https://main--dc--adobecom.aem.page/dc-shared/fragments/acrobat/mobile/app-icons-desktop

पेपर्स को PDFs में बदलें।

अब अपने फ़ोन का इस्तेमाल पोर्टेबल स्कैनर के रूप में करें। Adobe Scan का इस्तेमाल करके रसीदें और फ़ॉर्म जैसे पेपर डॉक्युमेंट्स को हाई क्वालिटी वाले और शेयर करने लायक PDFs में बदलें और आसानी से टेक्स्ट सर्च और एडिट करें।

अब मिलजुलकर काम करना हुआ आसान।

Acrobat Reader के ज़रिए PDFs शेयर करें और बेफ़िक्र रहें वे बिल्कुल वैसी ही दिखेंगे जैसा आपने चाहा था। प्राप्तकर्ता रीयल टाइम में देखे जा सकने वाले कमेंट डाल सकते हैं, जिससे मिलजुलकर काम करना बेहद आसान हो जाता है।

बिना किसी परेशानी के डॉक्युमेंट्स पर साइन करें।

तेज़ी से फ़ॉर्म भरने के लिए उन्हें Acrobat Reader में खोलें। बस अपनी उंगली स्वाइप करें और साइन ऐड करें।

PDF टूल्स जो रहें हर जगह आपके साथ।

Adobe Scan ऐप से पेपर्स को स्कैन करके PDFs बनाएँ, फिर Acrobat Reader में उन्हें देखें, एडिट करें, साइन करें और शेयर करें और यह सब कुछ अपने फ़ोन से, बेहद आसान तरीके से करें।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

Adobe Scan की मदद से क्या किया जा सकता है?
Adobe Scan एक मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से पेपर डॉक्युमेंट्स, फ़ॉर्म्स और इमेजेज़ को स्कैन किया जा सकता है और उन्हें हाई-क्वालिटी वाली PDFs में बदला जा सकता है। साथ ही, इन्हें शेयर, सर्च, एडिट व और भी बहुत किया जा सकता है।
किस तरह के डॉक्युमेंट्स स्कैन किए जा सकते हैं?
Adobe Scan की मदद से डॉक्युमेंट्स, रसीदें, हाथ से लिखे नोट्स, ड्रॉइंग्स और इमेजेज़ को स्कैन किया जा सकता है और उन्हें तुरंत PDF में बदला जा सकता है।
किसी इमेज को PDF में बदलने का क्या तरीका है?
Adobe Scan खोलें और अपने कैमरे को उस डॉक्युमेंट पर पॉइंट करें जिसे आप PDF में बदलना चाहते हैं। Adobe Scan इमेज को कैप्चर करेगा और उसे अपने आप हाई-क्वालिटी वाले PDF के रूप में सेव करेगा।
फ़िज़िकल डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके PDFs में कैसे बदला जा सकता है?
Adobe Scan मोबाइल ऐप की मदद से अपने फ़ोन का इस्तेमाल स्कैनर के रूप में करें। बस ऐप खोलें और कैमरे को पेपर डॉक्युमेंट की ओर पॉइंट करें। Adobe Scan आपके फ़िज़िकल डॉक्युमेंट की इमेज को कैप्चर करेगा और उसे हाई-क्वालिटी वाले PDF में बदल देगा जिसे Acrobat Reader में खोला, देखा और शेयर किया जा सकता है।
क्या कई पेज को स्कैन करके एक PDF में बदला जा सकता है?
हाँ, एक साथ कई पेजेज़ को स्कैन करके उन्हें एक PDF में बदला जा सकता है। Adobe Scan में एक हाई-स्पीड स्कैन मोड फ़ीचर भी है जो कुछ ही सेकंड में बहुर सारे पेज को स्कैन करना आसान बनाता है।
क्या Adobe Scan टेक्स्ट को पहचान करता है?
हाँ। Adobe Scan में ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) फ़ीचर है जो स्कैन किए गए टेक्स्ट को सर्च और एडिट करने लायक बनाती है।
क्या Adobe Scan और Acrobat Reader ऐप्स मोबाइल डिवाइसेस के लिए मुफ़्त में उपलब्ध हैं?
जी हाँ। Adobe Scan और Acrobat Reader को मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इन्हें खास तौर पर मोबाइल डिवाइसेस के लिए बनाया गया है। यह आपको चलते-फिरते PDF देखने, भरने, साइन करने और शेयर करने की सुविधा भी देते हैं।
क्या डॉक्यूमेंट्स पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से साइन किया जा सकता है?
जी हाँ। Acrobat Reader में अपनी उंगली या स्टाइलस का इस्तेमाल करके PDF फ़ॉर्म्स भरे जा सकते हैं और उन पर साइन किया जा सकता है।
Acrobat Reader ऐप किसके लिए डिज़ाइन किया गया है?
Acrobat Reader किसी के भी लिए PDF को आसानी से देखने और शेयर करने का भरोसेमंद तरीका है। यह उन सभी लोगों, छोटे बिज़नेसेज़, बड़े एंटरप्राइजेज़ और ऑर्गेनाइज़ेशन के लिए बहुत उपयोगी है, जो डिजिटल फ़ॉर्म्स और डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, देखते हैं या उन्हें शेयर करते हैं।