AI इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र की ताकत।
अपने वर्ड प्रॉम्प्ट के साथ एक रेफ़रेंस इमेज जोड़कर, लोगो में सही वॉटरकलर इफ़ेक्ट डाला जा सकता है या जेनरेट किए जाने वाले पोर्ट्रेट में शानदार लाइटिंग डाली जा सकती है। Firefly में जेनरेटिव मैच की मदद से, इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र का इस्तेमाल करें और इमेज जेनरेशन पर अपना क्रिएटिव कंट्रोल बढ़ाएँ।
अपनी अनोखी स्टाइल में इमेज जेनरेट करने के लिए अपनी खुद की इमेज अपलोड करें। या क्यूरेट की गई गैलरी में से एक स्टाइल रेफ़रेंस अप्लाई करें, जिसमें वॉटरकलर, पेंसिल, 3D, नियॉन, लैंडस्केप, टेक्सचर, व अन्य चीज़ों समेत कई कैटेगरीज़ वाले दर्ज़नों ऑपशन्स शामिल हैं।
बिलकुल सटीक कॉन्टेंट बनाएँ।
रेफ़रेंस इमेजेज़ की मदद से आर्टिकल्स, ब्लॉग्स, और सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए एसेट्स जेनरेट करें, ताकि आप जो कुछ भी बनाएँ उसका बाकी के कॉन्टेंट के साथ तालमेल अच्छा हो।
बिना समय गँवाए मनमुताबिक इमेजेज़ तक पहुँचें।
जितनी जल्दी-जल्दी चाहें, डिज़ाइन्स बदलें या नए-नए ट्रेंड्स अपनाने के लिए ज़रूरी बदलाव करें। बिलकुल नए सिरे से शुरू किए बिना ही कलर, स्टाइल, और टेक्सचर में चटपट बदलाव करें।
अपना काम बिलकुल सटीक ढंग से आगे बढ़ाएँ।
अपनी खुद की इमेज को रेफ़रेंस के रूप में अपलोड करें, फिर आपके विशन व ब्रैंड की ज़रूरतों से मेल खाने वाले AI आर्ट, इलस्ट्रेशन्स, प्रॉडक्ट कॉन्सेप्ट्स, लोगोज़, ऐड्स, या अन्य मटीरियल्स बनाएँ।
Firefly में जेनरेटिव मैच का इस्तेमाल कैसे करें।
अपने जेनरेटिव AI क्रिएशन्स को बिलकुल सही डायरेक्शन में ले जाने के लिए जेनरेटिव मैच का इस्तेमाल करें। AI से जेनरेट की गई इमेजेज़ पर स्टाइल ट्रांसफ़र अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को पूरा करें।
- Firefly खोलें।
Firefly वेब ऐप में टेक्स्ट-टू-इमेज मॉड्यूल पर जाएँ। (अगर आपने साइन इन नहीं किया हुआ है, तो अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें या मुफ़्त में अकाउंट बनाएँ।) गैलरी में मौजूद किसी भी इमेज पर हॉवर करें और 'सैंपल्स देखें' को चुनें। - एक रेफ़रेंस इमेज चुनें।
इमेज रिज़ल्ट्स के दाईं ओर मौजूद कंट्रोल पैनल में देख लें कि Firefly इमेज 2 मॉडल ही सिलेक्ट किया हुआ है। उसी पैनल में, नीचे की ओर स्क्रॉल करके मैच सेक्शन पर जाएँ। मनपसंद इमेज मिल जाने तक इमेजेज़ पर स्क्रॉल करते रहने के लिए रेफ़रेंस गैलरी पर क्लिक करें।
अपनी खुद की इमेज इस्तेमाल करने के लिए, उसे कंट्रोल पैनल में ड्रैग एंड ड्रॉप करें या 'अपनी खुद की इमेज अपलोड करें' पर क्लिक करें और पॉप-अप मेन्यू में से उसको सिलेक्ट करें। (अगर आपको कोई थर्ड-पार्टी इमेज अपलोड करनी है, तो आपके पास उसके अधिकार होने चाहिए।) - 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें।
रिज़ल्ट्स देखें। - रिफ़ाइन करें।
इमेज की स्टाइल पर रेफ़रेंस इमेज का कितना असर होना चाहिए, यह तय करने के लिए कंट्रोल पैनल में मौजूद स्टाइल स्ट्रेंग्थ स्लाइडर का इस्तेमाल करें। कलर व टोन, लाइटिंग, और कंपोज़िशन में भी फेरबदल किया जा सकता है। किसी इमेज को जेनरेटिव फ़िल वर्कस्पेस में ले जाने के लिए उस इमेज के ऊपर बाईं ओर मौजूद 'एडिट करें' बटन पर क्लिक करें। - अपना काम सेव करें।
किसी भी इमेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद दिल के आइकॉन पर क्लिक करके उस इमेज को अपने 'फ़ेवरिट्स' में जोड़ें, या उसे PNG के रूप में डाउनलोड करने या अपनी लाइब्रेरीज़ में सेव करने के लिए 'ज़्यादा ऑपशन्स' बटन पर क्लिक करें।