एक स्वेटर में कुत्ते की Adobe Firefly इमेज, प्राथमिक रंग, बड़ी मुस्कान
Adobe Firefly का लोगो

Adobe Firefly

आपके मन की उड़ान का नया साथी।

नए Adobe Firefly वेब ऐप की मदद से आसानी से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स व जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके मनचाही चीज़ें क्रिएट करें। सचमुच के लगने वाले पोर्ट्रेट्स और अजीबोगरीब जानवरों से लेकर टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स औ नए-नए कलर पैलेट्स तक - जो चाहें, बनाएँ। अब कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं।

पहले आज़माकर देखें, फिर भरोसा करें।

सुंदर इमेजेज़ बनाने, टेक्स्ट को ट्रांसफ़ॉर्म करने, कलर में फेरबदल करने, और ऐसे ही कई दूसरे काम करने के लिए 100 से ज़्यादा भाषाओं में आसान प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करें।

टेक्स्ट टू इमेज

टेक्स्ट में डिटेल में बताएँ कि आपको क्या चाहिए और उसी के हिसाब से इमेजेज़ जेनरेट करें।

जेनरेटिव फ़िल

ऑब्जेक्ट्स को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें या नए ऑब्जेक्ट्स पेंट करें।

टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स

वर्ड्स और फ़्रेज़ेज़ में स्टाइल्स या टेक्स्चर्स अप्लाई करें।

जेनरेटिव रीकलर

अपने वेक्टर आर्टवर्क को अलग-अलग कलर्स में जेनरेट करें।

3D से इमेज

3D एलिमेंट्स की इंटरैक्टिव पोज़ीशनिंग से इमेजेज़ जनरेट करें।

इमेज बड़ी करें

एक ही क्लिक में अपनी इमेज का आस्पेक्ट रेश्यो बदलें।

देखें कि जेनरेटिव AI आपके बिज़नेस के लिए क्या-क्या कर सकता है। 'Firefly उद्यम' एक्स्प्लोर करें

अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही Firefly प्लान ढूँढें।

Firefly, Adobe Photoshop, Illustrator आदि में Adobe जेनरेटिव क्रेडिट्स के साथ क्रिएटिव मैजिक अनलॉक करें, जो आपको AI-संचारित फ़ीचरों का एक्सेस देता है। मुफ़्त प्लान के साथ इस्तेमाल करने की शुरुआत करें। या प्रीमियम प्लान के साथ सभी तरह की खूबियों का फ़ायदा उठाएँ। जेनरेटिव क्रेडिट्स कई अन्य Adobe Creative Cloud प्लान्स में भी शामिल हैं।

मुफ़्त

25 मासिक जेनेरेटिव क्रेडिट्स के साथ इस्तेमाल करना शुरू करें।

₹0.00/माह

क्रेडिट कार्ड नहीं चाहिए.

प्रीमियम

100 मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स, Adobe Fonts और Firefly से जेनरेट की गई बिना वॉटरमार्क वाली इमेजेज़ पाएँ।

  

मासिक बिलिंग। किसी भी समय कैंसल करें.

फ़ोन के ज़रिए खरीदें: 1800 102 5567

जेनरेटिव AI के बारे में हमारा नज़रिया

क्रिएटर्स हमारे लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं।

Adobe, क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए, जेनरेटिव AI को ज़िम्मेदारी से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मिशन क्रिएटर्स को हर सुविधा देना है — न केवल रचनात्मक रूप से, बल्कि व्यावहारिक रूप से भी। जैसे-जैसे Firefly विकसित होता रहेगा, हम क्रिएटिव कम्यूनिटी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि क्रिएटिव प्रॉसेस में सहायता और सुधार करने वाली तकनीक को विकसित किया जा सके।

क्रिएटिव प्रॉसेस को बेहतर बनाएँ।

Firefly का विज़न लोगों का उनकी नैचुरल क्रिएटिविटी को बढ़ाने में मदद करना है। Firefly एक प्रॉडक्ट है और Adobe ऐप्स के अंदर मौजूद एक एम्बेडेड मॉडल भी। यह खास तौर पर क्रिएटिव कामों, यूज़ केसेज़, व वर्कफ़्लोज़ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए जेनरेटिव AI टूल्स उपलब्ध कराता है।

क्रिएटर्स के काम में मदद करें।

Firefly ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया है। कमर्शियल कामों के लिए इस मॉडल का इस्तेमाल करके सेफ़ कॉन्टेंट जेनरेट किया जा सकता है। क्रिएटर्स को भी जेनरेटिव AI का फ़ायदा मिल सके, इसके लिए हमने एक कॉम्पन्सेशन मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल Adobe Stock के उन कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए है जिनका कॉन्टेंट Firefly मॉडल्स को फिर से ट्रेन करने के लिए डेटासेट में इस्तेमाल किया जाता है।

ज़िम्मेदारी के लिए स्टैंडर्ड सेट करें।

कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव और कोएलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रोवेनेंस एंड ऑथेंटिसिटी जैसे प्रयासों के माध्यम से, हम जनरेटिव AI में जवाबदेही, ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता देने के लिए मौजूद हैं। हम एक यूनिवर्सल "ट्रेन न करें" कॉन्टेंट क्रेडेंशियल टैग पर काम कर रहे हैं, जो कहीं भी इस्तेमाल, पब्लिश या स्टोर किए जाने पर कॉन्टेंट के साथ जुड़ा रहेगा।

आगे चलकर और भी बहुत से फ़ीचर्स जुड़ने वाले हैं।

हमने Firefly के लिए बहुत कुछ सोच रखा है। टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से मनचाहे वेक्टर्स, ब्रशेज़, व टेक्सचर्स तैयार करने हों, सिर्फ़ कुछ ही वर्ड्स में वीडियो में दिखाए गए मौसम को बदलना हो, या आसान 3D डिज़ाइन्स को फ़ोटोरियलिस्टिक इमेजेज़ में बदलना हो और चुटकियों में नए-नए स्टाइल्स और वैरिएशन्स बनाने हों - हम ये सारी खूबियाँ व और भी बहुत कुछ तैयार करने में लगे हुए हैं।

Firefly को Adobe ऐप्स के अंदर पाएँ।

Firefly जेनरेटिव AI की मदद से काम करने वाले टूल्स के ज़रिए सेकंडों में शानदार ट्रांसफ़ॉर्मेशन्स करें। केवल कुछ ही वर्ड्स से इमेजेज़ बनाएँ, अनलिमिटेड कलर कॉम्बिनेशन्स अनलॉक करें, और खूबसूरत टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स बनाएँ।

Photoshop में जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड

किसी भी इमेज में कॉन्टेंट जोड़ने या उसे हटाने के लिए एक आसान सा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करें। इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक भी क्लिक करके ड्रैग करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवस को मिलते-जुलते कॉन्टेंट से भरें। Adobe Firefly से चलने वाले।

Illustrator में जेनरेटिव रीकलर

सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और जेनरेटिव रिकलर के साथ एक झटके में असीमित रंग संयोजनों को अनलॉक करें। Adobe Firefly से चलने वाले।

Adobe Express में टेक्स्ट-टू-इमेज और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स

नए, ऑल-इन-वन Adobe Express के साथ आसानी से सोशल पोस्ट, वीडियो, फ़्लायर्स, बैनर और कार्ड बनाएँ। अब जेनरेटिव AI टेक्स्ट टू इमेज और टेक्स्ट इफेक्ट्स फीचर्स के साथ। Adobe Firefly से चलने वाले।

क्या आपको कुछ पूछना है? हम आपके सवालों के जवाब देंगे।

Adobe Firefly किसी और हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर की मदद के बिना ही काम करने वाला एक वेब ऐप्लिकेशन है। इसे firefly.adobe.com पर जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है। इसकी मदद से आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, क्रिएट करने, व बातचीत करने के काम बिलकुल नए अंदाज़ में करें। यह जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके क्रिएटिव कामकाज के तौर-तरीके और ज़्यादा कारगर व असरदार बना देता है। Adobe ने Firefly के वेब ऐप के अलावा और भी कई क्रिएटिव जेनरेटिव AI मॉडल्स उपलब्ध कराए हैं। साथ ही, Adobe के सबसे जाने-माने ऐप्स व Adobe Stock में भी Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, Firefly में उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।

जेनरेटिव AI एक किस्म का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो टेक्स्ट व अन्य किस्म के इनपुट्स को तब्दील करके चौंकाने वाले नतीजे दे सकता है। हालांकि, इस टेक्नोलॉजी का कन्वर्सेशन AI इमेज और आर्ट जनरेशन पर केंद्रित है, लेकिन जनरेटिव AI टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से स्टैटिक इमेज जनरेट करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है। कुछ आसान से शब्दों और सही AI जनरेटर की मदद से, कोई भी व्यक्ति वीडियो, डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के साथ-साथ शानदार इमेजेज़ और आर्ट बना सकता है। AI आर्ट जनरेटर्स ब्रश, वैक्टर और टेक्स्चर जैसे "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" को बनाने के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं, जिनसे कॉन्टेंट को शुरुआत से बनाया जा सकता है।

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।

यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें

Firefly जैसे AI जनरेटर्स लोगों को कल्पना करने, नए-नए एक्स्पेरिमेन्ट करने और अपने आइडियाज़ को जीवंत करने के नए तरीके देकर क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं। Firefly युनीक है, क्योंकि Adobe का इरादा AI टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर से अधिक पेश करना है। Creative Cloud के भाग के रूप में, हम Firefly को टूल का पूरक बना रहे हैं, जिन्हें Adobe क्रिएटर्स टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग और स्टिल इमेजेज़ से वीडियो से 3D और साथ ही साथ "क्रिएटिव बिल्डिंग ब्लॉक्स" जैसे ब्रश, वैक्टर, टेक्स्चर व और भी बहुत कुछ करने के लिए जानते और पसंद करते हैं।

Firefly का क्रिएटर्स के लिए फ़्यूचर विज़न है कि वे तुरंत डिज़ाइन वेरिएशन को जाँचने, फ़ोटोज़ से कमियाँ हटाने, इलस्ट्रेशन में एलिमेंट जोड़ने, वीडियो का मूड बदलने, 3D ऑब्जेक्ट्स में टेक्स्चर जोड़ने, डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ बनाने वे ऐसे ही और काम करने के लिए रोज़मर्रा की भाषा और अन्य इनपुट का इस्तेमाल कर सकें — और उसके बाद Firefly और अन्य Creative Cloud टूल्स की मदद से अपने कॉन्टेंट को बिना किसी बाधा के कस्टमाइज़ और एडिट कर सकें।

एक प्रकार की जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी के रूप में, AI आर्ट जनरेटर्स अन्य प्रकार के आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की तरह ही काम करते हैं, जो एक खास प्रकार के परिणाम देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल और बड़े डेटासेट का इस्तेमाल करते हैं। जनरेटिव AI की मदद से, कोई भी रोज़मर्रा की भाषा और अन्य इनपुट का इस्तेमाल इमेजेज़, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, डिजिटल एक्सपीरियंसेज़, आदि को बनाने के लिए कर सकता है। Adobe Firefly को Creative Cloud में बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को ऐसे टूल्स मिल सकें, जिनसे वे तुरंत नतीजे पा सकें और उन्हें अपने युनीक विज़न के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकें।

हम Adobe Firefly को Creative Cloud ऐप्स में ला रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Photoshop, Illustrator, Adobe Express और Adobe Stock में पाए जा सकते हैं।

Firefly firefly.adobe.com पर एक स्टैंडअलोन वेब एप्लिकेशन है, जिसका एक मुफ़्त व एक प्रीमियम प्लान उपलब्ध है — इसके ज़रिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके हर कोई आम बोलचाल वाले वर्ड्स से ही शानदार नतीजे पा सकता है, चाहे उस व्यक्ति ने अभी-अभी डिज़ाइन करने की शुरुआत की हो या वो उस काम में माहिर हो। अधिक जानकारी पाएँ या Adobe Firefly Premium प्लान के लिए साइन अप करें

आपके Creative Cloud, Adobe Express, Adobe Firefly, या Adobe Stock सब्सक्रिप्शन में अब मासिक जेनरेटिव क्रेडिट्स शामिल हैं जो आपको Firefly की मदद से काम करने वाले कॉन्टेंट क्रिएशन फ़ीचर्स का ऐक्सेस देते हैं। Adobe Firefly की मदद से काम करने वाले जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का ऐक्सेस कैसे पाया जा सकता है, इसके लिए जेनरेटिव क्रेडिट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें

पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद यूज़र्स Firefly की मदद से जेनरेटिव AI की ताकत आज़माकर देखने के लिए 100 से ज़्यादा भाषाओं में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स डाल सकते हैं। इतना ही नहीं, Firefly की वेबसाइट को भी जापानीज़, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, और ब्राज़ीलियन पॉचगीज़ से शुरुआत करते हुए 20 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है।

फ़िलहाल हम अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करने के लिए Microsoft Translator के मशीन ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करके 100 से ज़्यादा भाषाओं के प्रॉम्प्ट्स को सपोर्ट करते हैं। हर भाषा की बारीकियों के चलते मुमकिन है कि ट्रांसलेट किए गए प्रॉम्प्ट्स के आधार पर कुछ जेनरेशन्स गलत हों या आपकी उम्मीदों पर खरी न उतरें। हम समस्याओं की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। गलत ट्रांसलेशन रिज़ल्ट्स के बारे में बताने के लिए, कर्सर को जेनरेट की गई इमेज के ऊपर ले जाएँ और 'रिपोर्ट करें' टूल पर क्लिक करें।

जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड फ़ीचर्स Photoshop के डेस्कटॉप ऐप में व वेब पर पहले से मौजूद होते हैं। इन फ़ीचर्स को Photoshop में आज ही आज़माने के लिए या और जानने के लिए इस पेज पर जाएँ।

मौजूदा Firefly जनरेटिव AI मॉडल को Adobe Stock के डेटासेट पर खुले तौर पर लाइसेंस प्राप्त कार्य और पब्लिक डोमेन कॉन्टेंट के साथ ट्रेन किया जाता है, जहाँ कॉपीराइट का समय समाप्त हो चुका हो।

Firefly के विकसित होने के साथ-साथ, Adobe क्रिएटर्स के लिए ऐसे तरीके खोज रहा है, जिससे कि वे अपने एसेट्स के साथ मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन कर सकें, ताकि वे दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट से प्रभावित हुए बिना अपने युनीक स्टाइल, ब्रांडिंग और डिज़ाइन लैंग्वेज से मैच करने वाला कॉन्टेंट बना सकें। Adobe, Firefly ट्रेनिंग मॉडल के फ़्यूचर डेवलपमेंट्स को पूरा करने के लिए क्रिएटिव कम्यूनिटी को सुनना और उसके साथ काम करना जारी रखेगा।

नहीं, Firefly के मॉडल्स में कस्टमर्स के कॉन्टेंट की कॉपीज़ शामिल नहीं हैं।

नहीं। हम किसी भी Creative Cloud सब्सक्राइबर के निजी कॉन्टेंट पर ट्रेनिंग नहीं देते हैं। Adobe Stock के कॉन्ट्रिब्यूटर्स की बात की जाए, तो स्टॉक कॉन्ट्रिब्यूटर लाइसेंस अग्रीमेंट्स के मुताबिक Stock में मौजूद कॉन्टेंट को Firefly की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले डेटासेट में शामिल किया गया है।

Adobe में हमने }जेनरेटिव AI को डेवलप और डिप्लॉय करने के लिए जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपरेंसी से जुड़े अपने AI एथिक्स के उसूलों को आधार बनाया है। जनरेटिव AI को उस तरीके से डेवलप करने के हमारे दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के बारे में और जानने के लिए हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें, जो हमारे ग्राहकों का सम्मान करता है और हमारी कंपनी के मूल्यों के साथ अलाइन होता है।

हमारे पास Adobe Stock के कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए एक कॉम्पन्सेशन मॉडल मौजूद है। ज़्यादा जानकारी के लिए, Adobe Stock का FAQ देखें।

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है।

Sensei Gen AI, Adobe की नई जेनरेटिव AI सर्विस है, जो उद्यम प्रॉडक्टिविटी और इफ़िशिएन्सी में नाटकीय रूप से सुधार करते हुए एंड-टू-एंड मार्केटिंग वर्कफ़्लोज़ को मज़बूत बनाने के लिए Adobe Experience Cloud में मूल रूप से इंटीग्रेट हो रहे हैं। Firefly क्रिएटिव जनरेटिव AI मॉडल्स की एक अलग फ़ैमिली है, जिसे Adobe प्रोडक्ट्स में पेश किया जा रहा है, जिसका शुरुआती काम इमेज और टेक्स्ट पर इफ़ेक्ट जनरेट करना है। हमारे जेनरेटिव AI प्रयासों के बारे में और जानें

क्या आपको कुछ पूछना है जिसका जवाब यहाँ पर नहीं दिया गया है?

Generative-AI@adobe.comपर संपर्क करें

आपको ये भी पसंद आ सकता है

जेनरेटिव AI क्रिएटिव काम को बदल रहा है।

Adobe Firefly बनाम Midjourney: कैसे Firefly क्रिएटिव वर्कफ़्लो को गति देने में मदद कर सकता है।

Adobe Firefly बनाम DALL-E: Firefly में अपनी कल्पना को उड़ान देकर और अधिक क्रिएट करें।

Adobe Firefly बनाम Stable Diffusion: Firefly की मदद से अपने आइडियाज़ को और तेज़ी से अपने वर्कफ़्लोज़ में शामिल करें।