जेनरेटिव एक्सपैंड

PHOTOSHOP के फ़ीचर्स

जेनरेटिव AI के साथ कोई इमेज कैसे एक्सपैंड करें।

जेनरेटिव AI के साथ एक इमेज को कैसे एक्सपैंड करें।

Photoshop में जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से किसी इमेज को एक्सटेंड करना आसान होता है। बड़ा बैकग्राउंड बनाने, ऐस्पेक्ट रेश्यो बढ़ाने व और भी बहुत कुछ करने के लिए अपनी इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें।

Photoshop में जेनरेटिव एक्सपैंड के साथ इमेज एक्सटैंड करना आसान है। बड़ा बैकग्राउंड बनाने, आस्पेक्ट रेश्यो बढ़ाने आदि के लिए बस क्लिक करें और अपनी इमेज के बॉर्डर से भी आगे ड्रैग करें।

Photoshop में अपना कैनवस एक्सपैंड कैसे करें।

कभी-कभी हम जिस कैनवस पर काम करते हैं वह सही साइज़ का नहीं होता और हमें टेक्स्ट डालने के लिए या किसी लैंडस्केप को पोर्ट्रेट में ट्रांसफ़ॉर्म करने के लिए जगह की ज़रूरत होती है। Adobe Firefly की मदद से काम करने वाले क्रॉप टूल और जेनरेटिव एक्सपैंड का इस्तेमाल करके इमेज का साइज़ बेहद आसानी से बदला जा सकता है और उसे कहीं पर भी फ़िट किया जा सकता है।

सोचें, टाइप करें, देखें।

क्रॉप करने को अक्सर चीज़ों को छोटा करने से जोड़कर देखा जाता है, मगर क्रॉप टूल का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड को बड़ा भी बनाया जा सकता है। इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें और मनमुताबिक साइज़ पाएँ।

जादुई तरीके से बैकग्राउंड बड़ा करें।

क्रॉप करने का काम जब ठीक से पूरा हो जाए, तो खाली जगह को जेनरेट की गई हाई-क्वालिटी वाली सामग्री इस्तेमाल करके फ़ौरन भर दें। ये सामग्री मौजूदा इमेज के साथ घुलमिल जाती है। बस कुछ ही टैप्स में महज़ कुछ पत्तों से पूरे के पूरे जंगल तक जाएँ।

टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से एक सीन बनाएँ।

अपने सब्जेक्ट को किसी ऊट-पटांग जंगल में, शहर की किसी भीड़-भाड़ वाली गली में या सोने से बनी फ़्रेम के अंदर रखें। बस एक आसान सा डिस्क्रिप्शन टाइप करके बताएँ कि आपको एक्सपैंड होने वाले कैनवस में क्या भरना है और अच्छी क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाने के लिए 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें।

पूरा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखें व ज़्यादा से ज़्यादा चीज़ें क्रिएट करें। जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड को Photoshop में इंटीग्रेट कर दिया गया है। इनका इस्तेमाल करके इमेजेज़ में बड़े-बड़े एडिट्स किए जा सकते हैं, फिर उन्हें Photoshop के सटीक एडिटिंग टूल्स की मदद से परफ़ेक्ट किया जा सकता है।

अपने काम को फ़ाइन-ट्यून करें।

Photoshop के सभी ताकतवर एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके अपने रिज़ल्ट्स में जितना चाहें उतने बदलाव करें। जेनरेटिव फ़िल की मदद से, इमेजेज़ को बिना कोई नुकसान पहुँचाए उनमें कॉन्टेंट जोड़ें या हटाएँ, ग्रेडिएंट अप्लाई करें, ब्लेंड मोड्स आज़माकर देखें, व और भी बहुत कुछ करें।

जेनरेटिव AI के साथ इमेज एक्सपैंड करें।


1.

क्रॉप टूल का इस्तेमाल शुरू करें।

Photoshop में अपनी इमेज खोलें, फिर टूलबार में से क्रॉप टूल को चुनें। अपने कैनवस को एक्सपैंड करने के लिए क्रॉप बॉर्डर पर हैंडल्स को क्लिक करके ड्रैग करें। रेश्यो ड्रॉपडाउन मेन्यू में से सामान्य क्रॉप साइज़ेस सिलेक्ट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


2.

एक नया बैकग्राउंड जेनरेट करें।

कंटेक्सचुअल टास्क बार में 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवस को जेनरेट होने वाले नए कॉन्टेंट से भरें जो मौजूदा इमेज के साथ आसानी से घुलमिल जाता है। कंटेक्सचुअल टास्क बार या प्रॉपर्टीज़ पैनल में वैरिएशन ऑप्शन्स पर क्लिक करते हुए देखते जाएँ और आपको सबसे अच्छा लगने वाला ऑप्शन चुनें।


3.

ज़रूरत के हिसाब से रिज़ल्ट के लिए प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करें।

कोई खास आउटपुट जेनरेट करने के लिए कंटेक्सचुअल टास्क बार में मौजूद टेक्स्ट-एंट्री प्रॉम्प्ट बॉक्स के अंदर “sunny tropical beach” के जैसा कोई आसान सा डिस्क्रिप्शन टाइप करें।


बैकग्राउंड को बड़ा क्यों करें?

यहाँ कुछ चीज़ें दी गई हैं जिनकी वजह से बैकग्राउंड का साइज़ बढ़ाना पड़ सकता है।

आपको कोई बड़ी कहानी कहनी है।

हो सकता है कि आपके पास किसी शख्स या चीज़ का बेहतरीन शॉट हो, मगर वह शख्स या चीज़ फ़ोटो के बीच में नहीं है, या बैकग्राउंड का कोई अहम हिस्सा कट गया है। जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से, ऐसी कमियों को जल्दी से दूर करके हाई-क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाए जा सकते हैं।

आपको एक खास अंदाज़ वाला बैकग्राउंड बनाना है।

अगर आपको अपने बैकग्राउंड में ढेर सारे जुगनू चाहिए या कोई व्यस्त या खाली शहर चाहिए, तो प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके रिज़ल्ट्स में सुधार किए जा सकते हैं।

आपको एक अलग ऐस्पेक्ट रेश्यो चाहिए।

बात जब फ़ोटोग्राफ़ी और ग्राफ़िक डिज़ाइन वर्क की हो, तो एक ही तरीका सभी चीज़ों में काम नहीं आता। क्रॉप टूल और जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से किसी 16:9 वाली फ़ोटो को 4:3 करने का काम सेकंडों में हो सकता है। इमेजेज़ एक्सपैंड करें, ताकि वे वेबसाइट्स, सोशल, डिजिटल ऐड्स व और भी कई तरह की चीज़ों में काम आ सकें।

आपको चीज़ें आज़माकर देखने के लिए और जगह चाहिए।

अपने वर्कस्पेस का बैकग्राउंड बड़ा करने से आपको टेक्स्ट डालने व दूसरी इमेजेज़ के ग्राफ़िक्स व कटआउट्स जैसे अन्य एलिमेंट्स डालने में मदद मिलती है।

अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही Creative Cloud प्लान पाएँ।

Adobe Photoshop Single App

GST सहित

Creative Cloud खरीदें और साथ में पाएँ, 'डेस्कटॉप और iPad के लिए Photoshop'.
और जानें

Creative Cloud में Photoshop

​, जिसमें पहले वर्ष के लिए GST शामिल है. शर्तें देखें

 

डिज़ाइन, फ़ोटो, वीडियो और वेब कॉन्टेंट के लिए Photoshop और सभी Creative Cloud ऐप.

+ 100 GB क्लाउड स्टोरेज

+ Adobe Portfolio और Adobe Fonts

 

Creative Cloud के बारे में और जानें

स्टूडेंट्स और टीचर्स

GST सहित

Creative Cloud All Apps पर 60% से ज़्यादा की बचत करें।
शर्तें देखें | और जानें

फ़ोन के ज़रिए खरीदें: 1800 102 5567