चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की सुविधा इस्तेमाल करके ऐनिमेशन बनाएँ.

Adobe Character Animator की मदद से, रीयल-टाइम में चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की सुविधा और ऑटोमैटिक लिप सिंक का इस्तेमाल करके कार्टून कैरेक्टर का ऐनिमेशन बनाएँ.

 

बात करने वाला ऐनिमेटेड कैरेक्टर बनाने के लिए, अपने चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करें.

इंसान के चेहरे और लैपटॉप की मदद से, ऐनिमेटेड कैरेक्टर वाला वीडियो आसानी से बनाया जा सकता है. Adobe Character Animator में मौजूद, गतिविधियाँ रिकॉर्ड करने वाली टेक्नोलॉ़जी, लिप सिंक और चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की बेहतरीन सुविधा देती है. इसके लिए, आपके कंप्यूटर के माइक्रोफ़ोन और कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है. फ़ेस ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, आपके चेहरे के हाव-भाव से जुड़े डेटा को एक ऐनिमेटेड कैरेक्टर पर लागू किया जाता है. ऐसा, कुछ बोलते समय और सिर इधर-उधर करते समय किया जाता है. ऐनिमेटेड कैरेक्टर को पपेट भी कहा जाता है.

Adobe Character Animator में पहले से डिज़ाइन किए गए कैरेक्टर

पहले से डिज़ाइन किए गए कैरेक्टर के साथ शुरू करें.

चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, Character Animator की होम स्क्रीन पर जाकर, पहले से अपलोड किए गए पपेट को चुनें. इसके बाद, जैसे-जैसे आपका चेहरा इधर-उधर होगा वैसे-वैसे पपेट में ऐनिमेशन जुड़ता जाएगा.

Adobe Character Animator में कस्टम अवतार बनाना

कोई टेंप्लेट इस्तेमाल करके कस्टम अवतार बनाएँ.

होम स्क्रीन से कोई सामान्य कैरेक्टर चुनें. इसके बाद, उसके चेहरे के हाव-भाव एडिट करें. एक कैरेक्टर के हाव-भाव, दूसरे कैरेक्टर में कॉपी और पेस्ट भी किए जा सकते हैं.

Adobe Character Animator का इस्तेमाल करके एक कैरेक्टर को ऐनिमेट करता हुआ आदमी

अपलो़ड किए गए या लाइव वीडियो और ऑडियो के साथ सिंक करें.

चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की मार्करलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, लाइव वीडियो के दौरान पपेट के चेहरे को अपने चेहरे से सिंक करें. अपने कंप्यूटर के माइक में बोलें. पपेट आपकी आवाज़ के साथ रीयल-टाइम में लिप सिंक करेगा. इसके अलावा, पहले से रिकॉर्ड किए ऑडियो को भी अपलोड किया जा सकता है, ताकि पपेट उसकी नकल कर सके.

Adobe Character Animator में, कैरेक्टर के बालों की असल मूवमेंट को जोड़ना

बालों की मूवमेंट जैसी असल जानकारी जोड़ें.

चेहरे के हाव-भाव वाले ऐनिमेशन के साथ, यह चुनें कि कैरेक्टर का कौनसा हिस्सा कैसे मूव करेगा. इसके लिए, रिकॉर्ड करने वाले सिस्टम के 'फ़िजिक्स' टूल इस्तेमाल करें, ताकि गुरुत्वाकर्षण के नियम लागू हो पाएँ.

नए सिरे से अच्छी क्वालिटी का ऐनिमेशन वाला चेहरा डिज़ाइन करें.

अपना यूनीक कैरेक्टर बनाने के लिए, Adobe Photoshop या Adobe Illustrator और Character Animator के बीच तुरंत टॉगल करें. चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने वाला यह अलग सॉफ़्टवेयर, Photoshop और सभी Creative Cloud ऐप्लिकेशन के साथ इंटिग्रेट किया गया है, ताकि डिज़ाइन की प्रोसेस को आसान बनाया जा सके.

Adobe Character Animator का Photoshop और Illustrator के साथ इंटिग्रेशन

ऐप्लिकेशन के इंटिग्रेशन से, चेहरे के हाव-भाव की एडिटिंग आसान हो जाती है.

अपने कैरेक्टर को Photoshop या Illustrator में खोलने के लिए, अपना पपेट चुनें. इसके बाद, एडिट करें › ओरिजनल को एडिट करें पर जाएँ. इन ऐप्लिकेशन में जाकर किए गए बदलाव, Character Animator में अपने-आप लागू हो जाएँगे.

Adobe Character Animator ऐप्लिकेशन में दिए गए ट्यूटोरियल

ऐप्लिकेशन में दिए गए मददगार ट्यूटोरियल से दिशा-निर्देश पाएँ.

Character Animate की होम स्क्रीन पर जाकर, ऐनिमेशन बनाने के ट्यूटोरियल, नई मज़ेदार सुविधाएँ और कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले मज़ेदार कैरेक्टर एक्सप्लोर करें.

चेहरे के हाव-भाव के रिकॉर्ड किए गए डेटा की मदद से, सैंपल के तौर पर किसी चेहरे में ऐनिमेशन जोड़ें.

आसानी से चेहरे की मूवमेंट दोबारा बनाएँ. नए ऐनिमेटर के लिए दिए गए Character Animator के टूल, प्रोफ़ेशनल ऐनिमेटर के लिए भी काफ़ी बेहतर काम करते हैं. आपका पपेट आपकी आईब्रो, नाक, मुँह, पुतलियों, सिर, आवाज़ वगैरह की नकल करेगा.

चरण

कैरेक्टर चुनें:
Character Animator की होम स्क्रीन पर जाकर, पहले से डिज़ाइन किए गए कैरेक्टर पर दो बार क्लिक करें.

चरण

पुष्टि करें:
पक्का करें कि ऐप्लिकेशन में, आपके लैपटॉप का कैमरा और माइक्रोफ़ोन चालू किया गया हो. कैमरा और माइक्रोफ़ोन पैनल में जाकर देखें कि आपका चेहरा और साउंड वेव दिख रही हैं या नहीं.

चरण

सिंक करें:
सीधे आगे देखें और अपने चेहरे पर ट्रैकिंग पॉइंट सेट करने के लिए, 'कैमरा और माइक्रोफ़ोन' के नीचे दिए गए 'रेस्ट पोज़ सेट करें' पर क्लिक करें.

चरण

रिकॉर्ड करें:
रीयल टाइम में चलने और बोलने के दौरान आपके चेहरे के हाव-भाव और आपकी आवाज़ की नकल करते हुए कैरेक्टर की एक क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए, रिकॉर्ड करें और रोकें बटन का इस्तेमाल करें.

चरण

एक्सपोर्ट करें:
अपना प्रोजेक्ट सेव करें. इसके बाद, अपने ऐनिमेशन को वीडियो में बदलने के लिए, फ़ाइल › एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

चेहरों को ऐनिमेट करना शुरू करें.

चेहरे के हाव-भाव रिकॉर्ड करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, हमारे उपयोगी ट्यूटोरियल देखें — कार्टून के चेहरे का एक बार में एक हिस्सा डिज़ाइन करने से लेकर कैरेक्टर के सभी अंगों वगैरह के ऐनिमेशन तक, यहाँ सारी जानकारी उपलब्ध है.

चेहरे के ऐनिमेशन वाला कैरेक्टर

टेंप्लेट का इस्तेमाल करके बुनियादी तौर पर चेहरे को डिज़ाइन करें.

Character Animator के टेंप्लेट को किसी भी तरह के कस्टम पपेट में बदलें.

इसका तरीका जानें ›

लोमड़ी का कार्टून कैरेक्टर

ऐनिमेशन वाली आँखें और पुतलियाँ बनाएँ.

आपके हिसाब से मूव होने वाली आँखें और पुतलियाँ बनाने का तरीका जानें.

इसका तरीका देखें ›

माइक्रोफ़ोन में बोलता हुआ, अमीबा जैसा कार्टून कैरेक्टर

मुँह का शेप बनाने से जुड़ी सभी जानकारी पाएँ.

अपने कैरेक्टर के मुँह और इसकी मूवमेंट को असल बनाने से जुड़ी अहम जानकारी पाएँ.

इसका तरीका जानें ›

Adobe Character Animator में कस्टमाइज़ किया गया, अमीबा जैसा कार्टून कैरेक्टर

आँखों से लेकर पैर तक, पूरे कैरेक्टर का ऐनिमेशन बनाएँ.

चेहरे और शरीर के साथ-साथ पूरे पपेट को ऐनिमेट करने की प्रक्रिया के बारे में जानें.

इसका तरीका जानें ›

अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही प्लान चुनें.

व्यक्ति

₹4,630.32/माह GST सहित

20 से ज़्यादा क्रिएटिव ऐप और सेवाएँ पाएँ. देखें कि क्या शामिल है

छात्र और शिक्षक

₹1,596.54/माह GST सहित

20 से ज़्यादा Creative Cloud ऐप पर 60% से अधिक की बचत करें. और जानें

टीम

₹2,435.00/माह से शुरू GST को छोड़कर

बढ़िया कार्य, साथ ही आसान लाइसेंस प्रबंधन, उन्नत सहायता, और भी बहुत कुछ बनाने के लिए आपको जो कुछ भी चाहिए, वह प्राप्त करें. और जानें

Purchase by phone: 1800 723 1389 (Singapore)

Purchase by phone:

1800 723 1389 (Singapore)

English 

+65 3157 2191

1800 019 215  (Singapore)

ภาษาไทย

00 1800 019 215

Bahasa Indonesia

001 803 065 038

English 

+65 3157 2191

1800 019 215 

(Singapore)

ภาษาไทย 

00 1800 019 215

Bahasa Indonesia

001 803 065 038