ऑन-डिमांड वेबिनार | मुफ़्त
हम सभी को अपने रोज़-रोज़ के कामकाज में बदलाव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इन बदलते हुए हालात में बिज़नेस चलता रहे और लगातार तरक्की होती रहे, इसके लिए ज़रूरी है कि लोगों के बीच होने वाले इंटरैक्शन्स के साथ-साथ ज़्यादा से ज़्यादा कामकाज में टेक्नोलॉजी की मदद ली जाए। बिज़नेस हो या पर्सनल लाइफ़, कामकाज पूरे करने के लिए नए-नए तौर-तरीके अपनाना आज की ज़रूरत बन चुकी है। ऐसे में काम वाले फ़ीचर्स की मदद से, एम्प्लॉईज़ की ज़रूरतों का ख्याल रखते हुए बिज़नेस में आने वाली रुकावटें कम की जा सकती हैं।
इन फ़ीचर्स को सभी इंडस्ट्रीज़ में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये मुश्किल वक्त में भी बिज़नेसेज़ के सबसे अहम कामकाज को जारी रखने में मदद करते हैं, ताकि वे किसी भी तरह की मुसीबतों से निपट कर उनसे उबर सकें व इन चार चीज़ों में कामकाज की रफ़्तार को कम होने से रोक सकें:
पैनल में शामिल मेंबर्स
ऐश्ली स्टिल
SVP एंड GM, डिजिटल मीडिया, Adobe
राजन कोहली
Wipro