PDF में पेजेज़ जोड़ें

{{verb-widget-legal}}

PDF फ़ाइल में पेजेज़ कैसे जोड़ें

अपने PDF में एक या अधिक फ़ाइलें इन्सर्ट करने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन करें:

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/frictionless/how-to-images/add-pages-to-pdf-how-to.svg | एक डॉक्युमेंट, जिसमें एक अतिरिक्त चिह्न है, जो यह दर्शाता है कि PDF में पेज कैसे जोड़ा जाता है।

  1. ऊपर की और मौजूद फ़ाइल चुनें बटन पर क्लिक करें या PDF को ड्रॉप ज़ोन में ड्रैग एंड ड्रॉप करें।
  2. वह PDF डॉक्युमेंट चुनें, जिसमें आप पेजेज़ जोड़ना चाहते हैं।
  3. Acrobat के ज़रिए PDF फ़ाइल अपलोड होने के बाद, साइन इन करें।
  4. पेज थंबनेल के पहले या बाद में एक ऐसा इन्सर्शन पॉइंट चुनें जहाँ आप पेजेज़ इन्सर्ट करना चाहते हैं।
  5. उन PDF फ़ाइल या फ़ाइलों पर नेविगेट करें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं।
  6. अपने मनचाहे तरीके से एक-एक पेज को ऑर्गनाइज़ करें। एक या ज़्यादा पेज थंबनेल्स को हाइलाइट करें, फिर उन्हें नए सिरे से अरेंज करने के लिए ड्रैग करके ड्रॉप करें। आप टूलबार के डिलीट या रोटेट विकल्पों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  7. अपनी नई PDF फ़ाइल को सेव करने के लिए सेव करें पर क्लिक करें। आप नए डॉक्युमेंट को शेयर करने के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं या उसका लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

PDF पेजेज़ को जोड़ने के लिए हमारा मुफ़्त टूल आज़माएँ

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/insert-pdf-page.svg | सफ़ेद रंग के प्लस साइन वाले एक पेज के ज़रिए यह दिखाया गया है कि आप Acrobat की मदद से PDF पेजेज़ कैसे इन्सर्ट कर सकते हैं

PDF में पेजेज़ इन्सर्ट करें

जब आपको किसी PDF फ़ाइल में एक या अधिक पेजेज़ जोड़ने हों, तो इसे Adobe Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ की मदद से यह काम तेज़ी से करें। आप जहाँ चाहें एक या कई PDF फ़ाइलें जोड़ सकते हैं।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/insert-pdf.svg | कई Adobe Acrobat PDF फ़ाइलों का एक समूह, जिसमें दिखाया गया है कि PDF फ़ाइलों में पेज कैसे इन्सर्ट करें

अधिकतम 1500 PDF पेजेज़ जोड़ें

आप जितने चाहें उतने पेजेज़ अपने PDF में जोड़ सकते हैं, बशर्ते फ़ाइनल फ़ाइल में 1500 पेजेज़ या इससे कम हों और फ़ाइल का साइज़ 100MB से ज़्यादा न हो। जोड़ी गई हर फ़ाइल में अधिकतम 500 पेजेज़ हो सकते हैं।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/delete-add-rotate.svg | एक ट्रैश कैन, प्लस साइन और तीर के ज़रिए यह दिखाया गया है कि आप न सिर्फ़ PDF पेजेज़ जोड़ सकते हैं, बल्कि उन्हें डिलीट और रोटेट भी कर सकते हैं

पेजों का क्रम बदलें, उन्हें डिलीट या रोटेट करें

नए पेजेज़ जोड़ लेने के बाद, आप अन्य Acrobat ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके बिल्कुल अपने मनचाहे तरीके से अपने PDF डॉक्युमेंट को सेट अप कर सकते हैं। पेजेज़ को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएँ या उन्हें डिलीट और रोटेट करें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/private-pdf.svg | लॉक के चिह्न के ज़रिए यह दिखाया गया है कि यूज़र्स PDFs में पेजेज़ जोड़ने के लिए Adobe Acrobat ऑनलाइन टूल्स पर भरोसा कर सकते हैं

फ़ाइल सिक्योरिटी, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं

Adobe के लिए निजता और सुरक्षा सर्वोपरि है। Acrobat हर PDF डॉक्युमेंट को सुरक्षित रखने के उपाय करता है। हम अपने सर्वर्स से भी सभी फ़ाइलें डिलीट कर देते हैं, बशर्ते आपने उन्हें सेव करने के लिए साइन इन न किया हो।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/nothing-to-install.svg | Acrobat लोगो वाले एक क्लाउड के ज़रिए यह दिखाया गया है कि आप अपनी सेव की गई PDF फ़ाइलों को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं

अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन स्टोर और शेयर करें

अपने Acrobat अकाउंट में फ़ाइलें सेव करने पर, आप उन्हें कहीं से भी और किसी भी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। आप उनके लिंक्स भी शेयर कर सकते हैं और एक ही PDF पर सभी के फ़ीडबैक ऑनलाइन कलेक्ट कर सकते हैं।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/best-pdf.svg | बेहतरीन तरीके से ऑर्गनाइज़्ड PDF फ़ाइल

बेजोड़ ऑनलाइन PDF टूल्स

PDF फ़ाइल फ़ॉर्मेट को Adobe ने ही बनाया था। PDF में पेजेज़ को इन्सर्ट करने और कहीं से भी अपने काम को जारी रखने के लिए, बेहतरीन क्वॉलिटी वाले Acrobat ऑनलाइन टूल को आज़माएँ।

क्या आपको कोई सवाल पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

क्या किसी PDF में कई पेजेज़ जोड़े सकते हैं?

हाँ, आप PDF फ़ाइल में एक या अधिक पेजेज़ जोड़ सकते हैं। पेजेज़ इन्सर्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके PDF को अपलोड करें और Acrobat ऑनलाइन में साइन इन करें। अपने कर्सर की मदद से मनचाहा इन्सर्शन पॉइंट चुनें और फिर दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में जोड़ी जाने वाली फ़ाइल या फ़ाइलें चुनें। फ़ाइलें जुड़ जाने के बाद, आप PDF पेजेज़ को ड्रैग और ड्रॉप करके उन्हें नए सिरे से अरेंज कर सकते हैं। आप घड़ी की दिशा में या उसके उलट घुमाने के लिए दिए गए आइकन का इस्तेमाल करके चुने गए पेज को रोटेट भी कर सकते हैं। किसी एक पेज या कई पेजेज़ की रेंज को डिलीट करने के लिए, उन पेजेज़ को चुनें और ट्रैश कैन आइकन को क्लिक करें। फ़ाइल को सेव करने पर, नए डॉक्युमेंट में आपके द्वारा किए गए सभी बदलाव शामिल होंगे।

ज़्यादा PDF टूल्स एक्सेस करने के लिए, आप Adobe Acrobat Pro को सात दिनों तक मुफ़्त में Windows या Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पर आज़मा सकते हैं या सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए कीमतें देख सकते हैं। मुफ़्त Acrobat Pro ट्रायल से आप पेजेज़ एक्स्ट्रैक्ट कर सकते हैं, रिक्त पेजेज़ जोड़ सकते हैं और अन्य प्रकार की फ़ाइलें इन्सर्ट कर सकते हैं, जिनमें Microsoft Word डॉक्युमेंट्स, PowerPoint प्रेज़ेंटेशन्स और Excel स्प्रेडशीट्स शामिल हैं। PDF एडिटर टूल्स का इस्तेमाल करके आप PDF टेक्स्ट और इमेजेज़ को एडिट कर सकते हैं, डॉक्युमेंट्स को एनोटेट कर सकते हैं, कई PDF फ़ाइलों को कम्बाइन कर सकते हैं, बुकमार्क्स या वॉटरमार्क्स जोड़ सकते हैं, पेज नंबर्स इन्सर्ट कर सकते हैं, फ़ाइलों से कॉन्टेंट कॉपी कर सकते हैं और ऐसे ही कई दूसरे काम कर सकते हैं। आप PDF फ़ाइलों का साइज़ भी बदल सकते हैं, फ़ाइलों को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं और PDFs को Microsoft फ़ाइलों या PNGs जैसे इमेज फ़ॉर्मैट्स में कन्वर्ट कर सकते हैं। आसान ट्यूटोरियल आपको तेज़ी से आगे बढ़ाते हैं।

क्या अपनी मौजूदा PDF फ़ाइल में कहीं भी पेजेज़ को इन्सर्ट किया जा सकता है?
हाँ, आप अपने PDF डॉक्युमेंट में किसी भी मौजूदा पेज के पहले या बाद में एक या ज़्यादा फ़ाइलें इन्सर्ट कर सकते हैं।
एक PDF में कितने पेजेज़ जोड़े जा सकते हैं?
किसी PDF में पेज जोड़ते समय, आप जितने चाहें उतने पेजेज़ जोड़ सकते हैं, लेकिन फ़ाइनल PDF में पेजेज़ की कुल संख्या 1500 या इससे कम होनी चाहिए और फ़ाइल का साइज़ ज़्यादा से ज़्यादा 100MB होना चाहिए। इन्सर्ट किए गए हर PDF के लिए भी 500 पेजेज़ की अधिकतम सीमा निर्धारित है।
https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/create-an-account-image/create-an-account.svg | एक टेक्स्ट बबल, पेंसिल आइकन और एक स्टैक्ड PDF आइकन जो मुफ़्त ऑनलाइन Acrobat टूल का प्रतिनिधित्व करता है

Acrobat टूल्स का मुफ़्त में इस्तेमाल करें

  • 25+ टूल, जैसे convert या compress, आज़माने के लिए साइन इन करें
  • टिप्पणियाँ जोड़ें, फ़ॉर्म भरें और PDF पर मुफ़्त में साइन करें
  • किसी भी डिवाइस से एक्सेस करने के लिए अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन स्टोर करें

मुफ़्त अकाउंट बनाएँ साइन इन करें

Verb
add-pages-to-pdf

इन Acrobat ऑनलाइन टूल्स को आज़माएँ

PDF से कन्वर्ट करें

PDF में कन्वर्ट करें

फ़ाइल का साइज़ कम करें

एडिट करें

साइन और प्रोटेक्ट करें

PDF से कन्वर्ट करें
PDF में कन्वर्ट करें
फ़ाइल का साइज़ कम करें
एडिट करें
हस्ताक्षर करें और सुरक्षित करें