इमेजेज़ को एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल करने के मैजिक की खोज करें।

सोचें, टाइप करें, देखें।
क्रॉप करने को अक्सर चीज़ों को छोटा करने से जोड़कर देखा जाता है, मगर क्रॉप टूल का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड को बड़ा भी बनाया जा सकता है। इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें और मनमुताबिक साइज़ पाएँ।
जादुई रूप से अपनी इमेजेज़ का एक्सपैंड करें।
क्रॉप करने का काम जब ठीक से पूरा हो जाए, तो खाली जगह को जेनरेट की गई हाई-क्वालिटी वाली कॉन्टेंट इस्तेमाल करके फ़ौरन भर दें। ये कॉन्टेंट मौजूदा इमेज के साथ घुलमिल जाती है।


टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से एक सीन बनाएँ।
अपने सब्जेक्ट को किसी ऊट-पटांग जंगल में, शहर की किसी भीड़-भाड़ वाली गली में या सोने से बनी फ़्रेम के अंदर रखें। बस एक आसान सा डिस्क्रिप्शन टाइप करके बताएँ कि आपको एक्सपैंड होने वाले कैनवस में क्या भरना है और अच्छी क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाने के लिए 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें।
अपने काम को फ़ाइन-ट्यून करें।
Photoshop में सभी ताकतवर AI फ़ोटो एडिटिंग टूल्स का उपयोग करके अपने परिणामों को जितना चाहें उतना सुधारें। जेनरेटिव फ़िल की मदद से, इमेजेज़ को बिना कोई नुकसान पहुँचाए उनमें कॉन्टेंट जोड़ें या हटाएँ, ग्रेडिएंट लागू करें, ब्लेंड मोड्स आज़माकर देखें, व और भी बहुत कुछ करें।

Photoshop में इमेज का एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें।
- क्रॉप टूल का इस्तेमाल शुरू करें।
Photoshop में अपनी इमेज खोलें, फिर टूलबार में से क्रॉप टूल को चुनें। अपने कैनवस को एक्सपैंड करने के लिए क्रॉप बॉर्डर पर हैंडल्स को क्लिक करके ड्रैग करें। रेश्यो ड्रॉपडाउन मेन्यू में से सामान्य क्रॉप साइज़ेस सिलेक्ट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। - एक नया बैकग्राउंड जेनरेट करें।
कंटेक्सचुअल टास्क बार में 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवस को जेनरेट होने वाले नए कॉन्टेंट से भरें जो मौजूदा इमेज के साथ आसानी से घुलमिल जाता है। कंटेक्सचुअल टास्क बार या प्रॉपर्टीज़ पैनल में वैरिएशन ऑप्शन्स पर क्लिक करते हुए देखते जाएँ और आपको सबसे अच्छा लगने वाला ऑप्शन चुनें। - ज़रूरत के हिसाब से रिज़ल्ट के लिए प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करें।
कोई खास आउटपुट जेनरेट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार में मौजूद टेक्स्ट-एंट्री प्रॉम्प्ट बॉक्स के अंदर “sunny tropical beach” के जैसा कोई आसान सा डिस्क्रिप्शन टाइप करें।
इमेज की बैकग्राउंड क्यों एक्सटेंड करें?
आपको कोई बड़ी कहानी कहनी है।
हो सकता है कि आपके पास किसी शख्स या चीज़ का बेहतरीन शॉट हो, मगर वह शख्स या चीज़ फ़ोटो के बीच में नहीं है या बैकग्राउंड का कोई अहम हिस्सा कट गया है। जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से, ऐसी कमियों को जल्दी से दूर करके हाई-क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाए जा सकते हैं।
आपको एक खास अंदाज़ वाला बैकग्राउंड बनाना है।
अगर आपको अपने बैकग्राउंड में ढेर सारे जुगनू चाहिए या कोई व्यस्त या खाली शहर चाहिए, तो प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके रिज़ल्ट्स में सुधार किए जा सकते हैं।
आपको एक अलग ऐस्पेक्ट रेश्यो चाहिए।
बात जब फ़ोटोग्राफ़ी और ग्राफ़िक डिज़ाइन वर्क की हो, तो एक ही तरीका सभी चीज़ों में काम नहीं आता। क्रॉप टूल और जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से किसी 16:9 वाली फ़ोटो को 4:3 करने का काम सेकंडों में हो सकता है। इमेजेज़ एक्सपैंड करें, ताकि वे वेबसाइट्स, सोशल, डिजिटल ऐड्स व और भी कई तरह की चीज़ों में काम आ सकें।