#1E1E1E

{{Adobe Firefly}}

जेनरेटिव मैच आज़माएँ

https://www.adobe.com/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/firefly-appicon-64-new.svg

{{Adobe Firefly}}

जेनरेटिव मैच आज़माएँ

https://www.adobe.com/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/firefly-appicon-64-new.svg

{{Adobe Firefly}}

जेनरेटिव AI की मदद से आम बोलचाल वाली भाषा इस्तेमाल करते हुए बेहद शानदार नतीजे पाएँ।

जेनरेटिव मैच आज़माएँ

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र करने का दमदार फ़ीचर्स।

सुसंगत कॉन्टेंट के लिए इमेज स्टाइल्स को ट्रांसफ़र करें।

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र से आपको एक इमेज को रेफ़रेंस के रूप में अपलोड करने की सुविधा मिलती है, फिर उस स्टाइल के अनुरूप नए एसेट्स जेनरेट किया जाते हैं। चाहे आप आर्ट, इलस्ट्रेशन्स, प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट, लोगोज़ या सोशल कॉन्टेंट बना रहे हों, एक सुसंगत रूप लागू करने से सब कुछ सुसंगत लगता है। आलेख, ब्लॉग्स, विज्ञापन, सोशल कॉन्टेंट आदि के लिए एकीकृत विज़ुअल बनाने के लिए रेफ़रेंस इमेजेज़ का इस्तेमाल करें।

AI की मदद से बनाई गई एक सुंदर लैंडरस्केप की इमेज, जिसमें नदी के किनारे फूल हैं। साथ ही, इसमें जनरेटिव मैच में रेफ़रेंस अपलोड करने के लिए स्टाइल रेफ़रेंस UI भी दिखाया गया है
AI से जनरेट किए गए लैंडस्केप की पहले और एडिट के बाद की तुलना दिखाने वाली इमेज। इसके ऊपर, जनरेटिव मैच में टेक्स्ट-टू-इमेज प्रॉम्प्ट, रेफ़रेंस फ़ोटो और स्टाइल को दिखाया गया है

इमेज स्टाइल्स और विज़ुअल को तेज़ी से अपडेट करें।

इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र टूल, बिना पुनः आरंभ किए, आपके एसेट्स के स्वरूप को रीफ़्रेश करना आसान बनाता है। चाहे आप नए डिज़ाइन के ट्रेंड्स का अनुसरण कर रहे हों या बस अपनी पर्सनल स्टाइल बदल रहे हों, आप कलर्स, टेक्स्चर्स और समग्र सौंदर्य को मिनटों में अपडेट कर सकते हैं। किसी एक हिस्से को एडजस्ट करने या विज़ुअल्स के एक सेट को जल्दी से एक सुसंगत, अपडेट किए गए स्टाइल में रूपांतरित करने के लिए एक नई रेफ़रेंस इमेज लागू करें।

AI जेनरेटिव मैच के साथ इमेजेज़ को स्टाइलाइज़ करने का तरीका जानें।

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र टूल की मदद से, कम समय में अपने विज़ुअल्स को ज़्यादा पर्सनल, एक जैसा और ब्रांड के मुताबिक़ बनाया जा सकता है। रेफ़रेंस इमेज की स्टाइल लागू करके, अपने आर्टवर्क को किसी भी खास लुक से मैच किया जा सकता है, चाहे वह हैंड-ड्रॉन हो, रियलिस्टिक हो या बिल्कुल एब्स्ट्रैक्ट। Firefly के जनरेटिव मैच में दोबारा नए सिरे से बनाने की जगह अपनी क्रिएटिव दिशा को आसानी से अपडेट किया जा सकता है।

यहाँ बताया गया है कि AI-से जनरेट की गई इमेज पर कैसे स्टाइल ट्रांसफ़र किया जा सकता है:

  • इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए Firefly खोलें।
    Firefly वेब ऐप में टेक्स्ट टू इमेज मॉड्यूल पर जाएँ। अगर आप साइन-इन नहीं हैं, तो अपने Adobe अकाउंट से साइन इन करें या फिर मुफ़्त में एक अकाउंट बनाएँ। गैलरी में किसी भी इमेज पर कर्सर ले जाएँ और 'सैंपल देखें' चुनें।
  • स्टाइल ट्रांसफ़र करने के लिए एक रेफ़रेंस इमेज चुनें।
    दाईं ओर 'इमेज के नतीजे' के पास कंट्रोल पैनल में यह पक्का करें कि Firefly Image 2 मॉडल चुना हुआ है। उसी पैनल में नीचे स्क्रॉल करके मैच सेक्शन तक जाएँ। वहाँ 'रेफ़रेंस गैलरी' पर क्लिक करें और तब तक स्क्रॉल करें जब तक आपको अपनी पसंद की स्टाइल इमेज न मिल जाए।

    अगर आपको अपनी खुद की इमेज का इस्तेमाल करना है, तो उसे कंट्रोल पैनल में खींचकर छोड़ें या 'खुद की इमेज अपलोड करें' पर क्लिक करके पॉप-अप मेन्यू से इमेज चुनें। (अपलोड की गई किसी भी थर्ड-पार्टी इमेज का अधिकार आपके पास होना चाहिए।)
  • स्टाइल लागू करने के लिए ‘जनरेट करें’ पर क्लिक करें।
    इस पर क्लिक करते ही रेफ़रेंस स्टाइल लागू हो जाएगी। Firefly आपके मूल आइडिया को आपके चुने हुए रेफ़रेंस की विज़ुअल स्टाइल के साथ मिलाकर एक स्टाइलाइज़्ड इमेज तैयार करेगा।
  • जनरेट की गई इमेज को और बेहतर बनाएँ।
    कंट्रोल पैनल में मौजूद 'स्टाइल स्ट्रेंथ' स्लाइडर का उपयोग करके तय करें कि रेफ़रेंस इमेज के स्टाइल को आपकी डिज़ाइन पर कितना लागू किया जाए। इसके अलावा, रंग, टोन, लाइटिंग, और कंपोज़िशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है, ताकि नतीजों को ज़्यादा कस्टमाइज़ किया जा सके। ज़्यादा बारीकी से एडिट करने के लिए, स्टाइलाइज़्ड इमेज के ऊपर बाएँ कोने में मौजूद 'एडिट' बटन पर क्लिक करें। इससे वह 'जनरेटिव फ़िल' वर्कस्पेस में खुल जाएगी।
  • अपने काम को सेव करें।
    ऊपर दाईं ओर दिए गए हार्ट आइकन पर क्लिक करके, इमेज को अपने 'फ़ेवरेट' में सेव करें या 'अन्य विकल्प' बटन पर क्लिक करके, उसे PNG के रूप में डाउनलोड करें या अपनी लाइब्रेरी में सेव करें।
जब आप AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र के साथ एक स्टाइलिश इमेज बना लेते हैं, तो आप इसे आसानी से फ़ीडबैक या प्रेरणा के लिए शेयर कर सकते हैं। अपने नए डिज़ाइन का इस्तेमाल अन्य विज़ुअल, जैसे लोगोज़, प्रोडक्ट शॉट्स या सोशल ग्राफ़िक्स को अपडेट करने के लिए करें, ताकि सब कुछ एक ही सौंदर्यबोध में फ़िट हो। चाहे आप अपने ब्रांड को नया रूप दे रहे हों या क्रिएटिव एसेट्स का पूरा सेट तैयार कर रहे हों, सुसंगत स्टाइल्स को लागू करने से आपका कॉन्टेंट अधिक परिष्कृत और प्रोफ़ेशनल दिखता है।

जेनरेटिव मैच आज़माएँ।

Firefly के इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र जेनरेटर के साथ एडिटिंग को आसान बनाएँ और कुछ ही सेकंड में मौजूदा इमेज की स्टाइल के आधार पर इमेज में बदलाव करें।

इस्तेमाल करना शुरू करें

कम्युनिटी के कॉन्टेंट को रीमिक्स करें।

रीमिक्स करने के लिए Firefly प्रॉम्प्ट्स खोजें और गैलरी में खुद की इमेज सबमिट करें।

इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र और जेनरेटिव मैच से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र क्या होता है?

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र को न्यूरल स्टाइल ट्रांसफ़र के रूप में भी जाना जाता है। इसमें किसी रेफ़रेंस इमेज की स्टाइल में ही एक दूसरी इमेज बनाने के लिए एक AI जेनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको कॉमिक बुक स्टाइल में किसी सुपरहीरो की इमेज जेनरेट करनी है, तो रेफ़रेंस इमेज गैलरी के डिजिटल इलस्ट्रेशन सेक्शन में से कॉमिक बुक स्टाइल इमेज को चुना जा सकता है। रेफ़रेंस इमेज की स्टाइल को समझने और इसे किसी प्रॉम्प्ट पर अप्लाई करने के लिए Firefly डीप न्यूरल नेटवर्क्स का इस्तेमाल करता है, ताकि आप जल्दी से व ज़्यादा सटीक ढंग से मनचाहा लुक हासिल कर सकें।

इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र्स कैसे काम करते हैं?

इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र्स ट्रेन किए गए न्यूरल नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते हैं, जो रेफ़रेंस इमेज के स्टाइल फ़ीचर्स (जिनमें कलर्स, टेक्सचर्स, और ब्रश स्ट्रोक्स भी शामिल हैं) सीखते हैं। फिर न्यूरल नेटवर्क्स उन स्टाइल फ़ीचर्स को किसी अन्य इमेज के कॉन्टेंट पर अप्लाई करते हैं। Firefly में, जेनरेटिव मैच स्टाइल फ़ीचर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से जेनरेट होने वाली नई इमेजेज़ पर अप्लाई करता है।

क्या AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सुरक्षित है?

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। थर्ड-पार्टी की रेफ़रेंस इमेजेज़ अपलोड करने के लिए आपके पास उनका इस्तेमाल करने के अधिकार होने चाहिए।

मुझे AI के साथ एक इमेज को स्टाइलाइज़ क्यों करना चाहिए?

AI के साथ किसी इमेज को स्टाइल करने से आपको मैन्युअल एडिटिंग के बिना, अपने विज़ुअल, जैसे कि वॉटरकलर, पेंसिल, 3D या निऑन, पर एक विशिष्ट रूप या मूड को जल्दी से लागू करने में मदद मिलती है। AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र से समय बचता है और आपको अपने डिज़ाइनों पर अधिक क्रिएटिव कंट्रोल और स्थिरता मिलती है।

AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र टूल का इस्तेमाल किस लिए किया जा सकता है?

आप ब्रांडिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल आर्ट, प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट्स आदि के लिए सुसंगत एसेट्स जेनरेट करने के लिए AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या जेनरेटिव मैच में इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र AI फ़ीचर का इस्तेमाल करना मुफ़्त है?

जेनरेटिव मैच में इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र AI फ़ीचर Adobe Firefly के मुफ़्त प्लान में शामिल है, जिसमें क्रेडिट के आधार पर कुछ सीमाएँ हैं।

इमेज स्टाइल्स को सफलतापूर्वक ट्रांसफ़र करने का सबसे बेहतर तरीका क्या है?

AI स्टाइल ट्रांसफ़र के साथ सबसे बेहतर परिणामों के लिए, हाई-क्वालिटी वाली रेफ़रेंस इमेज चुनें, जो स्पष्ट रूप से उन टेक्स्चर्स, कलर्स या इफ़ेक्ट्स को दिखाती हो, जिन्हें आप लागू करना चाहते हैं। जेनरेटेड इमेज, रेफ़रेंस का कितनी बारीकी से अनुसरण करती है, इसे कंट्रोल करने के लिए स्टाइल स्ट्रेंथ स्लाइडर को एडजस्ट करें।