एंटरप्राइज़ के लिए जेनरेटिव AI 

Firefly जेनेरेटिव AI की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ। 

Firefly कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए सभी तरह की खूबियों से लैस एक AI प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती हैं, टीम्स ज़रूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करके कम या ज़्यादा कॉन्टेंट क्रिएट कर सकती हैं, और इसे आपके ब्रैंड की ज़रूरत के हिसाब से बनाया जा सकता है। 

जानें कि Firefly में क्या खास है। 

क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की दुनिया में Adobe पूरी दुनिया की सबसे अगली कतारों शामिल है। जेनरेटिव AI की मदद से, नए-नए आइडियाज़ आज़माने व एंटरप्राइज़ में कॉन्टेंट प्रॉडक्शन को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा करने के लिए Adobe एक भरोसेमंद पार्टनर है। कॉन्टेंट बनाने के काम में मुख्य रूप से Firefly इस्तेमाल करने के फ़ायदे देखें। 

स्टार के शेप वाले सिंबल को दर्शाने वाला एक ब्लैक एंड वाइट आइकॉन। इसका इस्तेमाल करके Adobe, AI की खूबियाँ दर्शाता है।

अच्छी क्वालिटी वाले AI मॉडल्स की खूबियाँ 

एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट तक जाने वाले ऐरो को दर्शाने वाला एक ब्लैक एंड वाइट आइकॉन।

आपके वर्कफ़्लोज़ में इंटीग्रेट किया गया

एक घेरे के अंदर मौजूद सही के निशान को दर्शाने वाला एक ब्लैक एंड वाइट आइकॉन।

ज़िम्मेदारी के साथ डेवलप किया गया और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़।

प्रॉडक्ट टूलटिप को दर्शाने वाला एक ब्लैक एंड वाइट आइकॉन।

आपने ब्रैंड की ज़रूरतों के हिसाब से ढाला जा सकने वाला 

 प्लांट्स, फ़्लावर्स, और पिंक स्मोक के बीच में रखे एक यलो हैंडबैग का प्रॉडक्ट शॉट। इसके बगल में अलग-अलग कलर स्कीम्स में तीन इमेज वैरिएशन्स दर्शाई गई हैं और फ़ाइनल शॉट को एक कर्सर से सिलेक्ट करते हुए दर्शाया गया है।

सबसे ज़रूरी टूल्स और वर्कफ़्लोज़ में एम्बेड किया गया जेनरेटिव AI. 

जेनरेटिव AI से जुड़ी कई तरह की खूबियों को क्रिएटिव्स और मार्केटर्स के लिए हर रोज़ काम आने वाले टूल्स में शामिल किया गया है, ताकि वे इमेजेज़, वेक्टर्स, व अन्य चीज़ें क्रिएट करते समय वे अपने आइडियाज़ और तेज़ी से आज़माकर देख सकें।

प्रॉडक्शन को ज़रूरत के हिसाब से घटाने-बढ़ाने या ऑटोमेट करने के कामों को आसान बनाने वाली APIs. 

बार-बार किए जाने वाले मैन्युअल कामों को ऑटोमेट करें और बेहद तेज़ रफ़्तार से हज़ारों एसेट्स बनाएँ। Firefly और Creative Cloud के लिए APIs सहित Firefly सर्विसेज़ की मदद लेकर ज़रूरत के हिसाब से छोटी या बड़ी तादाद में वैरिएशन्स ऑटोमेट, पर्सनलाइज़, व लोकलाइज़ करें। 

 पौधों, फूलों और गुलाबी धुएं के बैकड्रॉप पर पीले रंग के हैंडबैग का एक प्रोडक्ट शॉट। इसके अलावा अलग-अलग रंग स्कीम वाले तीन इमेज वेरिएशन्स, जिसमें फ़ाइनल शॉट को चुनता एक कर्सर दिखाया गया है।

कस्टम मॉडल्स और स्टाइल किट्स की मदद से, सभी चीज़ें ब्रैंड की इमेज के मुताबिक रखी जा सकती हैं। 

अपने खुद के स्टाइल्स व सब्जेक्ट्स का इस्तेमाल करके कस्टम Firefly मॉडल ट्रेन करें और ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाली इमेजेज़ तैयार करें। स्टाइल किट्स (जल्द आ रही हैं) की मदद से, स्टाइल्स, कैंपेन्स, और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स वगैरह बिल्ड करके, सेव करके, और शेयर करके सभी क्रिएशन्स के बीच कन्सिसटेंसी बनाए रखें और ज़रूरत के हिसाब से कॉन्टेंट क्रिएशन को बढ़ाएँ या घटाएँ। 

स्वेटर पहने हुए कुत्ते की इमेज, जंगल में खड़े हुए यूनिकॉर्न के सीन, और बाहर की ओर निकली हुई घुमावदार छत वाली फ़्यूचरिस्टिक सफ़ेद बिल्डिंग सहित Firefly से जेनरेट की गई इमेजेज़ की रंग-बिरंगी ग्रिड।

ज़िम्मेदारी से डिज़ाइन किया गया और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़। 

पूरे भरोसे के साथ के क्रिएट करें, क्योंकि Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है। हम अपने बुनियादी Firefly मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए आपके कस्टम मॉडल ट्रेनिंग डेटा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। शर्तें पूरी करने वाले प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स, जेनरेट की जाने वाली इमेजेज़ के लिए IP से जुड़े मुआवज़े के हकदार होंगे (शर्तें लागू)। 

देखें कि यह कैसे काम करता है।

Firefly सर्विसेज़

कस्टम मॉडल्स

कॉन्टेंट सप्लाई चेन

देखें कि Firefly सर्विसेज़ आपके कॉन्टेंट सप्लाई चेन की रफ़्तार बढ़ाने में मदद कैसे कर सकती हैं। 

देखें कि Firefly की मदद से, IBM कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग के कामों को नए अंदाज़ में कैसे पूरा कर रहा है। 

IBM ने AI से जेनरेट होने सोशल एसेट्स का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट में 26 गुना की बढ़ोतरी की है और क्रिएटिव्स व मार्केटर्स ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकें, इसके लिए अपने कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार भी बनाया है। 

वाइट हॉरिज़ॉन्टल पट्टियों में I, B, व M लेटर्स से बना हुआ IBM का लोगो।

एनालिस्ट्स का क्या कहना है। 

काले व सफ़ेद पट्टियों वाले एक घेरेदार आइकॉन के बगल में I, D, व C लेटर्स से बना हुआ IDC का लोगो।

“टेक्नोलॉजी सप्लायर, Adobe को उन कंपनियों में गिना जाता है जिन्होंने आने वाली दुनिया को ध्यान में रखकर तैयार किए GenAI सल्यूशन्स (यानी, इमेजेज़, वीडियोज़, और 3D) को शुरुआत में ही अपना लिया था और जो उन सल्यूशन्स का फ़ायदा उठाने में कामयाब रही हैं। नई और नायाब चीज़ें बनाते समय Adobe सभी मुमकिन नज़रियों से उनके होने वाले असर का अंदाज़ा लगाता है। इस ज़िम्मेदार रवैये के तहत Adobe पता लगाता है कि AI-आधारित जोखिमों का कंपनी, क्रिएटर, और यूज़र/कस्टमर लेवल्स पर क्या-क्या असर होगा और कामकाज के सभी पड़ावों में उन जोखिमों की पहचान कैसे की जाए, उन्हें मापा कैसे जाए, और कम कैसे किया जाए।”

Adobe MAX 2023: GenAI और Adobe Firefly बने सबसे अहम — मैट आर्केरो, IDC (नवंबर, 2023)

एक ब्लैक एंड वाइट पंखुड़ी की ग्राफ़िक के बगल में मौजूद कंपनी के नाम के साथ Futurum Group का लोगो।

“मार्च 21 को Adobe के Firefly प्रॉडक्ट का एक साल पूरा होने जा रहा है और गलत मानी जाने वाली, दूसरे लोगों या चीज़ों को लेकर कोई नेगेटिव चीज़ दर्शाने वाली, या गुमराह करने वाली इमेजेज़ से जुड़ी कोई बड़ी समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पता चलता है कि इमेजेज़ की जाँच करने में कितनी मेहनत की जाती है। साथ ही, यह भी पता चलता है कि प्रॉडक्ट को ट्रेन करके इसे मार्केटिंग और ई-कॉमर्स सहित कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए भरोसेमंद बनाया जा सकता है। इसके अलावा, Adobe ने Firefly टेक्नोलॉजी को अपने सभी प्रॉडक्ट्स में शामिल कर लिया है और एक भरोसेमंद व एंटरप्राइज़-ग्रेड की सर्विस उपलब्ध करा रहा है।”

पक्का करना कि AI से जेनरेट होने वाली इमेजेज़ एंटरप्राइज़-ग्रेड की हों  — कीथ कर्कपैट्रिक, Futurum (फ़रवरी 2024)

काले लेटर्स में लिखे गए नाम “Forrester” के साथ Forrester का लोगो।

“इमेज जेनरेशन की सुविधा देने वालों में सिर्फ़ Adobe ही है जो भरोसे के साथ यह दावा कर सकती है कि इसके मॉडल को ट्रेन करने में इस्तेमाल किया गया सारा डेटा या तो खुद Adobe का है या इसके पास उसे इस्तेमाल करने का पूरा लाइसेंस है। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकने वाले लोगों के लिए कॉन्टेंट बनाने की इटिरेशन स्पीड बढ़ जाती है।”

आइए देखें कि Adobe की मदद से कॉन्टेंट क्रिएशन का तौर-तरीका कैसे बदला जा सकता है। 

क्या प्रश्न हैं? हमारे पास उत्तर हैं।

Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स की एक नई फ़ैमिली है जिसकी मदद से Adobe के प्रॉडक्टस काम करते हैं। Firefly की मदद से आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, क्रिएट करने, व बातचीत करने के काम बिलकुल नए अंदाज़ में करें। यह क्रिएटिव कामकाज के तौर-तरीके और ज़्यादा कारगर व असरदार बना देता है। Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, इसमें उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।

 

यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें।

Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।

Adobe ने हाल ही में कस्टम मॉडल्स जारी करने की भी बात की है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपने मॉडल्स को अपने खुद के एसेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन कर सकेंगे, ताकि वे ऐसा कॉन्टेंट तैयार कर सकें जो उनके जुदा अंदाज़ से, उनके ब्रैंड से, और उनकी डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खा सके और जिसपर दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का असर न हो। 

 

आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्यूनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।

नहीं। अपने Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud या Adobe Experience Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते।

हम Firefly को Creative Cloud, Experience Cloud, और Adobe Document Cloud में लाने पर लगातार काम कर रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Adobe Express, Photoshop, Illustrator, Adobe Stock, और firefly.adobe.com में पाए जा सकते हैं।

इस्तेमाल के लिए उपलब्ध खूबियों को आज़माकर देखने के लिए Adobe ID या फ़ेडरेटेड ID का इस्तेमाल करके Firefly के वेब ऐप को ऐक्सेस किया जा सकता है।

बिना बीटा लेबल वाले फ़ीचर्स के लिए, कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly से जेनरेट किए गए आउटपुट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर प्रॉडक्ट में साफ़-साफ़ मना नहीं किया गया हो, तो अभी भी बीटा फ़ेज़ में चल रहे Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके जेनरेट की गई इमेजेज़ भी कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
 

Creative Cloud के सभी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ की तरह ही, Firefly आउटपुट्स गैर-कानूनी तरीके से (जिसमें दूसरों के अधिकारों का अतिक्रमण या उल्लंघन करना भी शामिल है) या AI/ML मॉडल्स को क्रिएट करने, ट्रेन करने, या उन्हें किसी और तरीके से बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। और जानें

हाँ, अगर ऑर्गनाइज़ेशन ने लागू होने वाले नियमों, शर्तों, और एक्सक्लूज़न्स के तहत उपयुक्त वैधानिक अधिकार (जिसके लिए एक नए कॉन्ट्रैक्टिंग इवेंट की ज़रूरत होगी) खरीदा हुआ है। और जानें

एंटरप्राइज़ कस्टमर्स Adobe Express और Firefly की साइट के लाइसेंस के ज़रिए, या कुछ खास 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' प्लान्स के ज़रिए एक वैधानिक अधिकार खरीद सकते हैं जिसमें कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होता है। और जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें

यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के कानूनों के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की इस कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट को देखें।

Firefly का वेब पेज देखें।