Substance 3D की मदद से बिलकुल असली सी लगने वाली कार डिज़ाइन

ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइनर्स अपने क्रिएटिव कामों को आसान बनाने के लिए ज़्यादा आसान व अडैप्टिव टूल्स की तलाश में हैं, व डिजिटल डिज़ाइन रिव्यूज़ के साथ मिलजुलकर किए जाने वाले कामों को आसान बनाने के लिए सल्यूशन्स की तलाश में हैं। इसका मतलब मटीरियल की सैंपलिंग और एक्सप्लोरेशन करके कलर और ट्रिम डिज़ाइन प्रोसेस को डिजिटल फ़ॉर्म देना है।

Hyperrealistic 3D car model design

Adobe Substance 3D टूलसेट को CATIA और Rhino 3D जैसे जाने-माने कार डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर्स के साथ आसानी से इंटीग्रेट किया जा सकता है। VRED व 3DExcite Deltagen जैसे अन्य जाने-माने कार रेंडरिंग प्रोग्राम्स के साथ-साथ Corona व V-Ray रेंडरर्स के साथ काम कर पाने की काबिलियत की बदौलत यूज़र्स अपनी वीकल डिज़ाइन को नए मुकाम पर ले जा सकते हैं।

पिछले कुछ सालों में, ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन इंडस्ट्री ने रीयल टाइम विज़ुअलाइज़ेशन और इमर्सिव प्रोजेक्ट, जैसे कि ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी, की काफ़ी माँग देखी है। यही ट्रेंड गेम डेवलपमेंट टूल के लिए भी काम करता है क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन प्रोफ़ेशनल द्वारा इनका ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Substance 3D ऐप्स रियल-टाइम गेम इंजन्स, जैसे कि Unreal Engine 4 व Unity के साथ आसानी से इंटीग्रेट हो जाते हैं और इन्हें AR व VR वर्कफ़्लोज़ के साथ अच्छे से काम करने के हिसाब से बनाया गया है।

3D में गाड़ियों की रेंडरिंग के लिए असली से लगने वाले हज़ारों मटीरियल्स

photorealistic materials for 3D vehicle rendering

“Substance की वजह से मुझे काफ़ी वक्त मिल जाता है। मैं रेडीमेड मटीरियल लाइब्रेरी से सीधे ही बढ़िया रिसोर्स डाउनलोड कर सकता हूँ और किसी भी खास मटीरियल का लुक अनरीयल इंजन में सीधे चेक कर सकता हूँ। साथ ही, .sbsar फ़ाइल के प्रीसेट के ज़रिये अलग-अलग वेरिएशन आज़मा सकता हूँ।”

— फ़िशर दाई, ऑटोमोटिव विज़ुअलाइज़र

Substance 3D एसेट लाइब्रेरी में ऑटोमोटिव टेक्सचरिंग के लिए 3D, मटीरियल्स की बड़ी क्यूरेटेड लाइब्रेरी का जायज़ा लें। इस लाइब्रेरी में कार पेंट्स, लेदर्स, प्लास्टिक्स, टेक्सटाइल्स, और कंपोजिट्स भी शामिल हैं। हमारे ढेर सारे हाई-एंड मटीरियल्स में ज़रूरत के हिसाब सभी तरह के बदलाव किए जा सकते हैं और उनमें ज़्यादा तेज़ इटिरेशन के लिए प्रीसेट्स होते हैं और .sbs सोर्स फ़ाइल्स होती हैं।

हर मटीरियल में एडिट किए जा सकने वाले पैरामीटर की एक बड़ी रेंज शामिल होती है:

  • फ़िनिश इफ़ेक्ट्स और प्रॉसेस-आधारित सर्फ़ेस ऐस्पेक्ट्स। इससे डिज़ाइनर और विज़ुअलाइज़ेशन एक्सपर्ट को वास्तविक दुनिया के निर्माण की विशेषताओं जैसा ही काम करने में मदद मिलती है, जैसे कि कार पेंट पर ऑरेंज पील।
  • डिज़ाइन और पैटर्न जेनरेशन। ये Substance मटीरियल जेनरेटर की तरह व्यवहार करते हैं: साथ ही, वे कार डिज़ाइनर को फ़ॉर्म और डिज़ाइन पर काम करने की सुविधा देते हैं। यहाँ तक कि आप अपने 2D पैटर्न को इनपुट के तौर पर जोड़ सकते हैं।

फ़ोटो या स्कैन से अपने खुद के 3D ऑटोमोटिव मटीरियल बनाएँ।

Automotive Materials from Scans or Photos

किसी कार सीट को फ़ोटोरियलिस्टिक तरीके से विज़ुअलाइज़ करने के लिए इसके मटीरियल के सही क्रिएशन की ज़रूरत होती है। फ़िज़िकल मटीरियल सैंपल और कलर स्वॉच के साथ रोज़ काम करने के लिए कलर और ट्रिम डिज़ाइनर का इस्तेमाल किया जाता है।

Substance 3D ऐप फ़िज़िकल सैंपल को डिजिटल मटीरियल में बदलने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाते हैं, जो कि VRED, 3DExcite Deltagen या अनरीयल इंजन में इस्तेमाल के लिए एकदम तैयार होती है। मटीरियल इनपुट किसी भी मटीरियल स्कैनर, जैसे कि X-Rite Tac7, Vizoo से या आपके अपने कस्टम डिवाइस से लिए जा सकते हैं।

कलर हार्मोनीज़, मटीरियल, और फ़िनिश पर 3D में चटपट इटिरेशन।

3D on Color Harmonies, Material, & Finish

“मैं Substance को एक रिसर्च टूल के साथ-साथ रेंडरिंग टूल के तौर पर भी देखता हूँ। मैं इसे अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करना चाहता हूँ।”

— मैरियन बुहानिक, FAURECIA में कलर और ट्रिम डिज़ाइनर

उद्यमों के लिए Substance इस्तेमाल करने वाले यूज़र CAD डेटा को IGES और STEP जैसे सपोर्ट किए जाने वाले फ़ॉर्मैट की मदद से आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं। टेसेलेशन ऑपशन्स की मदद से अच्छी क्वालिटी वाली इमेज रेंडरिंग के लिए डेटा को अच्छी क्वालिटी वाली अलग-अलग जियॉमेट्रीज़ में कनवर्ट किया जा सकता है या वेब और मोबाइल वर्कफ़्लोज़ में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।

Substance 3D Assets लाइब्रेरी से आपने जो मटीरियल डाउनलोड किए हैं या बनाए हैं, उन्हें आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ड्रैग और ड्रॉप करें। सीधे Adobe Illustrator से वेक्टर डिज़ाइन इंपोर्ट करें और सीधे Adobe Photoshop में एक्सपोर्ट करें।

Substance 3D Sampler के आसान इमेज प्रॉसेसिंग वर्कफ़्लो की मदद से, स्मार्टफ़ोन से खींची गई असली सैम्पल्स की तस्वीरें इम्पोर्ट की जा सकती हैं।

Substance 3D Stager में आसानी से 3D सीन बनाने और अपना खुद का वर्चुअल फ़ोटो स्टूडियो सेट अप करने के लिए एक फ़िज़िकली बेस्ड स्टेज़िंग वर्कफ़्लो की सुविधा है। इसकी बेहद तेज़ रफ़्तार से काम करने वाली इंटरैक्टिव रेडरिंग की खूबियाँ इस्तेमाल करके सीन में बदलाव किए जा सकते हैं और फ़ाइनल रेंडर क्रिएट किया जा सकता है और इन कामों में इसके दमदार ऑफ़लाइन पाथ ट्रेसर की मदद ली जाती है।

अपनी ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन को और ज़्यादा क्रिएटिव तरीके से बनाएँ।

Transportation Design
क्रेडिट: पास्कल साइफ़र्ट

“हमारे डिज़ाइनर अवधारणा के शुरुआती चरण में ही इसका इस्तेमाल चाहते हैं और Substance हमें ऐसा करने की सुविधा देता है।”

— डेविड निकेल, HYUNDAI में विज़ुअलाइज़ेशन मैनेजर

हमारे टूल आपकी कार के इंटीरियर डिज़ाइन पर इसके इस्तेमाल को पहले से ज़्यादा आसान बनाते हैं। Painter में हमारे मटीरियल पेंटिंग टूल्स की मदद से अपना हुनर दिखाएँ, खास तौर पर स्टिचेज़ के लिए उपलब्ध फ़ीचर की मदद से अपने खुद के स्टिचेज़ लगाएँ, और हाथ से ही कई तरह की बारीकियाँ आसानी से जोड़ें। जल्दी शुरुआत करने और परिणाम पाने के लिए आप भी हमारी मटीरियल लाइब्रेरी ब्राउज़ कर सकते हैं।

Substance 3D Modeler में मौजूद VR स्कलप्टिंग वाले फ़ीचर की मदद से मॉडलिंग के साथ-साथ क्ले मॉडलिंग की रफ़्तार बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आपको एक इमर्सिव एनवायरमेंट में ले जाया जाता है, ताकि आपको शेप्स, प्रपोर्शन्स, व एट्टीट्यूड के बारे में बेहतर ढंग से जानकारी मिल सके।

क्या आप अपनी कंपनी के लिए Substance 3D इस्तेमाल करना चाहते हैं? और जानें