Substance 3D की मदद से बिलकुल असली सी लगने वाली कार डिज़ाइन

ऑटोमोटिव और ट्रांसपोर्टेशन

ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइनर अपने क्रिएटिव वर्कफ़्लो के लिए इस्तेमाल में आसान और स्थिति के हिसाब से काम करने वाले टूल की तलाश करने के साथ ही वे ऐसे समाधान भी खोज रहे हैं जिससे डिजिटल डिज़ाइन रिव्यू के साथ कोलैबरेशन आसान हो। इसका मतलब मटीरियल की सैंपलिंग और एक्सप्लोरेशन करके कलर और ट्रिम डिज़ाइन प्रोसेस को डिजिटल फ़ॉर्म देना है।  

 

Adobe Substance 3D टूलसेट CATIA और Rhino 3D जैसे लोकप्रिय कार डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर के साथ आसानी से इंटिग्रेट करता है। VRED और 3DExcite Deltagen जैसे लोकप्रिय कार रेंडरिंग प्रोग्राम के साथ इंटिग्रेशन और Corona और V-Ray रेंडरर के साथ काम कर पाने की वजह से आप अपनी गाड़ी के डिज़ाइन को और बेहतर बना सकते हैं। 

 

पिछले कुछ सालों में, ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन इंडस्ट्री ने रीयल टाइम विज़ुअलाइज़ेशन और इमर्सिव प्रोजेक्ट, जैसे कि ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी, की काफ़ी माँग देखी है। यही ट्रेंड गेम डेवलपमेंट टूल के लिए भी काम करता है क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन प्रोफ़ेशनल द्वारा इनका ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Substance 3D ऐप रीयल-टाइम गेम इंजन, जैसे कि अनरीयल इंजन 4 और यूनिटी के साथ आसानी से इंटिग्रेट करते हैं और AR और VR वर्कफ़्लो के लिए अच्छी तरह काम करते हैं। 

3D में गाड़ियों की रेंडरिंग के लिए असली से लगने वाले हज़ारों मटीरियल्स

गाड़ी की रेंडरिंग के लिए मटीरियल

“Substance की वजह से मुझे काफ़ी वक्त मिल जाता है। मैं रेडीमेड मटीरियल लाइब्रेरी से सीधे ही बढ़िया रिसोर्स डाउनलोड कर सकता हूँ और किसी भी खास मटीरियल का लुक अनरीयल इंजन में सीधे चेक कर सकता हूँ। साथ ही, .sbsar फ़ाइल के प्रीसेट के ज़रिये अलग-अलग वेरिएशन आज़मा सकता हूँ।”

— फ़िशर दाई, ऑटोमोटिव विज़ुअलाइज़र

ऑटोमोटिव टेक्स्चरिंग के लिए Substance 3D Assets लाइब्रेरी में 3D मटीरियल की बहुत बड़ी क्यूरेटेड लाइब्रेरी देखें जिसमें कार पेंट, लेदर, प्लास्टिक, टेक्सटाइल और कंपोज़िट शामिल हैं। बेहतरीन मटीरियल की हमारी बड़ी रेंज पूरी तरह कस्टमाइज़ की जा सकती है और इनमें .sbs सोर्स फ़ाइल के साथ तेज़ी से लागू करने के लिए प्रीसेट भी शामिल हैं। 

 

हर मटीरियल में एडिट किए जा सकने वाले पैरामीटर की एक बड़ी रेंज शामिल होती है:

  •  फ़िनिश इफ़ेक्ट और प्रोसेस संचालित सर्फ़ेस आसपेक्ट। इससे डिज़ाइनर और विज़ुअलाइज़ेशन एक्सपर्ट को वास्तविक दुनिया के निर्माण की विशेषताओं जैसा ही काम करने में मदद मिलती है, जैसे कि कार पेंट पर ऑरेंज पील।
  • डिज़ाइन और पैटर्न जेनरेशन। ये Substance मटीरियल जेनरेटर की तरह व्यवहार करते हैं: साथ ही, वे कार डिज़ाइनर को फ़ॉर्म और डिज़ाइन पर काम करने की सुविधा देते हैं। यहाँ तक कि आप अपने 2D पैटर्न को इनपुट के तौर पर जोड़ सकते हैं।

फ़ोटो या स्कैन से अपने खुद के 3D ऑटोमोटिव मटीरियल बनाएँ।

स्कैन या फ़ोटो से ऑटोमोटिव मटीरियल

किसी कार सीट को फ़ोटोरियलिस्टिक तरीके से विज़ुअलाइज़ करने के लिए इसके मटीरियल के सही क्रिएशन की ज़रूरत होती है। फ़िज़िकल मटीरियल सैंपल और कलर स्वॉच के साथ रोज़ काम करने के लिए कलर और ट्रिम डिज़ाइनर का इस्तेमाल किया जाता है। 

 

Substance 3D ऐप फ़िज़िकल सैंपल को डिजिटल मटीरियल में बदलने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाते हैं, जो कि VRED, 3DExcite Deltagen या अनरीयल इंजन में इस्तेमाल के लिए एकदम तैयार होती है। मटीरियल इनपुट किसी भी मटीरियल स्कैनर, जैसे कि X-Rite Tac7, Vizoo से या आपके अपने कस्टम डिवाइस से लिए जा सकते हैं। 

रंग समन्वय, मटीरियल और फ़िनिश पर 3D में आसान इस्तेमाल।

रंग समन्वय, मटीरियल और फ़िनिश पर 3D

“मैं Substance को एक रिसर्च टूल के साथ-साथ रेंडरिंग टूल के तौर पर भी देखता हूँ। मैं इसे अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करना चाहता हूँ।”

— मैरियन बुहानिक, FAURECIA में कलर और ट्रिम डिज़ाइनर

उद्यमों के लिए Substance इस्तेमाल करने वाले यूज़र CAD डेटा को IGES और STEP जैसे सपोर्ट किए जाने वाले फ़ॉर्मैट की मदद से आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं। टेसेलेशन या टाइलिंग के विकल्प अच्छी क्वालिटी की इमेज रेंडरिंग या वेब और मोबाइल वर्कफ़्लो में एक्सपोर्ट करने के लिए आपको अपने डेटा को अलग-अलग क्वालिटी के ज़्यामितीय आकारों में बदलने की सुविधा देते हैं। 

 

Substance 3D Assets लाइब्रेरी से आपने जो मटीरियल डाउनलोड किए हैं या बनाए हैं, उन्हें आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ड्रैग और ड्रॉप करें। सीधे Adobe Illustrator से वेक्टर डिज़ाइन इंपोर्ट करें और सीधे Adobe Photoshop में एक्सपोर्ट करें। 

 

Substance 3D Sampler में इस्तेमाल में आसान इमेज प्रोसेसिंग वर्कफ़्लो अपने स्मार्टफ़ोन से खींची गई फ़िज़िकल सैंपल की फ़ोटो इंपोर्ट करने की सुविधा देता है। 

 

Substance 3D Stager में आसानी से 3D सीन बनाने और अपना खुद का वर्चुअल फ़ोटो स्टूडियो सेट अप करने के लिए एक फ़िज़िकली बेस्ड स्टेज़िंग वर्कफ़्लो की सुविधा है। इसकी तेज़ी से काम करने वाली इंटरैक्टिव रेंडरिंग क्षमताएँ आपको अपने सीन में बदलाव करने और दमदार ऑफ़लाइन पाथ ट्रेसर के साथ फ़ाइनल रेंडर करने की सुविधा देती हैं। 

अपने ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन के साथ क्रिएटिव हों।

ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन

    क्रेडिट: पास्कल सीफ़र्ट 

“कॉन्सेप्ट के शुरुआती फ़ेज़ में हमारे डिज़ाइनर्स चाहते हैं कि उनके पास डिज़ाइन्स की बार-बार कॉपीज़ बनाने की सुविधा हो, और Substance में यह सुविधा मौजूद होती है।”

— डेविड निकेल, HYUNDAI में विज़ुअलाइज़ेशन मैनेजर

हमारे टूल आपकी कार के इंटीरियर डिज़ाइन पर इसके इस्तेमाल को पहले से ज़्यादा आसान बनाते हैं। Painter में हमारे मटीरियल पेंटिंग टूल्स की मदद से अपना हुनर दिखाएँ, खास तौर पर स्टिचेज़ के लिए उपलब्ध फ़ीचर की मदद से अपने खुद के स्टिचेज़ लगाएँ, और हाथ से ही कई तरह की बारीकियाँ आसानी से जोड़ें। जल्दी शुरुआत करने और परिणाम पाने के लिए आप भी हमारी मटीरियल लाइब्रेरी ब्राउज़ कर सकते हैं।

 

Substance 3D Modeler (बीटा) में VR स्कल्पटिंग से आपको मॉडलिंग और क्ले मॉडलिंग के लिए रफ़्तार बढ़ाने की सुविधा मिलती है और आकार, अनुपात और नज़रिये की बेहतर समझ के लिए यह आपको एक इमर्सिव एनवायरमेंट में रखता है। 

 

क्या आप अपनी कंपनी के लिए Substance 3D इस्तेमाल करना चाहते हैं? ज़्यादा जानें