https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/sticky-banner/default

एडजस्टमेंट प्रीसेट की मदद से कुछ ही स्टेप में पता लगाएँ कि आपको कौन सा लुक सबसे ज़्यादा पसंद है।

{{photoshop}} में नए एडजस्टमेंट प्रीसेट्स की मदद से, अपनी इमेजेज़ में बेहद आसानी से फ़िल्टर्स अप्लाई करें। Photoshop प्रीसेट्स एक खास किस्म के टूल्स और एडिटिंग सीक्वेंसेज़ होते हैं। इन्हें नए सिरे से बनाया जा सकता है या इंपोर्ट किया जा सकता है। इनकी मदद से बदलावों और इफ़ेक्ट्स को सिर्फ़ कुछ ही क्लिक्स में अप्लाई करके काम की रफ़्तार बढ़ाई जा सकती है। एडजस्टमेंट प्रीसेट्स में शामिल किए गए फ़िल्टर्स से इमेजेज़ को एडिट करना और भी ज़्यादा आसान हो जाता है।

बेहद कम समय में शानदार एडिट्स।

सिलसिलेवार ढंग से कई एडजस्टमेंट स्लाइडर्स का इस्तेमाल करके बिलकुल शुरुआत से एडिट करने के बजाय, एडजस्टमेंट प्रीसेट पैनल का इस्तेमाल करें और बिना कोई समय गँवाए शानदार फ़िल्टर्स अप्लाई करें।

पहले देखें कैसा लगता है, उसके बाद अप्लाई करें।

अप्लाई करने से पहले देखें कि इमेज में कौन सा प्रीसेट लगाने से क्या बदलाव आएँगे। पोर्ट्रेट्स, लैंडस्केप्स, व दूसरे विकल्प के लिए एडजस्टमेंट पैनल में मौजूद अलग-अलग प्रीसेट के ऊपर कर्सर ले जाएँ और उन सभी की झलक पाएँ।

अलग-अलग मूड्स के हिसाब से अलग-अलग प्रीसेट लागू करें।

आपके पास लागू करने के लिए 30 से ज़्यादा एडजस्टमेंट प्रीसेट उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए, दिखने में बेहद क्रिएटिव लगने वाला कलर पॉप, सिनेमाई जादू को इमेज में लेकर आने वाला स्प्लिट टोन, फ़ोटो रिपेयर वाले विकल्प (जैसे कि वॉर्म कॉन्ट्रास्ट) और ब्लैक एंड वाइट प्रभाव डालने वाले विकल्प। सिर्फ़ एक क्लिक में कोई भी प्रीसेट अप्लाई करें।

एडिट्स को एक नए मुकाम पर ले जाएँ।

किसी भी एडजस्टमेंट प्रीसेट को अपने मनमुताबिक बनाएँ। लेयर्स पैनल में जाकर प्रीसेट के अलग-अलग एडजस्टमेंट्स को एडिट करें और उसे पूरी तरह अपने अंदाज़ में ढालें।

Camera Raw फ़िल्टर इस्तेमाल करें और अपनी इमेजेज़ में स्टाइल जोड़ने का काम कुछ ही स्टेप्स में पूरा करें।

Photoshop में मौजूद Camera Raw फ़िल्टर इस्तेमाल करके फ़िल्टर्स की तरह काम करने वाले और भी प्रीसेट्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

  • अपने प्रीसेट्स की झलक पाएँ।
    इमेजेज़ पर और भी मुफ़्त प्रीसेट्स अप्लाई करके देखें। उन सभी को देखने के लिए Camera Raw फ़िल्टर पर जाएँ और प्रीसेट्स आइकॉन सिलेक्ट करें। हरेक प्रीसेट के ऊपर अपना कर्सर ले जाकर देखें कि उसको अप्लाई करने से आपकी इमेज में क्या-क्या बदलाव नज़र आएँगे।
  • और ज़्यादा प्रीसेट ऑप्शन्स जोड़ें।
    दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद क्रिएटिव्स के बनाए हुए प्रीसेट्स लाए जा सकते हैं। प्रीसेट फ़ाइल लाने के बाद, बस प्रीसेट्स में मौजूद इलिप्सिस मेन्यू को सिलेक्ट करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए 'प्रोफ़ाइल्स और प्रीसेट्स इंपोर्ट करें' पर जाएँ।
  • अपने खुद के प्रीसेट्स बनाएँ।
    अपने पसंदीदा एडिट सीक्वेंसेज़ को प्रीसेट्स में बदलें और उन्हें किसी भी समय, कहीं पर भी इस्तेमाल करें। Camera Raw फ़िल्टर में अपने एडिट्स अप्लाई करें, प्रीसेट्स आइकॉन चुनें, और 'प्रीसेट बनाएँ' आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अपने प्रीसेट्स को एक्सपोर्ट और शेयर करें।
    किसी मौजूदा प्रीसेट में बदलाव करके या नए सिरे से शुरुआत करके, सिलसिलेवार एडिट्स को सेव किया जा सकता है और उन्हें अपनी खुद की क्रिएशन के रूप में शेयर किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। पसंदीदा लुक मिल जाने के बाद, Camera Raw फ़िल्टर में मौजूद इलिप्सिस मेन्यू पर जाएँ और 'सेटिंग्स सेव करें' को सिलेक्ट करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/photoshop/do-more-with-adobe-photoshop

{{photoshop}} और प्रीसेट के बारे में और जानें।

इन ट्यूटोरियल के ज़रिए अपनी इमेज को एडजस्ट करने के और भी तरीके आज़माएँ।

{{frequently-asked-questions}}

Photoshop में प्रीसेट क्या हैं?

प्रीसेट पूर्व-निर्धारित सेटिंग हैं जिन्हें आप तुरंत एक निश्चित प्रभाव या शैली पाने के लिए इमेजेज़ पर लागू कर सकते हैं। वे फ़िल्टर, स्टाइल, ब्रश, पैटर्न वगैरह जैसी चीज़ों के लिए कस्टम सेटिंग सेव करते हैं।

मुझे Photoshop प्रीसेट कहाँ मिल सकते हैं?

आप Photoshop में कई जगहों पर प्रीसेट ब्राउज़ करके ऐक्सेस कर सकते हैं। ग्रेडियेंट, कॉन्टूर, पैटर्न, वगैरह के लिए प्रीसेट मेन्यू में कुछ सामान्य प्रीसेट उपलब्ध हैं। आप मुफ़्त और पेड प्रीसेट ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं Photoshop में प्रीसेट कैसे इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल करूँ?

प्रीसेट फ़ाइलें या लाइब्रेरी डाउनलोड करें और उन्हें तय प्रीसेट फ़ोल्डर में रखें। Photoshop में, उस प्रीसेट के प्रकार को चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर उन्हें ऐक्सेस करने के लिए 'प्रीसेट लोड करें' चुनें। इसे लागू करने के लिए प्रीसेट थंबनेल पर क्लिक करें।

क्या मैं अपना खुद का कस्टम प्रीसेट बना सकता/सकती हूँ?

हाँ! जब आपको अपनी पसंद की प्रभाव सेटिंग मिल जाए, तब विकल्प बार में मेन्यू आइकन पर क्लिक करें और 'प्रीसेट सेव करें' चुनें। इसे एक नाम दें और यह आपके उपयोगकर्ता की प्रीसेट लाइब्रेरी में उपलब्ध होगा।

प्रीसेट लागू करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

इमेज के लेयर पर सीधे लागू करने के बजाय एडजस्टमेंट लेयर पर प्रीसेट का इस्तेमाल करें। इससे आप प्रीसेट प्रभावों को बाद में गैर-विनाशकारी रूप से संशोधित कर सकते हैं या हटा सकते हैं।

क्या मैं Photoshop प्रीसेट डाउनलोड कर सकता/सकती हूँ?

हाँ, आप Photoshop प्रीसेट मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रीमियम प्रीसेट पैक ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

क्या Photoshop में मुफ़्त प्रीसेट होते हैं?

हाँ, Photoshop ग्रेडिएंट, पैटर्न, शेप, वगैरह के लिए कुछ मुफ़्त प्रीसेट पैक देता है।

क्या Photoshop प्रीसेट Lightroom के साथ काम करते हैं?

कुछ प्रीसेट खास प्रोग्राम के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। Photoshop प्रीसेट Lightroom में काम नहीं करेंगे और इसके विपरीत। प्रोग्राम से जुड़े खास प्रीसेट का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/merch-card/segment-blade