क्रिएटिव्स के लिए जेनरेटिव AI के क्या फ़ायदे हैं?

नए जेनरेटिव AI टूल्स हमारे काम करने और क्रिएट करने के तौर-तरीकों को तेज़ी से बदल रहे हैं। जानें कि उन्हें इस्तेमाल करके कम समय में ज़्यादा काम कैसे किया जा सकता है और पूरा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए नए-नए ऑप्शन्स कैसे आज़माए जा सकते हैं।

जेनरेटिव AI के फ़ायदों पर एक नज़र।

  • जेनरेटिव AI से क्रिएट करना आसान हो सकता है।
  • जेनरेटिव AI किसी को भी नए आइडियाज़ आज़माने और तेज़ी से काम करने में मदद कर सकता है।
  • सबसे बढ़िया रिज़ल्ट्स के लिए, एथिकल जेनरेटिव AI मॉडल्स इस्तेमाल करें और उनका इस्तेमाल ज़िम्मेदारी से करें।

जेनरेटिव AI के बारे में बुनियादी जानकारी।

जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो मौजूदा डेटा से सीखे गए पैटर्न्स के आधार पर नया कॉन्टेंट, जैसे कि टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो, और कंप्यूटर कोड क्रिएट करता है।

 

वैसे तो चैटबॉट्स में यह टेक्नोलॉजी दशकों से इस्तेमाल की जा रही है, मगर न्यूरल नेटवर्क्स, या बड़े लैंग्वेज मॉडल्स के वजूद में आने के साथ ही AI से जेनरेट होने वाले मटीरियल की क्वालिटी में भारी इज़ाफ़ा हुआ है। लाखों-करोड़ों एग्ज़ामपल्स से बने हुए डेटासेट्स की मदद से, ये मॉडल्स पैटर्न्स की पहचान कर सकते हैं और अनुमान लगा सकते हैं जिनसे नए टेक्स्ट और इमेजेज़ वगैरह जेनरेट करने में मदद मिलती है।

 

जानें कि जेनरेटिव AI कैसे काम करती है

 

चाहे आप कोई डिज़ाइनर हों, मार्केटर, डेवलपर, या आपको बस चीज़ें क्रिएट करने का शौक हो, जेनरेटिव AI की खूबियों का फ़ायदा उठाएँ और अपना आर्टिस्टिक काम करते समय इसे इस्तेमाल करें। क्रिएटिव कामों पर जेनरेटिव AI का क्या असर होगा, अभी यह समझने की शुरुआत ही हो रही है। यह टेक्नोलॉजी क्रिएटिविटी की जगह नहीं ले सकती, मगर यह देखना बाकी है कि यह इस काम में इज़ाफ़ा कैसे करेगी।

जेनरेटिव AI आपके क्रिएटिव काम की रफ़्तार कैसे बढ़ा सकती है।

जेनरेटिव AI का इस्तेमाल शुरू करने के लिए पहले से कोई तजुर्बा रखने या किसी खास तरह की ट्रेनिंग लेने की ज़रूरत नहीं है। इस्तेमाल शुरू करने पर आपको पता चलेगा कि जेनरेटिव AI में ही ये सुविधाएँ मौजूद होती हैं।

Dog driving a pink convertible through the clouds

प्रॉम्प्ट: Dog driving a pink convertible through the clouds

क्रिएटिव कामों में आने वाली रुकावटें दूर करें और ढीलेपन के दौरों से पीछा छुड़ाएँ।

फँस जाने पर क्रिएटिविटी को नई उड़ान देने, नए-नए ऑप्शन्स की तलाश करने, या कॉन्सेप्ट्स का शुरुआती खाका खींचने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, शुरू-शुरू में कई तरह के आइडियाज़ आज़माकर देखने के लिए जेनरेटिव AI की मदद ली जा सकती है और इसके लिए बस एक आसान सा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना होता है। इसके लिए बस “Dog driving a pink convertible through the clouds” के जैसे आसान से प्रॉम्प्ट्स देने होते हैं और 'जेनरेट करें' पर क्लिक करना होता है।

 

उसके बाद, इमेज में कुत्ते का एक दोस्त जोड़ा जा सकता है या कार को एक बड़े ईगल में भी तब्दील किया जा सकता है। अपने मनमुताबिक कोई भी चीज़ बनाई जा सकती है और इस आज़ादी से नए-नए मौके भी सामने आ सकते हैं।

क्लाउड में गुलाबी कन्वर्टिबल चलाता हुआ डॉग

काम की रफ़्तार बढ़ाएँ।

जेनरेटिव AI की मदद से न सिर्फ़ नए-नए आइडियाज़ सोचने में, बल्कि उनको तेज़ी से बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है। Photoshop और Adobe Firefly वेब ऐप में जेनरेटिव फ़िल जैसे टूल्स की मौजूदगी में, आपको किसी इमेज में नए एलिमेंट्स जोड़ने के लिए बस एक आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की ज़रूरत होती है।

 

उदाहरण के लिए, उस उड़ती हुई कार में बैठे हुए कुत्ते को एक चश्मा पहनाया जा सकता है या उसे एक बेसबॉल वाली टोपी पहनाई जा सकती है। शायद आपको किसी पेट सप्लाई स्टोर में चल रही किसी सेल के लिए एक ऐड का पोस्टर तैयार करना हो। इसके लिए जब आपको जेनरेट होने वाली इमेज से तसल्ली हो जाए, फिर Adobe Photoshop या Adobe Express में जाकर सेल के बारे में टेक्स्ट डालें, और अगले प्रॉजेक्ट पर काम करना शुरू कर दें।

Fluffy dog surfing

प्रॉम्प्ट: Fluffy dog surfing

ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें, रिफ़ करें, और इटीरेट करें।

जेनरेटिव AI काफ़ी मददगार हो सकता है। एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें, चाहे वह पढ़ने में कितना भी अजीबोगरीब लगे। फिर इटीरेट करना, प्रॉम्प्ट में सुधार करना, व रिज़ल्ट्स को ज़्यादा से ज़्यादा एक खास अंदाज़ में ढालना जारी रखें। अगर आपके पास सही AI जेनरेटर है, तो बिलकुल मनमुताबिक इमेज मिल जाने तक उसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

 

अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि क्या बनाया जाए (हो सकता है कि कार पर गुलाबी रंग कुछ ज़्यादा ही भड़कीला लग रहा हो), तो आप बस टाइप करना शुरू करें और प्रॉम्प्ट से जुड़े सुझावों को देखें। या “fluffy dog” जैसे किसी आसान से प्रॉम्प्ट के साथ शुरुआत करें, फिर देखें कि जेनरेटिव AI क्या रिज़ल्ट्स दे रहा है। उसके बाद अपने अलग-अलग आइडियाज़ को आज़माकर देखने के लिए रिफ़ करना या सुधार करना जारी रखें।

 

जेनरेटिव AI की मदद से कई तरह के कलर्स भी चटपट आज़माकर देखे जा सकते हैं। अगर वेक्टर ग्राफ़िक्स पर काम करते समय पक्का नहीं हो पा रहा है कि क्या कलर पैलेट अच्छा होगा, तो Adobe Illustrator जेनरेटिव रीकलर की मदद से नए कलर पैलेट्स फ़ौरन आज़माकर देखे जा सकते हैं।

जेनरेटिव AI आर्टवर्क बनाते समय ध्यान देने लायक बातें।

जेनरेटिव AI से क्रिएटिविटी बेहतर बनाने व काम की रफ़्तार बढ़ाने में मदद मिल सकती है, मगर फिर भी काम शुरू करने से पहले कुछ बातों पर गौर करना सही रहेगा।

 

सभी AI आर्ट जेनरेटर्स एक ही तरह से नहीं बनाए जाते। किसी AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए जैसा डेटा इस्तेमाल किया जाएगा, वह मॉडल भी वैसा ही होगा। इसलिए, डेटासेट के साइज़ व क्वालिटी की काफ़ी अहमियत होती है। किसी भी मुद्दे पर लोगों का किसी एक तरफ़ झुकाव होना हमेशा ही दिक्कत का सबब होता है।

 

Adobe Firefly के लिए हम अंदरूनी तौर पर लगातार जाँच करते रहते हैं कि यह कितना सेफ़ है और किसी मुद्दे को लेकर कहीं में इसमें कोई खास झुकाव तो नहीं। हमारे AI फ़ीचर्स में फ़ीडबैक देने की सुविधा भी दी गई है, ताकि यूज़र्स किसी भी तरह की दिक्कत के बारे में हमें बता सकें और हम उससे निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठा सकें। AI को ज़िम्मेदारी से डेवलप करने के लिए Adobe के तौर-तरीके और उसकी कमिटमेंट के बारे में डिटेल में पढ़ा जा सकता है।

pop, lime colored soda with bubbles

प्रॉम्प्ट: pop, lime colored soda with bubbles

Adobe Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करना शुरू करें।

Firefly वेब ऐप की मदद से, जेनरेटिव AI का फ़ायदा उठाना शुरू करें। टेक्स्ट टू इमेज की मदद से, फ़ोटोज़ और इलस्ट्रेशन्स बिलकुल नए सिरे से ईजाद करें, और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स व जेनरेटिव फ़िल जैसे अन्य Firefly फ़ीचर्स आज़माकर देखें कि कोई नई चीज़ कितनी तेज़ी से व आसानी से बनाई जा सकती है।

 

और अन्य Adobe Creative Cloud ऐप्स में एम्बेड किए गए ये Firefly फ़ीचर्स भी आज़माकर देखें:

 

  •  Adobe Photoshop में जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से इमेज को एक्सपैंड करना।
  • Adobe Illustrator में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से वेक्टर ग्राफ़िक बनाना।
  • Adobe Express में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से टेम्प्लेट जेनरेट करना।

ऊपर दिए गए फ़ीचर्स के अलावा आगे चलकर आने वाले और भी फ़ीचर्स के साथ, आपकी टूलकिट का साइज़ लगातार बढ़ता ही रहेगा और बेहतरीन क्रिएटिव काम करना ज़्यादा से ज़्यादा आसान और मज़ेदार होता जाएगा।

क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।

पहले के मुकाबले कम समय में ज़्यादा काम पूरा करने में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को जेनरेटिव AI से मदद मिल सकती है। आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके नया आर्टवर्क जेनरेट करके डिज़ाइनर्स को शुरुआती कॉन्सेप्ट्स या आइडियाज़ के बारे में दिमाग में एक खाका खींचने में मदद मिल सकती है। जेनरेटिव AI की मदद से, डिज़ाइनर्स किसी इमेज में नए ऑब्जेक्ट्स या बैकग्राउंड्स जोड़ सकते हैं, कैनवस को बड़ा कर सकते हैं, और अलग-अलग कलर पैलेट्स को जल्दी से आज़माकर देख सकते हैं।

जेनरेटिव AI की मदद से, डेवलपर्स को नए कैरेक्टर्स, एनवायरमेंट्स, और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स बनाने में मदद मिल सकती है। यह नया कोड भी लिख सकता है, जिससे डेवलपर्स के लिए इसे मैन्युअल रूप से लिखने में लगने वाले समय और मेहनत की बचत होती है। डेवलपर्स जेनरेटिव AI का इस्तेमाल कोड को जल्दी से टेस्ट और डीबग करने या सिक्योरिटी में दिक्कत पहुँचा सकने वाले जोखिमों की पहचान करने के लिए भी करते हैं।

AI आर्ट से मार्केटर्स को ऐड से जुड़ी इमेजेज़ व प्रज़टेशन्स के लिए क्रिएटिव एसेट्स बनाने में भी मदद मिल सकती है। टेक्स्ट जेनरेट करने वाले AI से मार्केटिंग कॉपीराइटर्स को ऐड कॉपी या प्रॉडक्ट डिस्क्रिप्शन्स तैयार करने में मदद मिल सकती है, जबकि अन्य जेनरेटिव AI मॉडल्स से उन्हें डेटा एनालाइज़ करने में मदद मिल सकती है (ताकि वे अलग-अलग ज़रूरतों वाली ऑडियन्सेज़ को ज़्यादा तेज़ी से व असरदार ढंग से टारगेट कर सकें)।

यह आर्टिकल शेयर करें

Adobe Firefly के साथ Dream Bigger.

Firefly वेब ऐप में मौजूद जेनरेटिव AI के साथ कल्पना करें, नए-नए एक्सपेरिमेंट करें और चीज़ें बनाएँ। Creative Cloud में नया, अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध।

आपको ये भी पसंद आ सकता है

जेनरेटिव AI कैसे काम करता है
AI फ़ोटो एडिटर
गेम डेवलपर्स के लिए AI आर्ट
AI पेंटिंग जेनरेटर