अपनी पूरी ऑर्गनाइज़ेशन में कॉन्ट्रैक्ट्स को तेज़ी से पूरा करें।
कानूनी तौर पर बाइंडिंग ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करके Icertis Contract Intelligence सल्यूशन को और ज़्यादा दमदार बनाएँ और समय व पैसे की भारी बचत करें।
आपके बिज़नेस व कस्टमर्स के लिए भरोसेमंद ई-सिग्नेचर्स।
रोज़-रोज़ होने वाले बिज़नेस लेन-देन के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स बेहद ज़रूरी होते हैं। और हर कॉन्ट्रैक्ट के लिए कम से कम एक सिग्नेचर की ज़रूरत होती है। Icertis Contract Intelligence (ICI) प्लेटफ़ॉर्म के लिए Adobe Acrobat Sign को एक बेहतरीन ई-सिग्नेचर सल्यूशन माना जाता है। इसकी मदद से, ई-सिग्नेचर्स को पूरी दुनिया के पैमाने पर इस्तेमाल करके सभी तरह के कॉन्ट्रैक्ट्स कारगर व असरदार ढंग से पूरे किए जा सकते हैं। ध्यान रखें कि हर ई-सिग्नेचर सिक्योरिटी व कम्प्लायंस की मुश्किल से मुश्किल शर्तों को भी पूरा करता है, इसलिए उन्हें बेफ़िक्र होकर इस्तेमाल करें। साथ ही साथ, पहले के मुकाबले कम समय में ज़्यादा काम पूरे करें, लागत में कटौती करें, व और बेहतर यूज़र्स एक्सपीरियंस पाएँ।
Adobe Acrobat Sign को ICI के साथ इंटीग्रेट करके:
कॉन्ट्रैक्ट्स बनाने और अप्रूव करने वाले कामों में तेज़ी लाएँ। Acrobat Sign की मदद से ई-सिग्नेचर वाले कामकाज अपने आप पूरे हो जाते हैं, ताकि पक्का किया जा सके कि सही कॉन्ट्रैक्ट्स पर सही लोग सही ऑर्डर में साइन करें और इसके लिए दिनों और हफ़्तों के बजाय बस मिनटों और घंटों का समय लगे।
समय और पैसों की भारी बचत करें। Acrobat Sign और ICI की मदद से, कॉन्ट्रैक्ट्स वाले कामकाज के लिए पेपर की ज़रूरत पूरी तरह खत्म हो जाती है और उन्हें साइन व अप्रूव करवाने वाले कामों में तेज़ी लाई जा सकती है। यानी, हर ई-सिग्नेचर ट्रांज़ैक्शन पर लगभग $28 की बड़ी बचत की जा सकती है।*
डॉक्युमेंट्स को आसानी से साइन करें और मैनेज करें। Acrobat Sign किसी को भी, कहीं से भी, किसी भी डिवाइस पर डॉक्युमेंट्स भेजने, साइन करने, और रिटर्न करने की सुविधा देता है। रियल टाइम ट्रैकिंग की मदद से, ICI के अंदर मौजूद बकाया कॉन्ट्रैक्ट्स के स्टेटस पर निगाह रखें।
सिक्योरिटी की मुश्किल शर्तों का पालन करें। Acrobat Sign की मदद से, क्लाउड में या Icertis में सिक्योर तरीके से डॉक्युमेंट्स को स्टोर करते हुए उनपर ज़्यादा बेहतर तरीके से नज़र रखी जा सकती है। हर डॉक्युमेंट के लिए ऑडिट ट्रेल्स और किसी भी तरह की छेड़छाड़ का खुलासा करने वाली Adobe की सर्टिफ़ाइड सील आपको यकीन दिलाती हैं कि वह डॉक्युमेंट सिक्योर है।
कानूनी रूप से बाइंडिंग ई-सिग्नेचर्स को पूरी दुनिया में इम्प्लिमेंट करें। लीगल कम्प्लायंस, ज़्यादा प्राइवेसी, और बेहतर सिक्योरिटी को पक्का करने के लिए Acrobat Sign Solutions, PCI DSS, HIPAA, SOC 2 Type 2, और ISO 27001 सहित इंडस्ट्री के जाने-माने स्टैंडर्ड्स पूरे करता है।
Acrobat Sign के साथ अपनी प्रॉडक्टिविटी बढ़ाएँ।
Acrobat Sign की मदद से तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल कर देने पर, बिज़नेस के कामकाज ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से पूरे होते हैं। हाल की एक Forrester स्टडी का कहना है कि Acrobat Sign की मदद से कामकाज को 28 गुना तेज़ी से पूरा किया जा सकता है। यह एक बड़ी वजह है कि Acrobat Sign और Adobe Acrobat 50% से ज़्यादा Fortune 100 कंपनियों के एम्प्लॉईज़ और कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंसेज़ क्यों दे रहे हैं।*
*“Acrobat Sign का कुल इकोनॉमिक इम्पैक्ट”, Adobe की ओर से Forrester Consulting द्वारा कमीशन पर की गई एक केस स्टडी, अगस्त 2019.
https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/resources/want-to-know-more