लाइफ़ साइंसेज़ के लिए Adobe Document Cloud

डिजिटल होकर बेहतर रिसर्च और नतीजे पाएँ।

Adobe Document Cloud की मदद से, आज ही अपने डॉक्युमेंट्स और सिग्नेचर्स वाले कामकाज पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ।

alt text
आसान

लचीलापन

मरीज़ों, कस्टमर्स, और वेंडर्स को ऑनलाइन ऐप्लिकेशन्स किसी भी डिवाइस से और कहीं से भी पूरा करने की सुविधा दें।

कारगर

तेज़ी और आसानी

क्लिनिकल ट्रायल डेटा, HIPAA फ़ॉर्म्स और क्लेम्स को दिनों की बजाय मिनटों में प्रॉसेस करें।

कनेक्टेड

इंटीग्रेशन

इंटीग्रेशन्स व APIs की मदद से, Microsoft ऐप्लिकेशन्स सहित पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स के अंदर से ही काम जारी रखें।

कम्प्लायंट

कम्प्ल्यांस

21 CFR Part 11 के साथ-साथ इंडस्ट्री के दूसरे नियमों-कानूनों का पालन करते हुए सिक्योर तरीके से सिग्नेचर्स जुटाएँ।

डिवाइसेज़

रिमोट वर्क जारी रखने के साथ-साथ नियमों-कानूनों का पालन भी करें।

Acrobat Sign Solutions की मदद से, इंडस्ट्री के नियमों-कानूनों (जैसे, U.S. FDA 21 CFR Part 11) का पालन करते हुए किसी साइनर की पहचान को वेरिफ़ाई करना या किसी कर्मचारी को ऑथेंटिकेट करना आसान हो जाता है। ई-सिग्नेचर लेने के लिए हर साइनर को एक ईमेल भेजा जाता है। उस ईमेल में सिर्फ़ साइनर को भेजा गया एक लिंक शामिल होता है। अमेरिकी सरकार के ID ऑथेंटिकेशन, पासवर्ड-प्रोटेक्शन, और SMS वेरिफ़िकेशन जैसे स्टेप्स जोड़कर सिक्योरिटी को और ज़्यादा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, सर्टिफ़िकेट-आधारित डिजिटल सिग्नेचर्स (जैसे, EU eIDAS रेगुलेशन में डिफ़ाइन किए गए एडवांस्ड या क्वालिफ़ाइड ई-सिग्नेचर्स) को अप्लाई करने के लिए हमारे क्लाउड सिग्नेचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।


चाहे डेस्कटॉप पर साइन ऑन करना हो या मोबाइल पर, ई-साइन करने की प्रॉसेस को सिक्योर तरीके से ट्रैक किया जाता है और ऑडिट ट्रेल में रेकॉर्ड किया जाता है। इसके अलावा, हेल्थ केयर और लाइफ़ साइंसेज़ के लिए, साइनर्स हरेक सिग्नेचर करने की वजह भी चुन सकते हैं।

Adobe की मदद से, दवाओं को लाने-ले जाने की रफ़्तार बढ़ाएँ।

कानूनी तौर पर बाइंडिंग ई-साइन एक्सपीरियंसेज़।

कानूनी तौर पर बाइंडिंग ई-साइन एक्सपीरियंसेज़।

पूरी की पूरी ऑडिट ट्रेल पाएँ और कानून व प्राइवेसी से जुड़ी मुश्किल से मुश्किल शर्तों को पूरा करें।

  • हेल्थ केयर और लाइफ़ साइंसेज़ इंडस्ट्री से जुड़े नियमों-कानूनों (जैसे कि 21-CFR और Annex 11) का पालन करें।
  • क्लाउड में एडवांस्ड या क्वालिफ़ाइड सर्टिफ़िकेट-आधारित डिजिटल सिग्नेचर्स के लिए, इस्तेमाल में आसान और बेहद भरोसेमंद साइनिंग क्रेडेंशियल्स मुहैया कराएँ।
साइन करना आसान बनाएँ।

साइन करना आसान बनाएँ।

अपने कामकाज को कारगर व असरदार बनाकर समय और पैसे की बचत करें।

  • मरीज़ इलाज के लिए बार-बार आपके पास आएँ, इसके लिए बेहद ज़रूरी एक्सपीरियंसेज़ को रियल-टाइम डेटा की मदद से आसान बनाएँ।
  • किसी भी डिवाइस पर, कहीं भी, कभी भी साइन अप करना, देखना, या लेन-देन करना आसान बनाएँ।
गलतियाँ घटाएँ और जोखिम कम करें।

गलतियाँ घटाएँ और जोखिम कम करें।

पक्का करें कि फ़ॉर्म्स पहली बार में ही सही से भर लिए जाएँ। 

  • डॉक्युमेंट्स को किसी भी सीक्वेंस में रूट करने के लिए विज़ुअल रूप से ऑटोमेटेड वर्कफ़्लो बनाएँ। 
  • फ़ॉर्म्स के डेटा का बैक-एंड सिस्टम्स में मौजूद जानकारी से मिलान करें और डुप्लिकेट डेटा हटाएँ। 
Sanofi

“मेरे अभी तक के तजुर्बे के आधार पर कहा जा सकता है कि एक लंबे दौर की पार्टनरशिप के लिए व एक लंबे समय में डिजिटल होने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए Adobe को वाकई में सबसे बेहतरीन कंपनियों में गिना जा सकता है।”

देखें कि पेरिस से काम करने वाली दुनिया की जानी-मानी फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी Sanofi, रोज़-रोज़ के कामकाज को डिजिटल बनाने, साइन करने का काम आसान बनाने, और अहम कॉन्ट्रैक्ट्स पर ज़रूरी सिग्नेचर्स करवाने के लिए Adobe Document Cloud का इस्तेमाल कैसे कर रही है।

Sanofi

सभी पड़ावों में, तौर-तरीकों को आसान बनाएँ।

देखें कि फ़ॉर्म्स, ऐप्लिकेशंस, और सिग्नेचर्स की ज़रूरत वाले किसी भी कामकाज के लिए Acrobat Sign Solutions की मदद से
डिजिटल तौर-तरीके अपनाकर वह काम कारगर और असरदार कैसे बनाया जा सकता है।

क्लिनिकल ट्रायल्स आइकॉन

क्लिनिकल ट्रायल्स

  • R&D डॉक्युमेंटेशन
  • क्वॉलिटी की जाँच
  • क्लिनिकल ट्रायल एनरॉलमेंट
  • मरीज़ की सहमति के फ़ॉर्म्स
  • क्लिनिकल ट्रायल प्रोटोकॉल
  • इन्वेस्टिगेशनल न्यू ड्रग फ़ाइलिंग्स (INDS)
  • न्यू ड्रग ऐप्लिकेशन्स (NDAs)

 

 

मैन्युफ़ैक्चरिंग आइकॉन

मैन्युफ़ैक्चरिंग

  • इलेक्ट्रॉनिक बैच रेकॉर्ड्स
  • लॉट ट्रेसेबिलिटी
  • नोटिफ़िकेशन्स रिकॉल करें
  • इंसिडेंट रिपोर्टिंग
  • एडवर्स इवेंट रिपोर्टिंग
  • सेफ़्टी की जाँच
  • ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन्स

 

 

डिस्ट्रीब्यूशन आइकॉन

डिस्ट्रीब्यूशन

  • सेल्स कॉन्ट्रैक्ट्स
  • ऑर्डर प्रॉसेसिंग
  • पार्टनरशिप प्रोग्राम्स
  • कस्टडी चेन
  • आसान मैनेजमेंट
  • मरीज़ों की मदद के लिए प्रोग्राम
  • फ़ील्ड सर्विस रिपोर्ट्स

 

 

लीगल और कम्प्लायंस आइकॉन

लीगल और कम्प्लायंस

  • स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOPs)
  • नॉन-डिसक्लोज़र एग्रीमेंट्स (NDAs)
  • पेटेंट सबमिशन्स
  • ऑडिट्स
  • आउटसाइड काउंसल एग्रीमेंट्स
  • इंटरनल कंप्लायन्स
  • ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन्स

 

 

प्रोक्योरमेंट आइकॉन

प्रोक्योरमेंट

  • RFPs और बिड पैकेजेज़
  • परचेज़ ऑर्डर्स
  • मास्टर सर्विस एग्रीमेंट्स
  • वेंडर ऑन-बोर्डिंग
  • रिन्यूअल एग्रीमेंट्स
  • इनवॉइसेज़
  • सप्लायर कॉन्ट्रैक्ट्स

 

 

ह्यूमन रिसोर्सेज़ आइकॉन

ह्यूमन रिसोर्सेज़

  • कैंडिडेट रिक्रूटमेंट
  • हायर किए गए नए एम्प्लॉई की ऑनबोर्डिंग
  • कॉन्ट्रैक्टर एग्रीमेंट्स
  • पॉलिसी एकनॉलेजमेंट्स
  • ट्रेनिंग कंप्लायन्स
  • फ़ायदों का एनरॉलमेंट
  • मुआवज़ों के लिए एग्रीमेंट्स

 

 

पहले से इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स के अंदर से ही कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा काम पूरे करें।

Microsoft 365, Teams, Dynamics 365, SharePoint, Salesforce, Workday, व कई और ऐप्स के लिए पहले से मौजूद इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करें और PDFs व ई-सिग्नेचर्स की ताकत को अपने स्टोरेज वाले सिस्टम्स से कनेक्ट करें। Document Cloud को ट्रेडमार्क वाले बिज़नेस सिस्टम्स और कंपनी वेबसाइट्स के साथ इंटीग्रेट करने के लिए मज़बूत REST APIs का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन APIs को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बार-बार इस्तेमाल किए जाने पर भी हर बार सही नतीजे पाने के लिए इन पर भरोसा किया जा सकता है और रिक्वेस्ट्स के कम या ज़्यादा होने से इनकी परफ़ॉरमेंस पर असर नहीं पड़ता। सभी ऐप्लिकेशंस व फ़ॉर्म्स को तय किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से रखने के लिए, टेम्पलेट्स को एक ही जगह से मैनेज करने की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है। इससे गड़बड़ियाँ कम होती हैं और काम ज़्यादा तेज़ी से पूरा होता है।



Microsoft
Salesforce
Google
Workday
ServiceNow

क्या आप पूरे के पूरे कामकाज को डिजिटल करने के लिए तैयार हैं?

चाहे अभी डिजिटल होने की प्लानिंग चल रही हो या आपने पहले से ही शुरुआत कर दी हो, Adobe Document Cloud को अपनाकर एक नई छलाँग लगाएँ।