Forrester की रिपोर्ट, 2020 में डिजिटल डॉक्युमेंट प्रॉसेसेज़: एक नज़र फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ पर पढ़ें।
महामारी आई, तो फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ फ़र्म्स को बिलकुल नए किस्म की माँगों का सामना करना पड़ा। बदलाव के बीच कामयाब होने के लिए, उन्हें डॉक्युमेंट्स वाले कामों को तेज़ी से डिजिटल बनाना पड़ा। जानें कि इन फ़र्म्स ने कैसे मुश्किल हालात को भी अपने लिए फ़ायदेमंद बना लिया।
इस रिपोर्ट में, आपको ये चीज़ें जानने को मिलेंगी:
- डॉक्युमेंट्स वाले कामों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले डिजिटल तौर-तरीके कैसे महज़ टूल्स नहीं हैं, बल्कि आज की दुनिया में बिज़नेस करने के लिए बेहद ज़रूरी हो चुके हैं
- डिजिटल तौर-तरीके अपनाकर काम करने से कैसे महामारी के दौरान भी जोखिम कम हो सकते हैं और आमदनी बढ़ सकती है
- डिजिटल डॉक्युमेंट्स से इस समय और आगे चलकर भी कस्टमर्स और एम्प्लॉईज़ को बेहतर एक्सपीरियंस कैसे मिल सकता है