क्लिक करें. कैप्चर करें. बनाएँ.
हमारे दमदार वेक्टर कन्वर्टर से, अपने मोबाइल डिवाइस पर मौजूद इमेज को अपने सभी डिज़ाइन के लिए क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक में बदलें

कैप्चर की मुख्य विशेषताएँ.
अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल वेक्टर कन्वर्टर के तौर पर करें. इससे फ़ोटो को कलर थीम, पैटर्न, टाइप, मटीरियल, ब्रश और शेप में बदला जा सकता है. इसके बाद, फ़ोटो से बनाई गई उन एसेट को अपने पसंदीदा डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप्लिकेशन में लाएँ — इनमें Adobe Photoshop, Illustrator, Dimension, XD और Photoshop Sketch शामिल हैं — इन एसेट का इस्तेमाल क्रिएटिव प्रोजेक्ट में किया जा सकेगा.

लुक
अपने आस-पास के रंग और रोशनी को कैप्चर करें. इसके लिए, अपना कैमरा रोल या Adobe Creative Cloud खाते का इस्तेमाल करें. इसके बाद, उन यूनीक लुक का इस्तेमाल अपने वीडियो प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने के लिए करें.

फ़िल्टर
कई तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कैप्चर की गई एसेट को खूबसूरत और हैरान करने वाले तरीकों से बदलें.
मटीरियल
अपने मोबाइल डिवाइस पर किसी भी इमेज से, असल लगने वाले PBR मटीरियल और टेक्स्चर बनाएँ. साथ ही, उन्हें Dimension में 3D ऑब्जेक्ट पर लागू करें.
टाइप
किसी फ़ॉन्ट का स्नैपशॉट लें. Capture, Adobe Sensei टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शेप की पहचान करता है और मिलते-जुलते फ़ॉन्ट का सुझाव देता है. इन्हें कैरेक्टर स्टाइल के तौर पर सेव करें, ताकि Photoshop, InDesign, Illustrator या XD में इनका इस्तेमाल किया जा सके.
ब्रश
अच्छी क्वालिटी के कस्टम ब्रश के अलग-अलग स्टाइल बनाएँ. इन्हें Animate, Dreamweaver, Photoshop या Photoshop Sketch में पेंट करने के लिए इस्तेमाल करें.
पैटर्न
Capture के प्रीसेट इस्तेमाल करके, रीयल टाइम में ज्यामिति पैटर्न बनाएँ. इसके बाद, अपने पैटर्न को Photoshop या Illustrator में भेजें, ताकि उन्हें बेहतर बनाकर फ़िल की तरह इस्तेमाल किया जा सके.
शेप
हाथ से बनाए हुए शेप से लेकर ज़्यादा कंट्रास्ट वाली फ़ोटो तक, किसी भी इमेज को एक साफ़ वेक्टर शेप में बदला जा सकता है. इस तरह, उसे Creative Cloud में मौजूद कई ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कलर
कलर थीम कैप्चर और एडिट करें. साथ ही, इन्हें कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले पैलेट में बदलें, ताकि इनका इस्तेमाल Creative Cloud के किसी भी ऐप्लिकेशन में किया जा सके.
यह ऐप्लिकेशन Creative Cloud से जुड़ा है.
Capture में बनाई हुई अपनी एसेट को Adobe Creative Cloud Libraries में सेव करें. इससे उन्हें Adobe के दूसरे डेस्कटॉप या मोबाइल ऐप्लिकेशन में ऐक्सेस किया जा सकेगा. अपनी लाइब्रेरी को सीधे Capture से, अपनी टीम के साथ भी शेयर किया जा सकता है.
मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन