#F8F8F8

{{ps-features}}

AI इमेज एक्सटेंडर: अपनी फ़ोटोज़ को एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल करें।

Photoshop में जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से किसी इमेज को एक्सटेंड करना आसान होता है। बड़ी इमेज क्रिएट करें, ऐस्पेक्ट रेश्यो बढ़ाने व और भी बहुत कुछ करने के लिए अपनी इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें।

प्लान्स और कीमतें देखें | प्लान्स और कीमतें देखें - Photoshop मुफ़्त ट्रायल शुरू करें | मुफ़्त ट्रायल शुरू करें - Photoshop

AI इमेज एक्सटेंडर: अपनी फ़ोटोज़ को एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/ai/sticky-banner/default

इमेजेज़ को एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल करने के मैजिक की खोज करें।

कभी-कभी हम जिस कैनवस पर काम करते हैं वह सही साइज़ का नहीं होता और हमें टेक्स्ट डालने के लिए या किसी लैंडस्केप को पोर्ट्रेट में ट्रांसफ़ॉर्म करने के लिए जगह की ज़रूरत होती है। Adobe Firefly की मदद से काम करने वाले क्रॉप टूल और जेनरेटिव एक्सपैंड, AI इमेज एक्सटेंडर का इस्तेमाल करके इमेज का साइज़ बेहद आसानी से बदला जा सकता है और उसे कहीं पर भी फ़िट किया जा सकता है।

Photoshop में इमेज का एक्सपैंड करने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें।

  • क्रॉप टूल का इस्तेमाल शुरू करें।
    Photoshop में अपनी इमेज खोलें, फिर टूलबार में से क्रॉप टूल को चुनें। अपने कैनवस को एक्सपैंड करने के लिए क्रॉप बॉर्डर पर हैंडल्स को क्लिक करके ड्रैग करें। रेश्यो ड्रॉपडाउन मेन्यू में से सामान्य क्रॉप साइज़ेस सिलेक्ट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एक नया बैकग्राउंड जेनरेट करें।
    कंटेक्सचुअल टास्क बार में 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवस को जेनरेट होने वाले नए कॉन्टेंट से भरें जो मौजूदा इमेज के साथ आसानी से घुलमिल जाता है। कंटेक्सचुअल टास्क बार या प्रॉपर्टीज़ पैनल में वैरिएशन ऑप्शन्स पर क्लिक करते हुए देखते जाएँ और आपको सबसे अच्छा लगने वाला ऑप्शन चुनें।
  • ज़रूरत के हिसाब से रिज़ल्ट के लिए प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करें।
    कोई खास आउटपुट जेनरेट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार में मौजूद टेक्स्ट-एंट्री प्रॉम्प्ट बॉक्स के अंदर “sunny tropical beach” के जैसा कोई आसान सा डिस्क्रिप्शन टाइप करें।

इमेज की बैकग्राउंड क्यों एक्सटेंड करें?

आपको कोई बड़ी कहानी कहनी है।

हो सकता है कि आपके पास किसी शख्स या चीज़ का बेहतरीन शॉट हो, मगर वह शख्स या चीज़ फ़ोटो के बीच में नहीं है या बैकग्राउंड का कोई अहम हिस्सा कट गया है। जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से, ऐसी कमियों को जल्दी से दूर करके हाई-क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाए जा सकते हैं।

आपको एक खास अंदाज़ वाला बैकग्राउंड बनाना है

अगर आपको अपने बैकग्राउंड में ढेर सारे जुगनू चाहिए या कोई व्यस्त या खाली शहर चाहिए, तो प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके रिज़ल्ट्स में सुधार किए जा सकते हैं।

आपको एक अलग ऐस्पेक्ट रेश्यो चाहिए।

बात जब फ़ोटोग्राफ़ी और ग्राफ़िक डिज़ाइन वर्क की हो, तो एक ही तरीका सभी चीज़ों में काम नहीं आता। क्रॉप टूल और जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से किसी 16:9 वाली फ़ोटो को 4:3 करने का काम सेकंडों में हो सकता है। इमेजेज़ एक्सपैंड करें, ताकि वे वेबसाइट्स, सोशल, डिजिटल ऐड्स व और भी कई तरह की चीज़ों में काम आ सकें।

आपको चीज़ें आज़माकर देखने के लिए और जगह चाहिए

अपने वर्कस्पेस का बैकग्राउंड बड़ा करने से आपको टेक्स्टडालने व दूसरी इमेजेज़ के ग्राफ़िक्स व कटआउट्स जैसे अन्य एलिमेंट्स डालने में मदद मिलती है।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/photoshop/do-more-with-adobe-photoshop