'टेक्स्ट-टू-इमेज' की मदद से डिस्क्रिप्शन्स देकर तस्वीरें बनाएँ।

क्या आपको इंद्रधनुष के रंगों वाले बालों के साथ एक डैकसंड देखने का मन है? या किसी वीरान शहर में कंक्रीट से उगते हुए फूल देखने हैं? Adobe Firefly के टेक्स्ट-टू-इमेज फ़ीचर का इस्तेमाल करके किसी भी मनचाही चीज़ के बारे में लिखकर बताएँ और उसे तेज़ी से क्रिएट करें।

Long haired dachshund with long flowing rainbow hair

देखें कि टेक्स्ट-टू-इमेज से क्या-क्या किया जा सकता है।

ये शानदार Firefly इमेजेज़ और उन्हें जेनरेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स देखें। फिर अपने खुद के प्रॉम्प्ट्स से खेलना शुरू करें।

Side profile face and ocean double exposure portrait
Castle in the middle of the desert sunset rolling sands
Fish swimming in a coral reef

Firefly के टेक्स्ट-टू-इमेज फ़ीचर का जादू एक्सप्लोर करें।

Firefly को AI आर्ट जेनरेटर के रूप में इस्तेमाल किए जाने पर क्रिएटिव एक्सप्लोरेशन हर किसी के लिए आसान और तेज़ हो जाता है। सिर्फ़ कुछ ही वर्ड्स इस्तेमाल करके अजीबोगरीब आइडियाज़ आज़माने, नए-नए आइडियाज़ पाने, या दिलचस्प कॉन्टेंट बनाने के लिए टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल करें।

Firefly image of a mountain in a droplet

सभी के लिए क्रिएटिव डिज़ाइन सल्यूशन्स।

जो लोग डिज़ाइनर्स नहीं हैं वे भी सेकंड्स में रिज़ल्ट्स देने वाले प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी (और डिस्क्रिप्शन की ताकत) को एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं। डिज़ाइनर्स एक्सरसाइज़ पर घंटों खर्च किए बिना ही नए-नए आइडियाज़ एक्सप्लोर कर सकते हैं और अपने खुद के आइडियाज़ को आज़माकर देख सकते हैं।

ज़रूरत के हिसाब से रिज़ल्ट्स के लिए और भी ऑप्शन्स।

Firefly सिर्फ़ एक बुनियादी टेक्स्ट-टू-इमेज AI जेनरेटर होने तक ही लिमिटेड नहीं है, क्योंकि यह आपको आपकी ज़रूरतों के हिसाब से इमेजेज़ जेनरेट करने की सुविधा देता है। मनचाहा लुक हासिल हो जाने तक ऐस्पेक्ट रेश्यो, स्टाइल, कलर, और लाइटिंग वगैरह में आसानी से बदलाव किए जा सकते हैं।

Firefly Ultra HD, Cat wearing a yellow beanie wearing sunglasses, eating a hamburger, modelling
Firefly 4 image option of a man wearing a beanie and glasses

ज़रूरत पड़ने पर चटपट कॉन्टेंट।

'टेक्स्ट टू इमेज' तेज और इस्तेमाल में आसान है। हर प्रॉम्प्ट से चार इमेजेज़ जेनरेट होती हैं। अगर आपको उनमें से कोई पसंद आए, तो उसके जैसी और भी इमेजेज़ जेनरेट करने के लिए 'मिलती-जुलती इमेजेज़ दिखाएँ' बटन पर क्लिक किया जा सकता है। कुछ खास एलिमेंट्स को जोड़ने या हटाने के लिए यूज़र्स जल्दी से जेनरेटिव फ़िल वर्कस्पेस में जा सकते हैं।

टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल Adobe Express में करें।

Firefly का अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है, मगर टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल Adobe Express में भी किया जा सकता है। फ़्लायर, सोशल पोस्ट, बैनर, रील, या Instagram में इस्तेमाल करने लायक नई इमेज जेनरेट करने के लिए बस Adobe Express के टेक्स्ट-टू-इमेज टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करना शुरू करें।

Firefly टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर

Firefly में टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल कैसे करें।

इन आसान स्टेप्स को पूरा करके अपनी खुद की इमेजेज़ आसानी से जनरेट करें।


1 Firefly खोलें।

Firefly.adobe.com पर जाएँ और अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें। अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो जल्दी से एक मुफ़्त अकाउंट बनाया जा सकता है। लॉग इन करने के बाद, वर्कस्पेस खोलने के लिए होमपेज पर 'टेक्स्ट टू इमेज' का ऑप्शन चुनें।


2 टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें।

प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में लिखकर बताएँ कि आपको क्या देखना है। सटीक जानकारी दें। उदाहरण के लिए, “Colorful tropical paradise jungle with golden lily pads and pink flowers and fireflies, vibrant colors, graffiti.” (आइडियाज़ पाने के लिए, पेज में मौजूद किसी भी इमेज पर स्क्रॉल करके जाएँ और उन्हें जेनरेट करने वाले प्रॉम्प्ट्स पढ़ें।)


3 अपनी इमेज जेनरेट करें।

जब आपको अपना प्रॉम्प्ट ठीक लगे, तो 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें। रिज़ल्ट्स कुछ ही सेकंड में दिखाई देंगे। आपको Firefly से जेनरेट की गई चारों इमेजेज़ में से जो भी पसंद आएँ, उन्हें JPEG के रूप में डाउनलोड करने या 'पसंदीदा इमेजेज़' में सेव करने के लिए हर इमेज के ऊपर दाईं तरफ़ मौजूद बटन्स का इस्तेमाल करें। (आपको अपनी सभी 'पसंदीदा इमेजेज़' Firefly के होम पेज में ऊपर के मेन्यू में मिल जाएँगी।)


4 कमियाँ दूर करें, गलतियाँ सुधारें, और फिर से जेनरेट करें।

अलग-अलग किस्मों को एक्सप्लोर करने के लिए सेटिंग्स के अलग-अलग ऑप्शन्स आज़माकर देखें। दाईं ओर मौजूद पैनल में, ऐस्पेक्ट रेश्यो और कॉन्टेंट टाइप से लेकर कैमरा एंगल तक, सबकुछ एडजस्ट किया जा सकता है। और अगर आप चाहें, तो पूरी तरह से नई इमेज जेनरेट करने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में और जानकारी डाली जा सकती है। नई इमेजेज़ बनाने से पहले अपनी पसंद की कोई भी इमेज सेव करना न भूलें। (Firefly का इस्तेमाल किए जाने पर एक तय संख्या में जेनरेटिव क्रेडिट्स भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें।)


और भी जेनरेटिव AI टूल्स इस्तेमाल करके और ज़्यादा क्रिएट करें।

टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन्स को इमेजेज़ में बदलने के अलावा Firefly और भी बहुत कुछ कर सकता है। Adobe पर जेनरेटिव AI के बारे में और जानें और आपके ब्राउज़र में उपलब्ध जेनरेटिव फ़िल, टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स, व जेनरेटिव रीकलर जैसी अन्य खूबियाँ आज़माकर देखें।

क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।

टेक्स्ट-टू-इमेज एक किस्म की जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से महज़ कुछ ही वर्ड्स इस्तेमाल करके इमेजेज़ क्रिएट की जा सकती हैं। AI इंजन टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन में मौजूद हर वर्ड को एक इंस्ट्रक्शन की तरह लेता है और वर्ड्स के कॉम्बिनेशन व एक-दूसरे से उनकी रिलेशनशिप्स के आधार पर इमेजेज़ बनाता है।

टेक्स्ट-टू-इमेज AI जेनरेटर्स आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की दूसरी किस्मों की तरह ही काम करते हैं। ये भी अपने रिज़ल्ट्स देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल्स और बड़े-बड़े डेटासेट्स का इस्तेमाल करते हैं। दूसरे शब्दों में, AI टेक्नोलॉजी हज़ारों-लाखों इमेजेज़ से सीखती है। यह अपनी सीखों को प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में आम बोलचाल की भाषा में डाले गए डिस्क्रिप्शन पर अप्लाई करके बिलकुल नई-नई इमेजेज़ जेनरेट करती है। मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock में मौजूद कॉन्टेंट के साथ-साथ ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।

अपना टेक्स्ट-टू-इमेज AI टूल चुनते समय देखें कि कौन सा वाला टूल हाई-क्वालिटी की इमेजेज़ बनाता है, उन इमेजेज़ में ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव करने के लिए आपको क्रिएटिव कंट्रोल देता है, और दूसरों के लिए उन इमेजेज़ को कमर्शियल कामों में इस्तेमाल करना मुमकिन बनाता है। Firefly एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि यह ये सारे काम करता है। 

यह आर्टिकल शेयर करें

Adobe Firefly का साथ होने पर, अपने सपनों को लगाम देने की ज़रूरत नहीं।

Firefly वेब ऐप में मौजूद जेनरेटिव AI के साथ कल्पना करें, नए-नए एक्सपेरिमेंट करें और चीज़ें बनाएँ। Creative Cloud में नया, अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध।

आपको ये भी पसंद आ सकता है