जनरेटिव AI के दौर में ज़िम्मेदारी भरा इनोवेशन।

Adobe Sensei को डेवलप करने में हमने दस साल लगाए और जनरेटिव AI इसी दिशा में अगला कदम है। अपनी सभी क्लाउड टेक्नोलॉजी में इसकी ताकत को पिरोते समय, हम समझदारी भरे और ज़िम्मेदाराना डेवलपमेंट के नज़रिए से पहले से ज़्यादा समर्पित हैं।

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लिए नैतिक सिद्धांत अपनाना।

“AI हमारी क्रिएटिविटी, काम करने और एक-दूसरे से संपर्क करने के तरीके को बदल रहा है। AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों के लिहाज़ से समझदारी भरा और व्यापक दृष्टिकोण अपनाकर, Adobe यह पक्का करने के लिए समर्पित है कि यह टेक्नोलॉजी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ और हमारे सभी कस्टमर व कम्युनिटी के सम्मान का ध्यान रखते हुए डेवलप की जाए।”

— डाना राव, एग्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जनरल काउंसिल और चीफ़ ट्रस्ट ऑफ़िसर

AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों पर अमल।

जवाबदेही, ज़िम्मेदारी और स्पष्टता के लिहाज़ से अपने AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों पर अमल करके, हमने डिज़ाइन से लेकर डेवपलमेंट और फिर उन्हें लागू करने के लिए कई स्टैंडर्ड प्रोसेस बनाई हैं। जिनमें ट्रेनिंग और टेस्टिंग के साथ ही अलग-अलग काबिलियत रखने वाले लोगों से सुसज्जित 'AI एथिक्स रिव्यू बोर्ड' की निगरानी में रिव्यू प्रोसेस भी शामिल है।

ट्रेनिंग

AI सिर्फ़ उस डेटा जितना ही बढ़िया होता है, जिस पर उसे ट्रेनिंग मिलती है। साथ ही, हर यूज़ केस से ही तय होता है कि कौन-से नतीजे उचित माने जाते हैं। इसी वजह से, हम खासतौर से ऐसे डेटासेट बनाते हैं जिनसे हमारे हर व्यवसाय की ज़रूरतें पूरी हों। साथ ही, हमें अलग-अलग और नैतिक सिद्धांतों के नज़रिए से ऐसे नतीजे ही मिलें जो AI के इस्तेमाल के तरीके के लिहाज़ से सही हों।

टेस्टिंग

एक-तरफ़ा सोच और पुराने रिवाज नुकसानदेह होते हैं, इसलिए इन्हें कम करने के लिए हम AI से लैस फ़ीचर्स और प्रोडक्ट्स को लगातार और सख्ती से टेस्ट करते हैं। इसमें ऑटोमेटेड टेस्टिंग और इंसानों द्वारा की जाने वाली जाँच-परख शामिल है।

असर के आकलन

AI वाले किसी फ़ीचर को डेवलप करने वाले इंजीनियर 'AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों के असर का आकलन' सबमिट करते हैं। असर का यह आकलन कई हिस्सों में किया जाता है। इसके ज़रिए नुकसानदेह एक-तरफ़ा सोच और पुरानी शैली के फ़ीचर्स और प्रोडक्ट्स की पहचान की जाती है। इससे हमारी 'AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों' की टीम सबसे ज़्यादा संभावित नैतिक असर डालने वाले फ़ीचर्स और प्रोडक्ट्स पर पूरे फ़ोकस से काम कर पाती है। साथ ही, इससे इनोवेशन की रफ़्तार भी कम नहीं पड़ती।

अलग-अलग काबिलियत रखने वाले इंसानों द्वारा निगरानी

सबसे ज़्यादा संभावित नैतिक असर वाली AI से लैस फ़ीचर्स को अलग-अलग काबिलियत रखने वाला क्रॉस-फ़ंक्शनल 'AI एथिक्स रिव्यू बोर्ड' रिव्यू करता है। अलग-अलग नज़रिए, अनुभव और प्रोफ़ेशनल बैकग्राउंड वाले लोग बेहद अहम होते हैं क्योंकि वे अपनी अलग-अलग काबिलियत से आने वाली ऐसी समस्याएं पहचान लेते हैं, जिन्हें पहचानना कम विविधता वाली टीम के वश में नहीं होता। हमारे बोर्ड के सदस्यों से सुनें। वीडियो देखें

फ़ीडबैक

हमने फ़ीडबैक प्रोसेस भी मुहैया की है, ताकि यूज़र आने वाले एक-तरफ़ा सोच से भरे नतीजों की रिपोर्ट कर सकें और हम उनकी समस्याएं हल कर सकें। AI का सफ़र चल रहा है और हम अपनी कम्युनिटी के साथ काम करके अपने टूल्स और प्रोडक्ट्स को सभी के लिए बेहतर बनाना चाहते हैं। अगर आपको AI से जुड़े नैतिक सिद्धांतों के बारे में कोई सवाल पूछना है या इससे जुड़ी किसी होने वाली समस्या की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें

आज हम AI का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं।

Adobe Creative Cloud

AI हमारे कस्टमर्स की क्रिएटिविटी को नए तरीकों से ज़ाहिर करता है। यह उनके रोज़मर्रा के कामों से बोझिल और समय खपाने वाले कामों को हटाता है। साथ ही, वे अपनी प्रेरणा और डिज़ाइन पर ज़्यादा वक्त देकर अपनी कहानियों को आसानी से पेश कर पाते हैं।

Adobe Document Cloud

AI से लैस हमारे फ़ीचर्स की मदद से फ़ॉर्म-आधारित प्रोसेस अपने-आप मैनेज हो जाती हैं — इनमें संगठनों द्वारा डिजिटल डॉक्युमेंट्स के इस्तेमाल करने से लेकर एक-दूसरे से व्यावसायिक बढ़त हासिल करने के मकसद से डॉक्युमेंट्स से ज्ञान बढ़ाने वाली जानकारी निकालना शामिल है — नतीजन, साफ़-सुथरे और ज़्यादा कारगर PDF एक्सपीरियंस मिलते हैं।

Adobe Experience Cloud

एंटरप्राइज़ हमारे AI के ज़रिए कस्टमर के खरीदारी सफ़र से जुड़े डेटा को परखते हैं और फिर उस जानकारी के आधार पर फ़ैसले लेकर अपनी खास ऑडियंस को बड़े पैमाने पर वह दे पाते हैं जो वह चाहते हैं। साथ ही, डेटा के आधार पर मार्केटिंग कॉन्टेंट को मैनेज करने के साथ ही और भी बहुत कुछ कर पाते हैं।

Adobe Firefly

Firefly, दरअसल Adobe प्रोडक्ट्स के साथ आने वाला क्रिएटिव जनरेटिव AI मॉडल का एक नया परिवार है। इसका शुरुआती काम इमेज और टेक्स्ट पर इफ़ेक्ट जनरेट करना है। Firefly में आपको क्रिएटिव वर्कफ़्लो में काफ़ी सुधारों के साथ नए आइडिया पाने, क्रिएट और कम्युनिकेट करने के नए तरीके मिलेंगे।