तेज़ी से क्रिएट करें।
15वीं सदी के प्रिंटिंग प्रेस और 20वीं सदी के पर्सनल कंप्यूटर की तरह ही अब 21वीं सदी में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के आने से लोगों के क्रिएट करने का तौर-तरीका तेज़ी से बदल रहा है। हालाँकि, AI से चलने वाले नए टूल्स की आदत लगने में कुछ वक्त लग सकता है, मगर आपको एहसास होगा कि वे तमाम पुराने झंझटों को दूर कर देते हैं और काम करने के नए-नए तौर-तरीके सामने लाते हैं।
AI की मदद से ग्राफ़िक डिज़ाइन कोई नई चीज़ नहीं है।
मशीन लर्निंग की ताकत।
मशीन लर्निंग की मदद से, सॉफ़्टवेयर बनाने वाली Adobe जैसी कंपनियों ने मुश्किल से मुश्किल कामों को ऑटोमेट करके डिज़ाइन का काम आसान और तेज़ बना दिया है। उदाहरण के लिए, स्मार्ट सिलेक्शन टूल्स के आने से पहले Adobe Photoshop में किसी इमेज का बैकग्राउंड निकालने के लिए सब्जेक्ट को आउटलाइन करने में काफ़ी समय लग जाता था। किसी व्यक्ति के बालों को ही ट्रेस करने में घंटों लग जाते थे। मगर 'ऑटो सेलेक्शन' और 'सब्जेक्ट को चुनें' की वजह से अब इस काम में बस कुछ मिनट्स का ही समय लगता है (और थोड़ा सा सुधार करना पड़ता है)..
इसी तरह Photoshop का कॉन्टेंट-अवेयर फ़िल टूल भी AI का ही एक और बढ़िया उदाहरण है जिसे हम अब हल्के में लेते हैं। अगर किसी इमेज के किसी हिस्से को भरना हो, तो कलर व टोन से मिलान करने के लिए तरह-तरह के ऑप्शन्स आज़माकर देखने के बजाय उस इमेज के ही एक दूसरे से हिस्से से सैंपल किए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके उसे आसानी से भरा जा सकता है। ऐसा इसलिए मुमकिन हो पा रहा है क्योंकि ऐप आसपास वाले पिक्सेल्स की वैल्यूज़ के आधार पर बेहद तेज़ कैलक्युलेशन्स कर रहा है।
जैसे AI से चलने वाले ये फ़ीचर्स डिज़ाइनर्स के लिए बेहद ज़रूरी हो चुके हैं, उसी तरह नए-नए जेनरेटिव AI टूल्स भी तेज़ी से उनकी टूलकिट्स का हिस्सा बनते जा रहे हैं।
जेनेरेटिव AI पर एक नज़र।
हाल के सालों में, कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने ऐसे AI मॉडल्स बनाए हैं जिन्होंने बड़े पैमाने पर जेनरेटिव AI का इस्तेमाल मुमकिन बनाया है। इन मॉडल्स को लाखों-करोड़ों डेटा प्वाइंट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन किया जाता है और इन्हें आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के आधार पर इमेजेज़ जेनरेट करना सिखाया जाता है।
ट्रेन करने के लिए जितना ज़्यादा डेटा इस्तेमाल किया जाता है, ये मॉडल्स उतने ही ज़्यादा अच्छे होते हैं। इसलिए अब आप एक प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में महज़ कुछ वर्ड्स टाइप करके ही असरदार इमेजेज़ जेनरेट किए जा सकते हैं। नए-नए आइडियाज़ आज़माकर देखे जा सकते हैं, अलग-अलग कलर पैलेट्स एक्सप्लोर किए जा सकते हैं, इमेजेज़ एक्सपैंड की जा सकती हैं, प्रॉडक्ट फ़ोटोज़ के लिए बैकग्राउंड्स जेनरेट किए जा सकते हैं, और यह सब कुछ पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से किया जा सकता है।
क्रिएटिव काम पर जेनरेटिव AI के असर के बारे में और जानें।
ग्राफ़िक डिज़ाइन में AI के तीन बड़े फ़ायदे
चाहे आप AI का इस्तेमाल कर रहे हों या जेनरेटिव AI का, यह तकनीक आपके काम को आसान, तेज़ और ज़्यादा मज़ेदार बनाने में मदद कर सकती है और यहाँ तक कि यह आपको आर्ट के नए-नए पहलुओं से भी रू-ब-रू करा सकती है।
- ज़्यादा कारगर व असरदार: बैकग्राउंड से सब्जेक्ट्स को अलग करने, इमेजेज़ का साइज़ बदलने, और एक जैसी स्टाइल्स अप्लाई करने जैसे दोहराव वाले कामों को ऑटोमेट करने में AI टूल्स से मदद मिल सकती है, ताकि आप ज़्यादा जटिल और क्रिएटिव कामों पर ध्यान दे सकें। बिलकुल सही-सही पिक्सेल्स चुनने या फ़ॉन्ट्स का मिलान करने के लिए स्क्रीन पर बेहद बारीकी से निगाह लगाए रखने की वजह से पहले शरीर और दिमाग में थकान हो जाती थी, मगर इन टूल्स की वजह से अब ऐसा नहीं होता।
- बेशुमार क्रिएटिविटी: कई तरह के आइडियाज़ को आज़माकर देखने के लिए जेनरेटिव AI एक बेहतरीन टूल है। नए-नए आइडियाज़ व कॉन्सेप्ट्स को पहले से कहीं से ज़्यादा तेज़ी से आज़माकर देखा जा सकता है, ताकि आप बेहद अजीब लगने वाले आइडियाज़ को एक AI आर्ट प्रॉम्प्ट की मदद से आज़माकर देख सकें कि वे कैसे काम कर रहे हैं।
- ज़्यादा ऐक्सेसिबिलिटी: ऑटोमैटिक ऐक्सेसिबिलिटी चेक्स की मदद से, AI रीडेबिलिटी और कलर कंट्रास्ट वगैरह से जुड़ी समस्याएँ ढूँढ़ सकता है। आपके मुक़ाबले यह ऐक्सेसिबिलिटी की जाँच-पड़ताल तेज़ी से व भरोसेमंद ढंग से कर सकता है।
ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें।
Photoshop
जेनरेटिव फ़िल की मदद से, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा या हटाया जा सकता है। अगर आपको किसी सर्फ़बोर्ड की जगह एक ब्रीफ़केस डालना है, या किसी ध्यान भटकाने वाले व्यक्ति को बैकग्राउंड से हटाना है, तो ऐसा फ़ौरन किया जा सकता है। 'जेनरेटिव एक्सपैंड' की मदद से कैनवस भी एक्सटेंड किया जा सकता है या ऐस्पेक्ट रेश्यो बदला जा सकता है। (टेक्स्ट को जगह नहीं होने पर भी इमेज में ज़बरदस्ती घुसाने की कवायद अब पुराने दिनों की बात हो गई है।)
जेनेरेटिव AI टूल्स के अलावा, Photoshop में 'फ़ेस अवेयर लिक्विफ़ाई' जैसे अन्य AI टूल्स भी मौजूद होते हैं, जो किसी इमेज में मौजूद चेहरों और फ़ेशियल फ़ीचर्स का अपने आप पता लगा लेते हैं। इंटेलिजेंट कंट्रोल्स की मदद से, चेहरे की खासियतों में सटीक ढंग से और आसानी से फेरबदल किया जा सकता है। अगर आपको बिलकुल अलग अंदाज़ वाले कर्व्स बनाने हों, तो कर्वेचर पेन टूल का इस्तेमाल करें। यह टूल AI का इस्तेमाल करता है। इसकी मदद से, बेहद आसानी से पाथ्स बनाए जा सकते हैं और सेगमेंट्स में बदलाव करने के लिए उन्हें बस पुश और पुल करना पड़ता है।
Illustrator
Illustrator में नए जेनरेटिव AI फ़ीचर्स ज़रूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी बनाई जा सकने वाली इमेजेज़ के साथ काम करना बहुत आसान बना सकते हैं। अब टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक की मदद से, एक आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को पूरी तरह से एडिट किए जा सकने वाले वेक्टर ग्राफ़िक में बदला जा सकता है। 'जेनरेटिव रीकलर' की मदद से, अलग-अलग कलर पैलेट्स आज़माकर देखने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। तो बस अपना आइडिया टाइप करें, जैसे कि “pumpkin spice” या “spring wildflowers” और देखें कि क्या होता है। इसके अलावा, नए 'फिर से टाइप करें' फ़ीचर की मदद से, स्टैटिक इमेजेज़ या आउटलाइन किए गए टेक्स्ट्स चुने जा सकते हैं और फ़ौरन पता किया जा सकता है कि Adobe Fonts के कौन से फ़ॉन्ट्स उनसे मेल खा रहे हैं।
Illustrator की अन्य AI फ़ीचर्स में एक ग्लोबल एडिटिंग फ़ीचर शामिल है, जो किसी डॉक्युमेंट में मौजूद मिलते-जुलते वेक्टर शेप्स की अपने आप पहचान कर लेता है, ताकि आप सभी शेप्स को एक साथ एडिट कर सकें। 'पपेट वार्प' आपको हर एंकर प्वाइंट को फिर से खींचे बिना या उसमें कोई बदलाव किए बिना ही ऑब्जेक्ट्स में बदलाव करने देता है, ताकि आप तेज़ी से वैरिएंट्स बना सकें। और 'कंटेंट-अवेयर क्रॉप' की मदद से, कोई इमेज उपलब्ध कराई जाने पर उसे क्रॉप करने के लिए AI वाले सुझाव मिलते हैं।
Adobe Firefly वेब ऐप
AI जेनरेटर के रूप में Firefly वेब ऐप की मदद से, एक टेक्स्ट-आधारित AI ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इमेजेज़ को किसी भी स्टाइल में और कई तरह के ऐस्पेक्ट रेश्योज़ में क्रिएट किया जा सकता है। नए-नए आइडियाज़ आज़माने के लिए, क्रिएटिव कामों में ढीलेपन के दौरों से पीछा छुड़ाने के लिए, या समय कम होने पर एक नया डिज़ाइन शुरू करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। Firefly का इस्तेमाल अनोखे टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स बनाने और 'जेनरेटिव फ़िल' की मदद से ऑब्जेक्ट्स जोड़ने या हटाने के लिए भी किया का सकता है। आपको ये फ़ीचर्स Adobe Express में भी मिल सकती हैं।
Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती है। इसका मतलब है कि इनसे बनाए गए कॉन्टेंट को पर्सनल व प्रोफ़ेशनल, दोनों तरह के प्रॉजेक्ट्स में भरोसे के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Adobe Fresco
InDesign
Adobe Photoshop Lightroom
पॉलिश किए गए पोर्ट्रेट और/या गहरे रंग की दाढ़ी के साथ एक क्लिक या टैप में पूरे पोर्ट्रेट को बेहतर बनाने के लिए अंतिम सुधार लागू करें।