेस
अपने काम में Firefly कॉन्टेंट इस्तेमाल करना
एली ग्रीनफ़ील्ड, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर
कॉन्टेंट के क्रेडेंशियल्स के बारे में जानकारी
दाना राव, EVP, जनरल काउंसल, और चीफ़ ट्रस्ट ऑफ़िसर
Firefly से क्रिएटर्स को मदद कैसे मिलेगी
ब्रुक हॉपर, मुख्य डिज़ाइनर
एथिकल तरीके से डेवलपमेंट पर फ़ोकस
डाना राव, EVP, जनरल काउंसिल और चीफ़ ट्रस्ट ऑफ़िसर
हम कॉन्ट्रिब्यूटर्स को कम्पनसेट कैसे करेंगे
डेविड वाधवानी, प्रेसिडेंट, डिजिटल मीडिया बिज़नेस
हम किन चीज़ों पर काम कर रहे हैं।
हम पूरे जोर-शोर से ऐसे नए तरीकों पर रिसर्च कर रहे हैं, जिनके ज़रिए जनरेटिव AI क्रिएटर्स को अपने आइडियाज़ व्यक्त करने में मदद कर सकता है।
प्रोग्रेसिव कंट्रोलएबिल इमेज सिंथिसिस
आसान ब्रशस्ट्रोक, अद्भुत परिणाम।
कुछ खास इमेज एडिटिंग के लिए एक निश्चित स्तर के स्किल की ज़रूरत होती है और फिर भी, कुछ ट्रायल और गलतियाँ होती हैं। प्रोग्रेसिव कंट्रोलएबिल इमेज सिंथिसिस एक्सप्लोर करती है कि कैसे बस कुछ ब्रशस्ट्रोक में मनचाहे नतीजे पाने के लिए आसान से मार्क्स — जैसे स्टाइल वाली लाइन्स — AI के साथ काम कर सकते हैं।
कस्टमाइज़ करने योग्य डिफ़्यूज़न
AI के साथ अपना युनीक स्टाइल अप्लाई करें।
इमेज जनरेशन में, किसी प्रोजेक्ट के लिए ज़रूरी सटीक विज़ुअल एस्थेटिक को पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कस्टमाइज़ करने योग्य डिफ़्यूज़न की मदद से, क्रिएटर चुन सकते हैं कि कौन सी इमेजेज़, जनरेटिव AI के साथ सबसे अच्छे से काम करती हैं। यह अलग-अलग इमेजेज़ पर अधिक क्रिएटिव नियंत्रण देता है और किए जा रहे काम पर क्रिएटिव विकल्पों को लागू करने का एक आसान तरीका है।
जनरेटिव इमेज कंपोज़िंग
नैचुरल-लुकिंग फ़ोटो मिक्सिंग।
दो या दो से ज़्यादा फ़ोटो के एलिमेंट को जोड़ना — जिसे इमेज कंपोज़िंग भी कहते हैं — आसान है, लेकिन ठीक से करना मुश्किल है। क्रिएटर्स जनरेटिव इमेज कंपोज़िंग की मदद से कलर, शेडिंग, पर्सपेक्टिव, शैडो व और भी बहुत कुछ ठीक करने में समय बचा सकते हैं। AI की मदद से, एक ऐसा प्रॉसेस जिसमें कई स्टेप्स होते हैं, वह अब आसान और सरल है।
क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।
जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो इनपुट किए जाने वाले डेटा (चाहे वे सामान्य से शब्द ही क्यों न हों) को तब्दील करके चौंकाने वाले नतीजे दे सकता है। हालाँकि यह टेक्नोलॉजी इमेज और आर्ट जेनरेट करने के लिए मशहूर है, मगर जेनरेटिव AI टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से स्टैटिक इमेजेज़ बनाने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती है। बस कुछ आसान से शब्दों और सही AI जेनरेटर के साथ वीडियोज़, डॉक्युमेंट्स, और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के साथ-साथ रिच इमेजेज़ व आर्ट कोई भी तैयार कर सकता है। AI आर्ट जनरेटर्स “क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स”, जैसे कि ब्रशेज़, वेक्टर्स, और टेक्सचर्स को प्रोड्यूस करने में भी मददगार हो सकते हैं। ये ब्लॉक्स कॉन्टेंट बनाने की शुरुआत करने में काम आ सकते हैं।
जेनरेटिव AI आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की दूसरी किस्मों की तरह ही काम करती है। ये भी एक खास तरह का नतीजा देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल और बड़े-बड़े डेटासेट्स का इस्तेमाल करती है। इमेज जेनरेट करने के लिए, AI मॉडल को लाखों-करोड़ों इमेजेज़ का इस्तेमाल करके ट्रेन किया जाता है, ताकि यह पैटर्न्स के बारे में समझदारी हासिल कर सके और अपने डेटासेट के आधार पर नई इमेजेज़ तैयार कर सके। लेकिन जेनरेटिव AI इमेजेज़ के अलावा भी बहुत कुछ जेनरेट कर सकती है, जैसे कि वीडियोज़, डॉक्युमेंट्स, और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़। और यह सबकुछ सिर्फ़ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट या किसी और इनपुट के आधार पर ही जेनरेट किया जा सकता है।
जेनरेटिव AI लोगों को अलग तरह से सोचने, नए-नए आइडियाज़ आज़माकर देखने, और आइडियाज़ को सच बनाने के नए-नए तरीके उपलब्ध कराती है और इस तरह उनकी क्रिएटिविटी बढ़ाती है। Firefly में कई तरह के जेनरेटिव AI मॉडल्स शामिल हैं। यह बाकी के जेनरेटिव AI से अलग है, क्योंकि Adobe इसमें टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर के अलावा भी बहुत सी खूबियाँ शामिल करना चाहती है। हमारी कोशिश यह है कि Adobe क्रिएटर्स अपने जाने-पहचाने और पसंदीदा क्रिएटिव टूल्स के साथ ही Adobe Firefly का भी इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए हम इसमें टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग, किस्म-किस्म का मीडिया जेनरेशन (चाहे स्टिल इमेजेज़ हों, वीडियोज़ हों, या 3D), और ब्रशेज़, वेक्टर्स, टेक्सचर्स, व इसी तरह के और भी टूल्स शामिल करना चाहते हैं।
Firefly के लिए हमारी कोशिश है कि आने वाले वक्त में क्रिएटर्स आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल करके या किसी और तरह का इनपुट देकर अलग-अलग तरह की डिज़ाइन्स आज़माकर देख सकें, फ़ोटोज़ में मौजूद ध्यान भटकाने वाली चीज़ें हटा सकें, इलस्ट्रेशन में एलिमेंट्स जोड़ सकें, वीडियो का मिज़ाज बदल सकें, 3D ऑब्जेक्ट्स में टेक्सचर डाल सकें, डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तैयार कर सकें, व और भी बहुत कुछ कर सकें — फिर, Firefly व दूसरे Creative Cloud टूल्स का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेंट में बेरोकटोक मनचाहे बदलाव कर सकें।
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग मॉडल, बड़े-बड़े डेटासेट्स, और पैटर्न रेकग्निशन का इस्तेमाल करती है, ताकि यह एक खास तरह का रिज़ल्ट दे पाए, जैसे कि अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग सुझाव, वॉइस रेकग्निशन, भाषाओं का ट्रांसलेशन, व और भी बहुत कुछ। जेनरेटिव AI एक तरह का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो नया और बिलकुल अलग तरह का कॉन्टेंट, जैसे कि टेक्स्ट, इमेजेज़, वीडियोज़, और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ तैयार करती है।
Adobe में हमने जेनरेटिव AI को डेवलप और डिप्लॉय करने के लिए जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी से जुड़े अपने AI एथिक्स के उसूलों को आधार बनाया है। हम जेनरेटिव AI को इस तरह डेवलप करते हैं जो हमारे कस्टमर्स के लिए रिस्पेक्टफ़ुल हो और हमारी कंपनी के उसूलों पर खरा उतरता हो। इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए हमारा ब्लॉग पोस्ट पढ़ें और देखें कि हम इसके लिए क्या तौर-तरीके अपनाते हैं और हमारी ज़िम्मेदारियाँ क्या हैं।
क्या आपको कुछ पूछना है जिसका जवाब यहाँ पर नहीं दिया गया है?
Generative-AI@adobe.com पर संपर्क करें